आज हम आपको Mobile Calculator Se Percentage Kaise Nikale इसके बारे में बता रहे है, अगर आप एक एंड्राइड यूजर है और आप अपने मोबाइल फोन का उपयोग करके किसी भी प्रकार का परसेंटेज निकालना चाहते  है तो ऐसे में यह जानकरी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाली है.

Mobile Calculator Se Percentage Kaise Nikale

अक्सर कई लोगो को इसके बारे में पता नहीं होता की हम अपने मोबाइल से परसेंटेज किस प्रकार से निकाल सकते है, हालांकि मोबाइल में परसेंटेज निकालने की प्रक्रिया बहुत ही आसान होती है, इसके लिए आपको सही फार्मूला इस्तमाल करना होगा तभी आप अपने मोबाइल के कैलकुलेटर से परसेंटेज निकाल पाएंगे.

यह भी पढ़े – Phone Me Ringtone Kaise Lagaye? मात्र 2 मिनट में

Mobile Calculator Se Percentage Kaise Nikale

किसी भी अंक का परसेंटेज निकालने के लिए आपको एक फोर्मुले का उपयोग करना होता है, क्युकी बिना फोर्मुले के परसेंटेज निकालना काफी ज्यादा मुश्किल है, अगर आपको मोबाइल के कैलकुलेटर से परसेंटेज निकालना चाहते है तो आपको निम्न तरीका फॉलो करना होगा.

चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन में कैलकुलेटर का एप्लीकेशन सर्च करना है एवं इसे अपने फोन में ओपन कर लेना है.

mobile calculator khole

चरण 2. अब आपको अंक डालने के लिए कहा जायेगा, इसमें आप वो अंक डाले जिसका आप परसेंटेज निकालना चाहते है इसके बाद आपको Multiply (×) का बटन दबाना है एवं Multiply के बाद आपको जितने प्रतिशत निकालने है वो प्रतिशत दर्ज करके = पर क्लिक करना है. (अगर आपको 100 का 25% निकालना है तो 100×25 टाइप करें)

number ko Percentage se Multiply kare

चरण 3. अब आपको जो भी अंक प्राप्त होगा उसे 100 के साथ डिवाइड (÷) करें, इसके बाद आपको जो भी अंक प्राप्त होगा वो आपका शुद्ध प्रतिशत होगा.

jo number prapt hoge unhe 100 se divide kare

यह फार्मूला अपनाकर आप बहुत ही आसानी से किसी भी अंक का प्रतिशत निकाल सकते है, यह तरीका प्रतिशत निकालने का बहुत ही आसान और बेहतरीन तरीका है.

ग्रेड का प्रतिशत निकालना

अगर आप किसी भी कक्षा के ग्रेड का प्रतिशत निकलना चाहते है तो ऐसे में हम आपको कैलकुलेटर से ग्रेड का प्रतिशत निकालने का फार्मूला बता रहे है जिसे अपनाकर आप बहुत ही आसानी से किसी भी ग्रेड का प्रतिशत निकाल पाएंगे, इसके लिए आपको यह तरीका फॉलो करना होगा.

चरण 1. सबसे पहले आपको मोबाइल का कैलकुलेटर खोलना है, इसके बाद आपको प्राप्त अंको को कुल अंको के साथ डिवाइड (÷) करने है.

prapt number ko total number ke sath divide kare

चरण 2. अब आपको जो भी अंक प्राप्त होगें उन्हें आपको 100 के साथ Multiply (×) करना है एवं इसके बाद आपको = दबाना है.

jo number prapt hoge unhe 100 ke sath Multiply kare

जैसे ही आप इतनी प्रक्रिया पूरी कर लेंगे तो इसके बाद आपके सामने ग्रेड का जो भी प्रतिशत होगा वो निकलकर आ जायेगा, इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी से किसी भी ग्रेड के प्रतिशत निकाल सकते है.

छुट प्रतिशत की गणना करना

अक्सर कई बार हम कोई सामान खरीदते है तो उसमे हमे कुछ प्रतिशत की छुट प्रदान की जाती है, ऐसे में अगर आप यह पता करना चाहते है की आपको जो छुट मिली है उसमे आपको कितने रूपए का फायदा हुआ है तो इसके लिए आपको यह तरीका फॉलो करना होगा.

चरण 1. सबसे पहले आपको कैलकुलेटर खोलना है एवं इसके बाद आपको इसमें कुल मूल्य दर्ज करके उसे छुट के प्रतिशत के साथ Multiply (×) करना है.

jo number prapt hoge unhe 100 ke sath Multiply kare

चरण 2. अब आपको जो भी अंक प्राप्त होगा उसे आपको 100 के साथ डिवाइड (÷) कर लेना है एवं इसके बाद आपको = पर क्लिक करना है.

ab jo number prapt hoge unhe 100 ke sath divide kare

अब आपको जो भी अंक प्राप्त होगे वो आपको मिलने वाली छुट प्रतिशत का कुल लाभ होगा, इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी से छुट प्रतिशत की गणना कर सकते है.

मोबाइल कैलकुलेटर से प्रतिशत कैसे निकालें?

किसी भी अंक का प्रतिशत निकालने के लिए सबसे पहले आपको उस अंक का प्रतिशत के साथ गुणा करना होगा एवं इसके बाद आपको जो भी अंक प्राप्त होगा उसका 100 के साथ भाग देना होगा.

क्या मैं किसी ग्रेड का प्रतिशत अपने मोबाइल से निकाल सकता हूँ?

हां. इसके लिए आपको प्राप्त अंको का कुल अंको के साथ भाग देना होगा एवं इसके बाद आपको जो भी अंक प्राप्त होंगे इसका 100 के साथ गुना करना होगा.

छूट प्रतिशत की गणना कैसे करें?

छुट का प्रतिशत निकालने के लिए कुल मूल्य को छूट के प्रतिशत से गुणा करें, इसके बाद आपको जो भी अंक प्राप्त होता है उसका 100 के साथ भाग दे.

क्या प्रतिशत निकालने के लोए मुझे विशेष ऐप की जरूरत है?

नही, प्रतिशत निकालने के लिए आपको किसी भी विशेष एप्लीकेशन की जरुरत नहीं है, इसके लिए आप मोबाइल कैलकुलेटर का उपयोग कर सकते है.

क्या यह तरीका सभी मोबाइल में काम करेगा?

हां, हमने आपको जो तरीका बताया है वो तरीका सभी मोबाइल में सही प्रकार से काम करता है.

क्या प्रतिशत निकालने के लिए कोई विशेष फॉर्मूला है?

हां, प्रतिशत निकालने के लिए आप हाँ, (अंक × प्रतिशत) ÷ 100 फार्मूला अपना सकते है.

क्या मैं बिना कैलकुलेटर के भी प्रतिशत निकाल सकता हूँ?

हां, हमारे बताये गये फोर्मुले को अपनाकर आप मानसिक रूप से गणना कर सकते है एवं इसका प्रतिशत निकाल सकते है.

क्या मैं मोबाइल कैलकुलेटर में अन्य गणनाएँ भी कर सकता हूँ?

हां, आप मोबाइल कैलकुलेटर का उपयोग करके अन्य कई प्रकार की गणनाएँ भी कर सकते है.

यह भी पढ़े – Mobile Se Paise Kaise Kamaye? जानिए सबसे आसान तरीके

इस लेख में हमने आपको Mobile Calculator Se Percentage Kaise Nikale इसके बारे में जानकारी प्रदान की है, अगर आपको प्रतिशत निकालने में किसी भी प्रकार की परेशानी हो रही है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.

पिछला लेखPhone Me Ringtone Kaise Lagaye? मात्र 2 मिनट में
अगला लेखMobile Se Print Kaise Nikale? जानिए सबसे आसान तरीका
Admin
में एस. सिंह टेक्नोलॉजी एवं सोशल मीडिया विशेषज्ञ हूँ एवं मुझे इस क्षेत्र में 5 वर्षो से ज्यादा समय का अनुभव है, में आपको प्रत्येक जानकारी पुरे विश्लेषण और सटीकता के साथ प्रदान करता हूँ ताकि आपको बेहतर अनुभव प्राप्त हो सके.

अपना सवाल यहाँ पूछे

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें