आज हम आपको फोन की आवाज कैसे बढ़ाएं इसके बारे में बता रहे है, अगर आपके फोन में आवाज बहुत ही कम आ रही है तो ऐसे में यह लेख आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाला है, इसमें हम आपको आवाज बढाने का सबसे आसान और बेहतरीन तरीका बताने वाले है.

फोन की आवाज कैसे बढ़ाएं

जब हमारा फोन पुराना हो जाता है तो उस वक्त हमे फोन में कम आवाज सुनने के लिए मिलती है एवं कई बार तो आवाज इतनी ज्यादा कम हो जाती है की उसे सुन पाना भी काफी ज्यादा मुश्किल हो जाता है, हालांकि थर्ड पार्टी एप्लीकेशन का उपयोग करके किसी भी फोन की आवाज को बहुत ही आसानी से बढ़ाया जा सकता है.

यह भी पढ़े – Phone Ki Call Detail Kaise Nikale? जानिए सही तरीका

फोन की आवाज कैसे बढ़ाएं

अगर आपके पास एक एंड्राइड मोबाइल है तो फोन की आवाज बढाने के लिए आप अपने फोन में वॉल्यूम बूस्टर एप्लीकेशन को इनस्टॉल कर सकते है, इस एप्लीकेशन के द्वारा फ़ोन की आवाज बढाने के लिए आपको निम्न तरीका फॉलो करना होगा.

चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर एप्लीकेशन खोलना है एवं इसके बाद आपको सर्च का विकल्प दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें.

open google play store

चरण 2. अब आपको Volume Booster का ऑफिसियल एप्लीकेशन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है एवं इसे अपने फोन में इनस्टॉल कर देना है.

volume booster par click kare

चरण 3. इसके बाद आपको यह एप्लीकेशन खोलना है एवं इसमें आपको Volume को 100% करना है एवं Boost को 40% तक सेट कर देना है.

boost and volume increase kare

जैसे ही आप इतनी सेटिंग पूरी कर लेते है तो इसके बाद आप अपने फोन में कोई भी म्यूजिक या विडियो चलाकर देख सकते है उसमे आपको पहले की तुलना में काफी अच्छी आवाज सुनने के लिए मिल जाएगी एवं इस एप्लीकेशन की मदद से आपके फोन की आवाज काफी ज्यादा बढ़ जायेगीं.

फोन सेटिंग में वॉल्यूम बढाए

अगर आपके फोन में आवाज कम आ रही है तो ऐसे में आप अपने फोन की सेटिंग में जाकर भी वॉल्यूम को बढ़ा सकते है, फोन सेटिंग के द्वारा वॉल्यूम बढाने के लिए आपको निम्न तरीका फॉलो करना होगा.

चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन की सेटिंग में जाना है एवं इसके बाद आपको Sound & Vibration के ऊपर क्लिक करना है.

sound and vibration par click kare

चरण 2. अब आपको वॉल्यूम का विकल्प दिखाई देगा, इसमें आप मीडिया, रिंगटोन, अलार्म और नोटिफिकेशन की वॉल्यूम को 100% कर दे.

volume ko full kare

जैसे ही आप इतनी प्रक्रिया पूरी कर लेंगे तो इसके बाद आपके फोन की आवाज 100% पर सेट हो जाएगी एवं इससे आपको अपने फोन में तेज आवाज सुनाई देगी.

स्पीकर या हेडफोन का उपयोग करें

फोन में ज्यादा और साफ़ आवाज सुनने के लिए आप किसी अच्छे स्पीकर या हेडफोन का भी उपयोग कर सकते है, इसमें आपको तेज आवाज सुनने के लिए मिल जाती है एवं इसमें आपको काफी क्लियर आवाज सुनाई देगी, हालांकि इस तरीके से फोन की आवाज तो नहीं बढ़ेगी लेकिन जब तक आपका फोन हेडफोन या स्पीकर के साथ कनेक्ट होगा तो हेडफोन या स्पीकर में आपको ज्यादा आवाज सुनने के लिए मिल जाएगी.

फोन को रीस्टार्ट करें

कई बार फोन में कोई छोटी बड़ी समस्या होने पर भी आपको आवाज से जुडी दिक्कते हो सकती है, इसे ठीक करने के लिए आप अपने फ़ोन को रीस्टार्ट कर सकते है, जब आप अपने फोन को रीस्टार्ट करेगे तो इससे आपका फोन रिफ्रेश हो जायेगा एवं इससे आपके फोन की आवाज बढ़ सकती है.

फोन को अपडेट करें

अगर आप लम्बे समय तक फोन को अपडेट नहीं करते तो इसके कारण फोन की आवाज कम हो सकती है, इससे ठीक करने के लिए आपको अपना फोन अपडेट करना होगा, फ़ोन को अपडेट करने के लिए आप यह तरीका अपना सकते है.

चरण 1. साबसे पहले आपको अपने फोन की सेटिंग खोलनी है, इसके बाद आपको System के ऊपर क्लिक करना है.

system par click kare

चरण 2. अब आपको यहाँ पर System update  का विकल्प दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें.

System update par click kare

चरण 3. अब आपको ऑनलाइन अपडेट और लोकल अपडेट का विकल्प दिखाई देगा, इसमें आप ऑनलाइन अपडेट के ऊपर क्लिक करे.

online update par click kare

चरण 4. अब आपके सामने के पॉपअप खुल जायेगा, इसमें आपको Using data now में Continue के ऊपर क्लिक करना है.

Using data now ko continue kare

जैसे ही आप इतनी प्रक्रिया पूरी कर लेते है तो इसके बाद आपका फोन अपडेट होना शुरू हो जायेगा, ध्यान रखे की फोन को अपडेट होने में कुछ मिनट का समय लग सकता है, जब आपका फोन पूरी तरह से अपडेट हो जायेगा तो इसके बाद आपको अपने फोन में ज्यादा आवाज सुनने के लिए मिल सकती है.

कवर या केस को हटाये

कई बार कवर या केस फोन के स्पीकर के ऊपर आ जाता है जिसके कारण हमे कम आवाज सुनाई देती है, अगर आपको भी इस प्रकार की दिक्कत है तो आप अपने फोन के कवर को हटाकर वॉल्यूम चेक कर सकते है, इससे आपको पहले की तुलना में ज्यादा तेज आवाज सुनने के लिए मिल जाएगी.

क्या मैं बिना एप्लीकेशन के अपने फोन की आवाज बढ़ा सकता हूं?

हां, आप अपने फोन की सेटिंग में जाकर बिना एप्लीकेशन के वॉल्यूम को बढ़ा सकते है.

Volume Booster एप्लीकेशन का उपयोग करना सुरक्षित है?

आमतौर पर यह एप्लीकेशन सुरक्षित होते है लेकिन इन्हें विश्वसनीय श्रोत से डाउनलोड किया जाना चाहिए.

क्या फोन को रीस्टार्ट करने से आवाज बढ़ सकती है?

हां, कई बार फोन में छोटी बड़ी समस्या के कारण आवाज कम हो जाती है ऐसे में फोन को रीस्टार्ट करने पर आवाज बढ़ सकती है.

फोन अपडेट करने से आवाज में सुधार होता है?

हां, फोन अपडेट करने से नए फीचर्स और बग फिक्सेस का लाभ मिलता है जिससे आपके फोन की आवाज में सुधार हो सकता है.

क्या हेडफोन या स्पीकर से आवाज बढ़ाने का कोई तरीका है?

हां, अच्छे हेडफोन या स्पीकर का उपयोग करने से आपके फोन में साफ़ और तेज आवाज सुनाई देगी.

क्या फोन का कवर आवाज कम कर सकता है?

अगर आपका फोन कवर आपके फोन के स्पीकर को ब्लॉक कर रहा है तो इस स्थिति में फोन की आवाज कम हो सकती है.

अगर उपरोक्त सभी तरीकों से आवाज नहीं बढ़ रही है, तो मुझे क्या करना चाहिए?

अगर यह तरीके अपनाने के बाद भी आपके फोन की आवाज में सुधार नहीं होता तो यह हार्डवेयर की समस्या हो सकती है ऐसे में आपको किसी तकनीकी सहायता से संपर्क करना चाहिए.

यह भी पढ़े – Phone Jaldi Charge Kaise Kare? जानिए सबसे बेहतरीन तरीके

इस लेख में हमने आपको फोन की आवाज कैसे बढ़ाएं इसके बारे में जानकारी प्रदान की है, अगर आपको फोन की आवाज बढाने में किसी भी प्रकार की परेशानी हो रही है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.

पिछला लेखPhone Ki Call Detail Kaise Nikale? जानिए सही तरीका
अगला लेखMobile Se Disha Kaise Pata Kare? जानिए पूरी प्रक्रिया
Admin
में एस. सिंह टेक्नोलॉजी एवं सोशल मीडिया विशेषज्ञ हूँ एवं मुझे इस क्षेत्र में 5 वर्षो से ज्यादा समय का अनुभव है, में आपको प्रत्येक जानकारी पुरे विश्लेषण और सटीकता के साथ प्रदान करता हूँ ताकि आपको बेहतर अनुभव प्राप्त हो सके.

अपना सवाल यहाँ पूछे

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें