आज हम आपको Phone Ka IMEI Number Kaise Nikale? इसके बारे में बता रहे है, जैसा की आप जानते होगे की सभी फोन में एक अलग यूनिक IMEI नंबर दिया जाता है जिसे आप अपने फोन की सेटिंग में जाकर बहुत ही आसानी से चेक कर सकते है, इस लेख में हम आपको IMEI नंबर जानने का सबसे आसान तरीका बताने वाले है.
किसी भी फोन का IMEI नंबर जानने के लिए आपको इसका सही तरीका पता होना चाहिए, फोन के IMEI नंबर देखने के लिए कई अलग अलग तरीके उपलब्ध है जिनका आप उपयोग कर सकते है, अगर आप IMEI नंबर पता करने से जुडी विस्तृत जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े.
यह भी पढ़े – फोन की बैटरी ज्यादा कैसे चलाये? 7 बेहतरीन तरीके
Phone Ka IMEI Number Kaise Nikale
अगर आप एक एंड्राइड यूजर है तो ऐसे में हम आपको 3 ऐसे तरीके बताएँगे जिनका उपयोग करके आप अपने IMEI नंबर पता कर पाएंगे, इसके लिए आपको यह प्रक्रिया फॉलो करनी होगी.
चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन में डायल पेड खोलना है इसके बाद आपको इसमें *#06# टाइप करना है.
चरण 2. अब आपको एक पॉपअप दिखाई देगा, उसमे आपको अपने फोन के IMEI नंबर दिखाई देंगे.
यह तरीका IMEI नंबर देखने का सबसे आसान तरीका है, इसमें आप केवल एक कोड के माध्यम से अपने IMEI नंबर चेक कर पाएंगे.
फोन सेटिंग से IMEI नंबर देखना
एंड्राइड मोबाइल में आप फोन की सेटिंग में जाकर भी IMEI नंबर पता कर सकते है, फोन सेटिंग के द्वारा IMEI नंबर जानने के लिए आपको यह तरीका फॉलो करना होगा.
चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन की सेटिंग में जाना होगा एवं इसके बाद आपको My Phone के ऊपर क्लिक करना है.
चरण 2. इसके बाद आपको कुछ अलग अलग प्रकार के विकल्प दिखाई देंगे, इसमें आपको More Infromation के ऊपर क्लिक करना है.
चरण 3. अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा, इसमें आपको Phone information के ऊपर क्लिक करना है.
चरण 4. अब आपको अपने फोन की पूरी जानकारी यहाँ पर दिखाई देने लगेगी, इसके साथ ही आपके फोन के IMEI नंबर भी आपको यहाँ पर देखने के लिए मिल जायेगे.
इस तरीके से आप फोन की सेटिंग में जाकर भी IMEI नंबर को बहुत ही आसानी से चेक कर सकते है, इस तरीके से आपको IMEI नंबर के साथ ही फोन से जुडी अन्य कई तरह की जानकारी भी देखने के लिए मिल जाती है.
मोबाइल बिल चेक करें
अगर आपने नया मोबाइल ख़रीदा है तो उस मोबाइल के साथ आपको एक बिल प्राप्त हुआ होगा, आप उस बिल को ध्यान से देखेंगे तो उसमे आपको अपने फोन का IMEI नंबर भी दिखाई देगा, अक्सर ज्यादातर मोबाइल बिल में IMEI नंबर लिखा हुआ होता है.
बिल के द्वारा आप अपने मोबाइल के IMEI नंबर और मोबाइल से जुडी अन्य कई तरह की जानकारी भी चेक कर पाएंगे, इसमें आपको अपने मोबाइल से जुडी अन्य कई तरह की जानकारी जैसे मोबाइल का मॉडल, फोन खरीदने की तारीख और मोबाइल की कीमत आदि भी देखने के लिए मिल जाएगी.
फोन का बेक पेनल चेक करें
हाल में मिलने वाले फोन के बेक पेनल में भी IMEI नंबर लिखा हुआ होता है, अगर आपने मोबाइल को ऑनलाइन ख़रीदा है तो इस स्थिति में आपको मोबाइल के बेक पेनल में IMEI नंबर देखने के लिए मिल सकता है, इसके लिए आपको अपने फोन का बेक पेनल चेक करना होगा, इसमें एक स्टीकर के ऊपर आपका IMEI नंबर लिखा हुआ दिखाई देगा.
IMEI नंबर क्या होता है?
IMEI (International Mobile Equipment Identity) एक यूनिक नंबर है, यह हर एक मोबाइल फोन को दिया जाता है जिसकी मदद से फोन की पहचान की जा सकती है.
IMEI नंबर कैसे चेक करें?
IMEI नंबर चेक करने के लिए *#06# टाइप करें या फोन की सेटिंग में जाकर About Phone सेक्शन को चेक करें.
क्या IMEI नंबर केवल एंड्राइड फोन में होता है?
नहीं, IMEI नंबर सभी GSM फोन में होता है, चाहे वह एंड्राइड, iOS या किसी अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम का हो सभी को एक यूनिक IMEI नंबर दिया जाता है.
क्या मोबाइल बिल में IMEI नंबर होता है?
हां, ज्यादातर मोबाइल बिल में IMEI नंबर पहले से लिखा हुआ होता है.
क्या IMEI नंबर से फोन ट्रैक किया जा सकता है?
हां, अगर कोई फोन खो गया है या चोरी हो गया है तो इस स्थिति में IMEI नंबर का उपयोग करके फोन को ट्रैक किया जा सकता है.
क्या फोन के बैक पैनल पर IMEI नंबर होता है?
हां, कई मोबाइल के बेक पेनल में एक स्टीकर के ऊपर IMEI नंबर लिखा हुआ होता है.
क्या IMEI नंबर बदल सकता है?
नहीं, फ़ोन के IMEI नंबर को नहीं बदला जा सकता, यह GSMA (Global System for Mobile Communications) के द्वारा प्रदान किया जाता है एवं आम आदमी को इसे बदलने की अनुमति नही होती.
यह भी पढ़े – Mobile Se Print Kaise Nikale? जानिए सबसे आसान तरीका
इस लेख में हमने आपको Phone Ka IMEI Number Kaise Nikale इसके बारे में जानकारी प्रदान की है, अगर आपको IMEI नंबर देखने में किसी भी प्रकार की परेशानी हो रही है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.