आज हम आपको Motorola कहाँ की कंपनी है इसके बारे में बता रहे है, अगर आप एक मोटोरोला यूजर है तो अक्सर आपके मन में इस कंपनी से जुड़े कई प्रकार के ख्याल आते है, इस लेख में हम आपको मोटोरोला से जुडी बेहद ही खास जानकारी बतायेंगे जो आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो सकती है.
मोटोरोला स्मार्टफोन बनाने वाली एक लोकप्रिय कंपनी है जो भारत के अलावा अन्य कई देशो में अपना व्यापार कर रही है, इस कंपनी के द्वारा कई तरह के इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट बनाये जाते है जिसमे ज्यादातर प्रोडक्ट की कीमते कम रखी जाती है ताकि कम बजट वाले उपभोक्ता भी अपनी पसंद का प्रोडक्ट आसानी से खरीद सके.
यह भी पढ़े – Lava कहाँ की कंपनी है एवं इसके मालिक कौन है?
Motorola कहाँ की कंपनी है
Motorola एक अमरीकी कंपनी है जो इलेक्ट्रॉनिक और टेलिकॉम उपकरणों को बनाती है, इस कंपनी की स्थापना सन् 1928 में पाल्टन, इलिनोइस (Palatine, Illinois, USA) में की गयी थी, इस कंपनी का मुख्यालय वर्त्तमान समय में शिकागो, इलिनोइस (अमेरिका) में स्थिति है.
यह कंपनी शुरुआत में ऑटोमोबाइल के लिए रेडियो सिस्टम बनाती थी लेकिन बादमे इस कंपनी ने स्मार्टफोन और अन्य टेलीकॉम उपकरणों का निर्माण भी शुरू कर दिया, इस कंपनी की लोकप्रियता मोबाइल फोन के क्षेत्र में बहुत ही तेजी से बढ़ी एवं हाल में यह कंपनी कई देशो में अपना व्यापार कर रही है.
Motorola कंपनी को किसने बनाया था
Motorola कंपनी को सन् 1928 में पॉल गैल्विन और जोसेफ गैल्विन इन दो भाइयो ने मिलकर बनाया था, शुरुआत में इस कंपनी का नाम Galvin Manufacturing Corporation रखा गया था लेकिन साल 1947 में इसका नाम Motorola रखा गया, साल 2009 में इस कंपनी को काफी बड़ा नुकसान झेलना पड़ता था जिसके कारण यह कंपनी 2 भागो में विभाजित की गयी जिसमे पहला Motorola Solution और दूसरा Motorola Mobility बनाया गया.
Motorola के सफल उत्पाद
Motorola कंपनी ने शुरुआत से लेकर अब तक कई तरह के बेहतरीन प्रोडक्ट बनाये है जिसमे कुछ प्रोडक्ट ने बहुत ही अधिक ख्याति प्राप्त की थी, हम आपको इस कंपनी के कुछ सफल और लोकप्रिय उत्पाद बता रहे है जो निम्न प्रकार से है.
- Motorola Razr – यह क्लासिक फ्लिप फोन था जो 2000 के दशक में बहुत अधिक पॉपुलर हुआ.
- Moto G – यह कम बजट वाला बेहतरीन स्मार्टफोन था जो भारत समेत कई देशो में लोकप्रिय हुआ.
- Motorola Edge Series – इन स्मार्टफोन्स ने प्रीमियम स्मार्टफोन मार्केट में बहुत अच्छी पकड़ बनाई
इन उत्पादों की मदद से Motorola कंपनी को दुनियाभर में एक अलग पहचान मिली है एवं इनकी मदद से यह कंपनी काफी ज्यादा पॉपुलर भी हुई.
Motorola की ऐतिहासिक घटनाए
इस कंपनी के शुरू होने के बाद इसमें कई तरह के बदलाव आये एवं समय के साथ कई तरह के परिवर्तन भी आये, हम आपको इस कंपनी की कुछ ख़ास घटनाएँ बता रहे है जो निम्न प्रकार से है.
- सन् 1928 को Motorola कंपनी की स्थापना की गयी थी.
- सन् 1973 में इस कंपनी ने अपना पहला फोन Motorola DynaTAC विकसित किया.
- सन् 200p के दशक में इस कंपनी ने स्मार्टफोन का निर्माण शुरू किया.
- सन् 2007 में Google ने Motorola कंपनी को अधिग्रहित किया.
- सन् 2014 में Lenovo ने Motorola कंपनी को खरीद लिया.
इस कंपनी को ऊँचाइयों तक पहुंचाने में Lenovo कंपनी का बहुत बड़ा योगदान रखा, Lenovo ने 2014 के बाद इस कंपनी को एक नई पहचान दी एवं दुनियाभर में इस कंपनी को कई ज्यादा मशहूर बनाया एवं ध्यान रखे की Motorola के द्वारा बनाया गया Motorola DynaTAC फोन दुनिया का सबसे पहला फोन था.
Motorola कंपनी के प्रोडक्ट
इस कंपनी के द्वारा कई तरह के प्रोडक्ट बनाये जाते है जिसमे से ज्यादातर प्रोडक्ट इलेक्ट्रॉनिक से जुड़े होते है, हम आपको इस कंपनी के कुछ खास प्रोडक्ट के नाम बता रहे है जो निम्न प्रकार से है.
- स्मार्टफोन
- ऑडियो उपकरण
- वियरेबल डिवाइसेज
- स्मार्ट टीवी और होम एंटरटेनमेंट
- मोबाइल एक्सेसरीज़
- नेटवर्किंग और इंटरनेट डिवाइसेज
- ऑटोमोटिव इलेक्ट्रॉनिक्स
इस प्रकार से यह कंपनी तरह के अलग अलग प्रोडक्ट बनाती है, अगर आप इस कंपनी से जुड़े प्रोडक्ट की विस्तृत जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप इसकी अधिकारिक वेबसाइट Motorola पर विजिट कर सकते है.
Motorola कंपनी कहाँ की है?
Motorola एक अमेरिकी कंपनी है जिसकी स्थापना 1928 में पाल्टन, इलिनोइस, अमेरिका में हुई थी, इसका मुख्यालय शिकागो में स्थित है.
Motorola का मालिक कौन है?
Motorola का मालिक अब Lenovo कंपनी है, जिसने 2014 में Motorola Mobility को अधिग्रहित किया था.
Motorola का पहला मोबाइल फोन कौन सा था?
Motorola का पहला मोबाइल फोन Motorola DynaTAC था, जिसे 1973 में लॉन्च किया गया, यह दुनिया का पहला मोबाइल फोन था.
Motorola के किस स्मार्टफोन ने भारत में बहुत सफलता पाई है?
Motorola Moto G स्मार्टफोन ने भारत में बहुत सफलता पाई है, यह एक कम बजट वाला स्मार्टफोन था जो भारत सहित अन्य देशों में बहुत लोकप्रिय हुआ.
Motorola द्वारा कौन से प्रमुख उत्पाद बनाये जाते हैं?
Motorola कंपनी स्मार्टफोन, ऑडियो उपकरण, वियरेबल डिवाइस, स्मार्ट टीवी, मोबाइल एक्सेसरीज़, और ऑटोमोटिव इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे उत्पाद बनाती है.
Motorola कंपनी की स्थापना कब हुई थी?
Motorola कंपनी की स्थापना 1928 में पॉल गैल्विन और जोसेफ गैल्विन द्वारा की गई थी.
Motorola के प्रसिद्ध फ्लिप फोन का नाम क्या था?
Motorola का प्रसिद्ध फ्लिप फोन Motorola Razr था, जो 2000 के दशक में बहुत लोकप्रिय हुआ था.
Motorola ने स्मार्टफोन निर्माण कब शुरू किया था?
Motorola ने 2000 के दशक के मध्य में स्मार्टफोन का निर्माण शुरू किया था, इसके बाद कंपनी ने स्मार्टफोन मार्केट में महत्वपूर्ण स्थान बनाया.
Motorola ने कब और क्यों दो भागों में विभाजन किया था?
Motorola कंपनी को 2009 में एक बड़े नुकसान के बाद दो भागों में विभाजित किया गया था – Motorola Solutions और Motorola Mobility.
Motorola का सबसे पहला स्मार्टफोन कौन सा था?
Motorola का पहला स्मार्टफोन Motorola Droid था, जिसे 2009 में लॉन्च किया गया था, यह स्मार्टफोन Android ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित था.
यह भी पढ़े – Infinix कहाँ की कंपनी है एवं इसके मालिक कौन है?
इस लेख में हमने आपको Motorola कहाँ की कंपनी है इसके बारे में जानकारी प्रदान की है, अगर आप इससे जुडा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.