आज हम आपको Mobile Se Disha Kaise Pata Kare इसके बारे में बता रहे है, अगर आप एक मोबाइल यूजर है और आप अपने फोन का उपयोग करके किसी भी दिशा के बारे में पता लगाना चाहते है तो ऐसे में यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाली है, इसमें हम आपको दिशा देखने का सबसे आसान तरीका बतायेंगे.

Mobile Se Disha Kaise Pata Kare

अक्सर कई लोग अपने फोन में दिशा का पता लगाना चाहते है लेकिन सही जानकारी पता न होने के कारण वो अपने फोन में दिशा नहीं देख पाते, हाल में कई ऐसे एप्लीकेशन उपलब्ध है जिसका उपयोग करके आप अपने फोन से किसी भी दिशा का पता लगा सकते है.

यह भी पढ़े – फोन की आवाज कैसे बढ़ाएं? जानिए सबसे आसान तरीका

Mobile Se Disha Kaise Pata Kare

मोबाइल से दिशा करने के कई अलग अलग तरीके उपलब्ध है, हालांकि किसी भी दिशा का पता लगाने के लिए कंपास एप्लीकेशन काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है, यह एप्लीकेशन आपको प्रत्येक दिशा के बारे में सटीक जानकारी प्रदान करता है, अगर आप कंपास एप्लीकेशन का उपयोग करना चाहते है तो आपको निम्न तरीका फॉलो करना होगा

चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर खोलना है एवं इसके बाद आपको सबसे ऊपर सर्च का आइकॉन दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें

open google play store

चरण 2. अब आपको इसमें Compass लिखकर सर्च करना है, इसके बाद आपको कंपास का एप्लीकेशन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

compass application par click kare

चरण 3. इसके बाद आपको कंपास एप्लीकेशन से जुडी कुछ जरूरी जानकारी दिखाई देगी उसे आप ध्यान से पढ़ ले एवं इसके बाद आपको इनस्टॉल के ऊपर क्लिक करके यह एप्लीकेशन अपने फोन में इनस्टॉल कर देना है.

compass application install kare

चरण 4. जब यह एप्लीकेशन इनस्टॉल हो जाता है तो इसके बाद आपको यह एप्लीकेशन अपने फोन में ओपन कर लेना है, इसके बाद यह एप्लीकेशन आपको सभी दिशाओं के बारे में जानकारी प्रदान करेगा.

compass application open kare

इस प्रकार से आप अपने फोन में कंपास एप्लीकेशन का उपयोग करके बहुत ही आसानी से किसी भी दिशा के बारे में पता लगा सकते है, ध्यान रखे की कंपास आपको हमेशा सटीक दिशा प्रदान करता है.

गूगल मैप में दिशा पता करें

किसी भी दिशा का सही पता लगाने के लिए आप गूगल मैप का भी उपयोग कर सकते है, गूगल मैप में दिशा देखने के लिए आपको निम्न प्रक्रिया फॉलो करनी होगी.

चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन की सेटिंग खोलनी है इसके बाद आपको लोकेशन के ऊपर क्लिक करना है.

location par click kare

चरण 2. अब आपको लोकेशन ऑन करने का विकल्प दिखाई देगा, इसमें आपको लोकेशन ऑन कर देनी है.

location on kare

चरण 3. अब आपको अपने फोन में गूगल मैप एप्लीकेशन खोलना है एवं इसके बाद आपको कंपास के आइकॉन पर क्लिक करना है.

compass icon par click kare

जैसे ही आप कंपास के आइकॉन पर क्लिक करेंगे तो इसके बाद गूगल मैप में आपको सही दिशा दिखाना शुरू हो जायेगा, इस तरीके को अपनाकर आप गूगल मैप में बहुत ही आसानी से दिशा का अनुमान लगा सकते है.

बेस्ट कंपास एप्लीकेशन

हाल में इंटरनेट पर आपको कई तरह के अलग अलग कंपास देखने के लिए मिल जायेगे, हालांकि कुछ एप्लीकेशन काफी ज्यादा लोकप्रिय और विश्वसनीय माने जाते है, ऐसे में हम आपको कुछ सबसे बेहतरीन कंपास एप्लीकेशन के नाम बता रहे है जो निम्न प्रकार से है.

  • Compass
  • Digital Compass
  • Compass: Accurate compass
  • Compass app
  • Compass Steel
  • Compass Steel 3d
  • Compass & Altimeter
  • Digital Compass & Weather Live

यह सभी कंपास एप्लीकेशन आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिल जायेंगे जहां से आप इन्हें अपने फोन में इनस्टॉल कर सकते है एवं इनका उपयोग कर सकते है.

मोबाइल से दिशा कैसे पता करें?

मोबाइल से दिशा देखने के लिए आपको अपने फोन में कंपास एप्लीकेशन इनस्टॉल करना होगा, इस एप्लीकेशन को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है.

गूगल मैप में दिशा कैसे देखें?

गूगल मैप में दिशा देखने के लिए आपको अपने फोन की लोकेशन ऑन करनी है, इसके बाद आपको गूगल मैप में जाकर कंपास के आइकॉन पर क्लिक करना है.

कंपास एप्लिकेशन क्या है?

कंपास एप्लीकेशन एक ऐसा टूल्स है जो सटीक दिशा और स्थान को पहचानने में मदद करता है.

कंपास एप्लिकेशन कैसे डाउनलोड करें?

कंपास एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर में जाकर कंपास लिखकर सर्च करना है इसके बाद आपको इसका ऑफिसियल एप्लीकेशन दिखाई देगा उसे आप अपने फोन में इंस्टाल कर सकते है.

मोबाइल कंपास सटीक है या नहीं?

मोबाइल कंपास की सटीकता की अलग अलग फैक्टर पर निर्भर करती है, जैसे वातावरण और फोन का हार्डवेयर आदि.

क्या GPS से दिशा का पता लगाया जा सकता है?

हां, जीपीएस का उपयोग करके आप दिशा का पता लगा सकते है इसके लिए आप गूगल मैप का उपयोग कर सकते है.

कंपास एप्लिकेशन का उपयोग कैसे करें?

कंपास एप्लीकेशन का उपयोग करने के लिए आपको यह एप्लीकेशन अपने फोन में ओपन कर लेना है एवं इसके बाद आपको अपना फोन सीधा रखना है, इसके बाद यह एप्लीकेशन आपको सही दिशा दिखाने लगेगा.

क्या कंपास एप्लिकेशन फ्री है?

हां, ज्यादातर कंपास एप्लीकेशन फ्री होते है, लेकिन अगर आप ज्यादा फीचर का लाभ लेना चाहते है तो ऐसे में आप प्रीमियम वर्शन का उपयोग कर सकते है.

यह भी पढ़े – Phone Ki Call Detail Kaise Nikale? जानिए सही तरीका

इस लेख में हमने आपको Mobile Se Disha Kaise Pata Kare इसके बारे में जानकारी प्रदान की है, अगर आपको दिशा देखने में किसी भी प्रकार की परेशानी हो रही है तो आप हमे कमेंट कर सकते  है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.

पिछला लेखफोन की आवाज कैसे बढ़ाएं? जानिए सबसे आसान तरीका
अगला लेखWhatsApp Number Unblock Kaise Kare? मात्र 2 मिनट में
Admin
में एस. सिंह टेक्नोलॉजी एवं सोशल मीडिया विशेषज्ञ हूँ एवं मुझे इस क्षेत्र में 5 वर्षो से ज्यादा समय का अनुभव है, में आपको प्रत्येक जानकारी पुरे विश्लेषण और सटीकता के साथ प्रदान करता हूँ ताकि आपको बेहतर अनुभव प्राप्त हो सके.

अपना सवाल यहाँ पूछे

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें