आज हम आपको Mobile Se Print Kaise Nikale इसके बारे में बता रहे है, अगर आप एक मोबाइल यूजर है और आप अपने मोबाइल फोन का उपयोग करके किसी भी प्रकार की प्रिंट निकलना चाहते है तो ऐसे में यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाली है, इसमें हम आपको प्रिंट निकालने का सबसे आसान तरीका बतायेंगे.
अक्सर कई लोग अपने फोन में अलग अलग प्रकार की प्रिंट निकालना चाहते है लेकिन सही जानकारी पता न होने के कारण वो अपने फोन से प्रिंट नहीं निकाल पाते, फोन से प्रिंट निकालने की प्रक्रिया काफी ज्यादा आसान होती है, अगर आप प्रिंट निकालने से जुडी विस्तृत जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े.
यह भी पढ़े – मोबाइल से प्रतिशत कैसे निकाले? जानिए सबसे आसान तरीका
Mobile Se Print Kaise Nikale
मोबाइल से प्रिंट निकालने के कई अलग अलग तरीके उपलब्ध है जिनका उपयोग करके आप अपने मोबाइल से किसी भी प्रकार की प्रिंट निकाल सकते है, सबसे पहले हम आपको NokoPrint एप्लीकेशन से प्रिंट निकालने का तरीका तरीका बता रहे है, अगर आप NokoPrint से प्रिंट निकालना चाहते है तो आपको यह तरीका फॉलो करना होगा.
चरण 1. सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर खोलना है एवं इसमें आपको NokoPrint लिखकर सर्च करना है, अब आपको NokoPrint का ऑफिसियल एप्लीकेशन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करें.
चरण 2. अब आपको NokoPrint एप्लीकेशन से जुडी कुछ अलग अलग जानकारी दिखाई देंगी उसे आप ध्यान से पढ़ ले एवं इसके बाद आपको Install के ऊपर क्लिक करना है.
चरण 3. अब आपको एक OTG केबल की मदद से अपना फोन प्रिंटर के साथ कनेक्ट करना है, इसके बाद आपको फोन की सेटिंग में जाना है एवं More connections के ऊपर क्लिक करना है.
चरण 4. अब आपको फोन सेटिंग में OTG का विकल्प दिखाई देगा यह पहले से डिसएबल होगा, आपको इसे सक्रिय कर देना है.
चरण 5. अब आपको अपने फोन में NokoPrint एप्लीकेशन खोलना है एवं इसमें आपको फोटो, डॉक्यूमेंट और वेब पेज में से किसी एक विकल्प को सेलेक्ट करना है.
- फोटो – अगर आप किसी फोटो की प्रिंट निकालना चाहते है तो आपको इसके ऊपर क्लिक करना है.
- डॉक्यूमेंट – अगर आप किसी दस्तावेज की प्रिंट निकलना चाहते है तो आपको इसके ऊपर क्लिक करना है.
- Web pages – अगर आपको ब्राउज़र के किसी पेज की प्रिंट निकालनी है तो आपको वेब पेज के ऊपर क्लिक करना है.
चरण 6. इसके बाद आपके सामने फाइल मेनेजर खुल जायेगा, इसमें आपको वो फोटो या दस्तावेज सेलेक्ट करना है जिसकी आप प्रिंट निकालना चाहते है.
चरण 7. अब आपको सेलेक्ट की गयी फाइल का प्रीव्यू दिखाई देगा उसे आप ध्यान से देख ले एवं इसके बाद आपको Print के ऊपर क्लिक करना है.
जैसे ही आप प्रिंट के ऊपर क्लिक करेंगे तो इसके बाद आपके सामने उस पेज की प्रिंट निकलना शुरू हो जाएगी, इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी से किसी भी फाइल या फोटो की प्रिंट निकाल सकते है.
बिना एप्लीकेशन के प्रिंट निकालना
अगर आप बिना किसी एप्लीकेशन को इनस्टॉल किये मोबाइल से प्रिंट निकालना चाहते है तो ऐसे में हम आपको इसका सबसे आसान तरीका बता रहे है जिसे अपनाकर आप बहुत ही आसानी से किसी भी डॉक्यूमेंट या फोटो की प्रिंट निकाल पाएंगे, इसके लिए आपको यह तरीका फॉलो करना होगा.
चरण 1. सबसे पहले आपको OTG केबल की मदद से अपना फोन प्रिंटर के साथ कनेक्ट करना है, इसके बाद आपको सेटिंग में जाकर More connections के ऊपर क्लिक करना है.
चरण 2. अब आपको यहाँ पर OTG का विकल्प दिखाई देगा, यह पहले से डिसएबल होगा इसे आपको इनेबल कर देना है.
चरण 3. इसके बाद आपको अपने फोन में वो दस्तावेज या फोटो खोलना है जिसकी आप प्रिंट निकालना चाहते है एवं इसके बाद आपको शेयर का आइकॉन दिखाई देगा उसके पर क्लिक करें.
चरण 4. अब आपको शेयर में कुछ अलग अलग विकल्प दिखाई देंगे, इसमें आपको Print के ऊपर क्लिक करना है.
चरण 5. इसके बाद आपके सामने प्रिंट निकालने का पेज खुल जायेगा, अगर आप प्रिंट में कोई बदलाव करना चाहते है तो यहाँ से कर सकते है एवं इसके बाद आपको प्रिंट के आइकॉन पर कर देना है.
जब आप इतनी प्रक्रिया पूरी कर लेते है तो इसके बाद आपके दसतावेज या फोटो की प्रिंट निकलना शुरू हो जाएगी, इस प्रकार से आप बिना किसी एप्लीकेशन के भी प्रिंट निकाल सकते है.
क्या मैं अपने मोबाइल से सीधे प्रिंट निकाल सकता हूं?
हां, आप अपने मोबाइल से सीधे प्रिंट निकाल सकते है, इसके लिए आपको एक OTG केबल और प्रिंटिंग मशीन की जरुरत पड़ेगी.
NokoPrint एप्लीकेशन क्या है और इसे कैसे डाउनलोड करें?
NokoPrint एक प्रिंटिंग एप्लीकेशन है जिसे आप गूगल प्ले स्टोर की मदद से डाउनलोड कर सकते है.
OTG केबल का उपयोग कैसे करें?
OTG केबल की मदद से आप अपने फोन प्रिंटर के साथ कनेक्ट कर सकते है, इसके लिए आपको अपने फोन और प्रिंटिंग मशीन में यूएसबी पोर्ट लगाना होगा.
क्या मैं बिना एप्लीकेशन के प्रिंट निकाल सकता हूं?
हां आप बिना एप्लीकेशन के भी प्रिंट निकाल सकते है, इसके लिए आपको फाइल शेयर में जाकर प्रिंट का विकल्प सेलेक्ट करना होगा.
प्रिंटिंग के लिए मेरा मोबाइल सेटिंग में क्या बदलना होगा?
प्रिटिंग के लिए आपको More connections में जाकर OTG विकल्प को सक्षम करना होगा.
क्या मैं फोटो और डॉक्यूमेंट दोनों की प्रिंट निकाल सकता हूं?
हां, आप NokoPrint एप्लीकेशन का उपयोग करके फोटो और डॉक्यूमेंट दोनों की प्रिंट निकाल सकते है.
यह भी पढ़े – Phone Me Ringtone Kaise Lagaye? मात्र 2 मिनट में
इस लेख में हमने आपको Mobile Se Print Kaise Nikale इसके बारे में जानकारी प्रदान की है, अगर आपको प्रिंट निकालने में किसी भी प्रकार की परेशानी हो रही है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.