WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Mobile Me Add Band Kaise Kare? मात्र 2 मिनट में

By Admin

Published On:

Follow Us

आज हम आपको Mobile Me Add Band Kaise Kare इसके बारे में बता रहे है, अगर आपके फोन में बार बार अलग अलग प्रकार ऐड दिखाई देते है तो ऐसे में यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाली है, इसमें हम आपको मोबाइल के ऐड बंद करने के सबसे बेहतरीन तरीके बतायेंगे.

Mobile Me Add Band Kaise Kare

अक्सर जब भी हमारे फोन में ऐड आते है तो उस वक्त हमे अपना मोबाइल इस्तमाल करने में काफी ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ता है एवं ज्यादा ऐड आने से आपके फोन की बैटरी और परफॉरमेंस पर भी बहुत ही बुरा असर पड़ता है, अगर आप अपने फोन में आने वाले सभी ऐड एकसाथ बंद करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े.

यह भी पढ़े – WhatsApp Channel Kaise Banaye? मात्र 2 मिनट में

Mobile Me Add Band Kaise Kare

जब हम अपने फोन में किसी असुरक्षित एप्लीकेशन या गेम को डाउनलोड करते है तो उस वक्त हमारे फोन में कई तरह के ऐड दिखना शुरू हो जाते है, इससे हमारे फोन को काफी ज्यादा नुकसान भी पहुंचता है, अगर आपको अपने फोन में आने वाले सभी ऐड बंद करने है तो इसके लिए आपको निम्न चरणों का पालन करना होगा.

चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन की सेटिंग में जाना है, इसके बाद आपको यहाँ पर Privacy का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

privacy par click kare

चरण 2. जब आप Privacy के ऊपर क्लिक करेंगे तो इसके बाद आपको कुछ अलग अलग विकल्प दिखाई दिखाई देंगे, इसमें आपको Ads के ऊपर क्लिक करना है.

ads par click kare

चरण 3. अब आपके सामने Ads से जुड़े कुछ विकल्प दिखाई देंगे, इसमें सबसे पहले आपको Reset Adversing ID के ऊपर क्लिक करना है.

reset advertising id par click kare

चरण 4. अब आपको Reset Adversing ID का एक पॉपअप मैसेज दिखाई देगा, इसमें आपको Confirm के ऊपर क्लिक करना है.

reset advertising id confirm kare

चरण 5. इसके बाद आपको Delete Adversing ID का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

delete advertising id par click karen

चरण 6. जब आप Delete Adversing ID के ऊपर क्लिक करेंगे तो इसके बाद आपके सामने एक पॉपअप मैसेज दिखाई देगा, इसमें आपको Confirm के ऊपर क्लिक कर देना है.

advertising id delete kare

जैसे ही आप इतनी सेटिंग पूरी कर लेते है तो इसके बाद आपके फोन में आने वाले ऐड बंद हो जायेगे, इस प्रकार से आप अपने फोन सेटिंग का उपयोग करके बहुत ही आसानी से सभी ऐड को बंद कर सकते है

DNS से ऐड बंद करना

अगर आप एक एंड्राइड यूजर है तो ऐसे में आप अपने फोन में DNS सेटिंग के माध्यम से भी ऐड बंद कर सकते है, यह तरीका बहुत ही आसान और सुरक्षित माना जाता है, अगर आप DNS के माध्यम से ऐड बंद करना चाहते है तो आपको निम्न तरीका फॉलो करना होगा.

चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन की सेटिंग खोलनी है, अब आपको यहाँ पर More connections का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

more connections par click kare

चरण 2. जब आप More Connections के ऊपर क्लिक करेंगे तो इसके बाद आपको Private DNS का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

private dns par click kare

चरण 3. अब आपको एक पॉपअप बॉक्स दिखाई देगा इसमें आपको Private DNS provider hostname के ऊपर क्लिक करना है एवं इसके बाद आपको यहाँ पर dns.adguard.com लिखकर Save पर क्लिक करना है.

private dns par click karen aur dns dale

जैसे ही आप इतनी प्रक्रिया पूरी कर लेते है तो इसके बाद आपके फोन में dns.adguard.com का DNS एक्टिवेट हो जायेगा एवं यह DNS आपके फोन में आने वाले सभी ऐड को बंद कर देगा.

ऐड ब्लॉकर एप्लीकेशन इनस्टॉल करें

हाल में इन्टरनेट पर कई तरह के एप्लीकेशन उपलब्ध है जो आपको ऐड ब्लॉकर की सुविधा प्रदान करते है, अगर आप चाहो तो अपने फोन में ऐड ब्लॉकर एप्लीकेशन को इनस्टॉल करके भी फोन में आने वाले सभी ऐड बंद कर सकते है, इसके लिए आपको निम्न चरणों का पालन करना होगा.

चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर ओपन करना है एवं इसके बाद आपको सर्च का आइकॉन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

open google play store

चरण 2. जब आप सर्च आइकॉन पर क्लिक करेंगे तो इसके बाद आपके सामने सर्च बार ओपन हो जायेगा, इसमें आपको AdGuard  लिखकर सर्च करना है. अब आपको कुछ अलग अलग विकल्प दिखाई देंगे इसमें आपको AdGuard एप्लीकेशन के ऊपर क्लिक करना है.

adguard par click kare

चरण 3. जब आप इतनी प्रक्रिया पूरी कर लेते है तो इसके बाद आपको AdGuard इनस्टॉल करने का विकल्प दिखाई देगा, इसमें आपको इनस्टॉल के ऊपर क्लिक करना है.

adguard install kare

चरण 4. जब आप इस एप्लीकेशन को इनस्टॉल कर लेते है तो इसके बाद आपको यह एप्लीकेशन ओपन कर लेना है, यहाँ आपको Walcome on Board का विकल्प दिखाई देगा इसमें आपको Continue के ऊपर क्लिक करना है.

walcome on board me continue par click kare

चरण 5. अब आपको Protection is Disabled का पेज दिखाई देगा, इसमें आपको Enable के ऊपर क्लिक करना है.

protection enable kare

चरण 6. अब आपके सामने एक पॉपअप दिखाई देगा, इसमें आपको Connections Request में OK के ऊपर क्लिक करना है.

connection request me ok par click kare

जैसे ही आप प्रोटेक्शन को Enable कर देते है तो इसके बाद यह एप्लीकेशन आपके फोन में आने वाले सभी ऐड को बंद कर देगा, इस प्रकार से आप AdGuard एप्लीकेशन का उपयोग करके भी फोन में आने वाले ऐड बंद कर सकते है.

ब्राउज़र के ऐड बंद करना

अगर आप अपने ब्राउज़र में ऐड को बंद करना चाहते है तो इसके लिए आपको अपने ब्राउज़र में एक्सटेंशन को इनस्टॉल करना होता है, इसकी मदद से आप अपने ब्राउज़र के सभी ऐड एकसाथ बंद कर सकते है, इसके लिए आपको निम्न चरणों का पालन करना होगा.

चरण 1. सबसे पहले आपको अपना ब्राउज़र खोलना है एवं इसके बाद आपको Ads blocker एक्सटेंशन लिखकर सर्च करना है, अब आपको कुछ अलग अलग प्रकार वेबसाइट दिखाई देगी इसमें आपको सबसे पहली वेबसाइट पर क्लिक करना है.

adblock website par click kare

चरण 2. इसके बाद आपको AdBlock एक्सटेंशन से जुडी कुछ अलग अलग जानकारी दिखाई देगी उन्हें आप ध्यान से पढ़ ले एवं इसके बाद आपको Add के ऊपर क्लिक करना है.

extension install kare

चरण 3. अब आपके सामने एक पॉपअप दिखाई देगा, इसमें आपको Add Extension के ऊपर क्लिक करके AdBlock को इनस्टॉल कर लेना है.

add extension par click kare

जैसे ही आप इसको इनस्टॉल कर लेते है तो इसके बाद यह आटोमेटिक आपके ब्राउज़र में एक्टिवेट हो जायेगा एवं इससे आपके ब्राउज़र में आने वाले सभी ऐड एक साथ बंद हो जायेगे.

मोबाइल में विज्ञापन कैसे बंद करें?

सबसे पहले आपको फोन सेटिंग में जाना है, इसके बाद आपको Privacy क्लिक करें, अब आपको Ads के ऊपर क्लिक करके Reset Advertising ID और Delete Advertising ID को सेलेक्ट करना है.

क्या DNS सेटिंग्स से विज्ञापन बंद हो सकते हैं?

हाँ, अपने एंड्रॉइड फोन में DNS सेटिंग्स को बदलकर विज्ञापन बंद किए जा सकते हैं, इसके लिए आपको Private DNS' में dns.adguard.com सेट करना होगा.

सभी विज्ञापन ब्लॉक करने के लिए कौन सा एप्लीकेशन सबसे अच्छा है?

AdGuard एक लोकप्रिय और प्रभावी ऐड ब्लॉकर एप्लीकेशन है, इस एप्लीकेशन को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है.

AdGuard एप्लीकेशन कैसे इंस्टॉल करें?

सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाकर AdGuard लिखकर सर्च करना है, अब आपको यहाँ पर AdGuard का ऑफिसियल एप्लीकेशन दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करके आप AdGuard एप्लीकेशन को आप अपने फोन में इनस्टॉल कर सकते है.

मोबाइल ब्राउज़र में विज्ञापन कैसे बंद करें?

अगर आप ब्राउज़र में विज्ञापन बंद करना चाहते है तो इसके लिए आप अपने ब्राउज़र में AdBlock एक्सटेंशन इनस्टॉल कर सकते है.

क्या ऐड ब्लॉकर एप्लीकेशन मुफ्त में उपलब्ध हैं?

जी हाँ, ज्यादातर ऐड ब्लॉकर फ्री होते है, हालांकि अगर आप इनके एडवांस फीचर का इस्तमाल करना चाहते है तो इसके लिए आपको भुगतान करना पड़ेगा.

क्या ऐड ब्लॉकिंग से मेरी ब्राउज़िंग की सुरक्षा बढ़ेगी?

जी हां, ऐड ब्लॉकर विज्ञापन के साथ मैलवेयर और ट्रैकर्स को भी ब्लॉक करते है जिससे आपके ब्राउज़िंग की सुरक्षा बढती हैं.

यह भी पढ़े – Mobile Me YouTube Kaise Chalaye? जानिए सही तरीका

इस लेख में हमने आपको Mobile Me Add Band Kaise Kare इसके बारे में जानकारी प्रदान की है, अगर आपको ऐड बंद करने में किसी भी प्रकार की परेशानी हो रही है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.

Leave a Comment