आज हम आपको OPPO कहाँ की कंपनी है इसके बारे में बता रहे है, अगर आप एक ओप्पो यूजर है तो अक्सर आपके मन में इस कंपनी से जुड़े कई तरह के सवाल आते होगे, हालांकि ज्यादातर लोगो को ओप्पो कंपनी से जुडी ज्यादा जानकारी पता नही होती तो ऐसे यह लेख आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाला है.
ओप्पो एक बहुत ही बड़ी और लोकप्रिय मोबाइल बनाने वाली कंपनी है जो भारत के अलावा अन्य कई देशो में अपना व्यापार कर रही है, इस कंपनी के द्वारा बजट फोन से लेकर प्रीमियम क्वालिटी के स्मार्टफोन बनाये जाते है, अगर आप ओप्पो कंपनी से जुडी विस्तृत जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े.
यह भी पढ़े – OnePlus कहाँ की कंपनी है एवं इसके मालिक कौन है?
Oppo कहाँ की कंपनी है
ओप्पो एक मोबाइल बनाने वाली चीनी कंपनी है एवं Oppo की स्थापना 2004 में चीन के Dongguan शहर में हुई थी, यह कंपनी स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच और हेडफोन जैसे इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट के लिए दुनियाभर में प्रसिद्द है, इस कंपनी का मालिकाना हक़ चीन की लोकप्रिय कंपनी BBK Electronics समूह के पास है.
BBK Electronics समूह के पास ओप्पो के साथ अन्य कई चीनी मोबाइल निर्माता कंपनियों जैसे रियलमी, वनप्लस और विवो आदि का मालिकाना हक़ है, यह सभी कंपनियां अलग अलग प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट बनाती है एवं यह अंतररास्ट्रीय स्तर पर इलेक्ट्रॉनिक से जुड़ा व्यापार करती है.
ओप्पो के मालिक कौन है
जैसा की हमने आपको पहले भी बताया है को इस कंपनी का मालिकाना हक़ BBK Electronics के पास है, ओप्पो के ब्रांड नाम को 2001 में पंजीकृत कर दिया गया था एवं इसके बाद 2004 में इस कंपनी को टोनी चेन द्वारा डोंगगुआन, चीन में लांच किया गया.
ओप्पो कंपनी को लांच करने के बाद इसका पहला प्रोडक्ट 2005 में एक्स3 एमपी3 प्लेयर लांच किया जिसे कई देशो में बेचा गया एवं उस वक्त यह कंपनी 50 से ज्यादा देशो में अपना व्यापर शुरू कर चुकी थी, इसके बाद 2008 में ओप्पो कंपनी के द्वारा ए103 स्मार्टफोन लांच किया गया.
ओप्पो कंपनी के प्रोडक्ट
ओप्पो कंपनी के द्वारा कई तरह के अलग अलग प्रोडक्ट बनाये जाते है जिनके नाम आपको पता होने चाहिए, हम आपको इस कंपनी के प्रोडक्ट की लिस्ट बता रहे है जो निम्न प्रकार से है.
- स्मार्टफोन
- स्मार्टवॉच
- इयरबड्स
- पावर बैंक
- स्मार्ट टीवी
- मोबाइल एक्सेसरीज़
- स्मार्ट होम डिवाइसेज़
इस तरह से यह कंपनी कई तरह के अलग अलग इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट का निर्माण करती है एवं यह कंपनी मुख्य रूप से स्मार्टफोन के लिए दुनियाभर में लोकप्रिय है, इस कंपनी के प्रोडक्ट से जुडी विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इसकी अधिकारिक वेबसाइट Oppo पर विजिट कर सकते है.
ओप्पो कंपनी से जुड़े रोचक तथ्य
ओप्पो बहुत ही कम समय में लोकप्रिय होने वाली कंपनी है एवं इस कंपनी से जुड़े कई तरह के तथ्य है जिन्हें आपको ध्यान में रखना चाहिए, हम आपको इससे जुड़े कुछ खास तथ्य बता रहे है जो निम्न प्रकार से है.
- ओप्पो का नाम “opposite” (विपरीत) शब्द से लिया गया है, जिसका अर्थ नयापन और एक नया दृष्टिकोण होता है.
- ओप्पो ने 2011 में अपना पहला स्मार्टफोन Oppo X903 लॉन्च किया था, यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित था.
- ओप्पो की VOOC फ्लैश चार्जिंग तकनीक एक बड़ी इनोवेशन है, इसमें स्मार्टफोन को 30 मिनट में 75% तक चार्ज किया जा सकता है.
- ओप्पो ने Oppo Find X स्मार्टफोन में पहली बार पॉप-अप कैमरा पेश किया था, जो अब तक के सबसे अनूठे स्मार्टफोन डिज़ाइनों में से एक माना जाता है.
- ओप्पो कंपनी ने स्मार्टफोन बनाने से पहले ऑडियो और विडियो उपकरण जैसे डीवीडी प्लेयर और ब्लू-रे प्लेयर बनाना शुरू किया था.
- ओप्पो ने Oppo Reno 10x Zoom में 10x ऑप्टिकल ज़ूम कैमरा तकनीक पेश की थी, जो उस समय के स्मार्टफोन में एक बड़ा कदम माना जाता है.
- ओप्पो स्मार्टफोन सेल्फी कैमरा की गुणवत्ता के लिए लोकप्रिय है एवं इसका टैगलाइन “Selfie Expert” काफी ज्यादा लोकप्रिय हुआ था.
इस प्रकार से ओप्पो से जुड़े कई खास बाते है जिन्हें आपको ध्यानं में रखना चाहिए, इस फोन ने 2016 में सैमसंग कंपनी को पीछे छोडकर चीज की सबसे बड़ी मोबाइल निर्माता कंपनी होने का खिताब प्राप्त किया था.
Oppo कंपनी कहाँ की है?
ओप्पो एक चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी है, जिसकी स्थापना 2004 में डोंगगुआन, चीन में हुई थी, यह BBK Electronics समूह का हिस्सा है.
ओप्पो के मालिक कौन हैं?
ओप्पो का मालिकाना हक BBK Electronics के पास है, इस समूह के अन्य ब्रांड्स में Vivo, OnePlus, और Realme शामिल हैं.
Oppo का पहला स्मार्टफोन कौन सा था?
ओप्पो का पहला स्मार्टफोन 2008 में Oppo A103 लॉन्च किया गया था.
Oppo की सबसे खास टेक्नोलॉजी कौन सी है?
ओप्पो की VOOC फ्लैश चार्जिंग टेक्नोलॉजी एक बड़ी इनोवेशन है, जिसमें स्मार्टफोन को 30 मिनट में 75% तक चार्ज किया जा सकता है.
Oppo का नाम कहाँ से लिया गया था?
ओप्पो का नाम opposite शब्द से लिया गया है, जिसका मतलब है नयापन और एक नया दृष्टिकोण होता है.
Oppo की Selfie Expert टैगलाइन क्यों प्रसिद्ध है?
ओप्पो को सेल्फी कैमरा की उच्च गुणवत्ता के लिए जाना जाता है, और इसके Selfie Expert टैगलाइन ने इसे और भी अधिक लोकप्रिय बना दिया.
यह भी पढ़े – Realme कहाँ की कंपनी है एवं इसके मालिक कौन है?
इस लेख में हमने आपको OPPO कहाँ की कंपनी है इससे जुडी जानकारी प्रदान की है, अगर आप इससे जुडा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.