आज हम आपको फोटो को एचडी में कैसे बदले इसके बारे में बता रहे है, अगर आपके पास कोई धुंधला या खराब क्वालिटी का फोटो है और आप उस फोटो को एचडी में बदलना चाहते है तो ऐसे में यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाली है.
अक्सर कई बार हम फोटो को हाई क्वालिटी में बदलना चाहते है लेकिन सही जानकारी पता न होने के कारण हम अपनी फोटो को मनचाही क्वालिटी में नहीं बदल पाते, लेकिन इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे तरीके बतायेंगे जिन्हें अपनाकर आप बहुत ही आसानी से किसी भी फोटो को एचडी क्वालिटी में बदल सकते है.
यह भी पढ़े – Mobile Me Add Band Kaise Kare? मात्र 2 मिनट में
फोटो को एचडी में कैसे बदले
किसी भी फोटो को एचडी फोटो में बदलने के कई अलग अलग तरीके उपलब्ध है जिसका उपयोग करके आप बहुत ही आसानी से अपने फोटो को एचडी में बदल सकते है, अगर आप एक एंड्राइड यूजर है तो आप हमारे बताये गये निम्न तरीके को अपनाकर अपने फोटो को एचडी में बदल सकते है.
चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर खोलना है, अब आपको यहाँ पर सर्च का आइकॉन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.
चरण 2. अब आपको यहाँ पर AI Enhancer लिखकर सर्च करना है, अब आपको कुछ अलग अलग एप्लीकेशन की लिस्ट दिखाई देगी इसमें आपको AI Enhancer एप्लीकेशन के ऊपर क्लिक करना है.
चरण 3. अब आपको AI Enhancer एप्लीकेशन इनस्टॉल करने का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.
चरण 4. जब आप इस एप्लीकेशन को इनस्टॉल कर लेते है तो इसके बाद इस एप्लीकेशन को खोले एवं इसमें भाषा का चुनाव करें.
चरण 5. अब आपके सामने कुछ अलग अलग प्रकार के विकल्प दिखाई देंगे, इसमें आपको Enhance के सेक्शन में Try now के ऊपर क्लिक करना है.
चरण 6. अब आपको फोटो का चुनाव करने के लिए कहा जायेगा, इसमें आपको वो फोटो सेलेक्ट करना है जिसे आप Enhance करना चाहते है.
चरण 7. इसके बाद आपको सेलेक्ट किये गये फोटो के निचे Enhance का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.
अब आपका फोटो Enhance होना शुरू हो जायेगा इसके लिए आपको कुछ समय तक इंतज़ार करना होगा, जब आपका फोटो Enhance हो जाता है तो इसके बाद आप इसे अपने फोन की गैलेरी में डाउनलोड कर सकते है,
ब्राउज़र से फोटो Enhance करना
अगर आप चाहो तो अपने फोन के ब्राउज़र से किसी भी फोटो को Enhance कर सकते हो, इसके लिए इन्टरनेट पर कई तरह की वेबसाइट उपलब्ध है जो आपको फोटो Enhance करने की सुविधा उपलब्ध करवाती है, वेबसाइट से फोटो Enhance करने के लिए आपको निम्न प्रक्रिया फॉलो करनी होगी.
चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन का ब्राउज़र खोलना है एवं इसके बाद आपको यहाँ पर Photo Enhance लिखकर सर्च करना है, अब आपके सामने कुछ अलग अलग वेबसाइट की लिस्ट दिखाई देगी इसमें आप सबसे पहली वेबसाइट पर क्लिक करें.
चरण 2. अब आपको इसकी अधिकारिक वेबसाइट दिखाई देगी इसमें आपको Upload Image के ऊपर क्लिक करना है एवं इसके बाद आपके फोन की गैलेरी ओपन हो जाएगी, इसमें आपको वो फोटो सेलेक्ट करनी है जिसको आप HD में बदलना चाहते है.
चरण 3. अब यह वेबसाइट आपके फोटो को Enhance करना शुरू कर देगी एवं जब यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी तो इसके बाद आपको डाउनलोड का विकल्प दिखाई देगा, इसमें आपको Download HD के ऊपर क्लिक करना है.
इसके बाद आपके फोन में यह फोटो एचडी क्वालिटी में डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा एवं जैसे ही यह फोटो आपके फोन में सेव हो जाता है तो इसके बाद आप अपने फोन के फाइल मेनेजर में जाकर बहुत ही आसानी से इस फोटो को देख सकते है.
फोटो को एचडी में बदलने के फायदे
किसी भी फोटो को एचडी में बदलने के कई अलग अलग फायदे हो सकते है, अगर आपका कोई भी फोटो Low क्वालिटी का है तो उसे एचडी में बदलने के बाद आपके फोटो की क्वालिटी काफी हद तक बढ़ जाएगी एवं आपका फोटो बहुत ही क्लियर दिखाई देने लगेगा.
अगर आप अपने फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर करना चाहते है तो एचडी फोटो अपलोड करने से आपके पोस्ट की रिच बढ़ सकती है एवं यूजर आपके पोस्ट को ज्यादा पसंद कर सकते है, इसके साथ ही आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट के प्रोफाइल फोटो को एचडी में बदलकर अपने अकाउंट को आकर्षक बना सकते है.
क्या मैं किसी भी फोटो को एचडी में बदल सकता हूँ?
जी हाँ, आप किसी भी फोटो को एचडी में बदल सकते है लेकिन एचडी फोटो की गुणवता आपके मूल फोटो की गुणवत्ता के ऊपर निर्भर करेगी.
एचडी फोटो में बदलाव के लिए कौन-सी ऐप्स सबसे अच्छी हैं?
फोटो को Enhance करने के लिए आप AI Enhancer, Remini, और Photoshop Express आदि एप्लीकेशन का उपयोग कर सकते है.
क्या मैं बिना ऐप के ऑनलाइन फोटो को एचडी में बदल सकता हूँ?
जी हाँ. आप Photo Enhancer वेबसाइट पर जाकर बिना किसी एप्लीकेशन के भी अपने फोटो को एचडी में बदल सकते है.
क्या एचडी में बदलने पर फोटो का साइज बढ़ता है?
जी हाँ, जब आप अपने फोटो को एचडी में बदलते है तो इसके बाद आपके फोटो की क्वालिटी के साथ आपके फोटो का साइज़ भी बढ़ जाता है.
क्या एचडी फोटो बनाने में समय लगता है?
एक सामान्य फोटो को एचडी में बदलने की प्रकिर्या कुछ सैकेंड से लेकर कुछ मिनट तक की हो सकती है.
क्या एचडी फोटो में कोई गुणवत्ता खोने का खतरा है?
अगर आप सही प्रक्रिया को फॉलो करते है तो आपके फोटो की गुणवत्ता बढ़ सकती है लेकिन अगर आप ओवर-एन्हांसमेंट करते है तो इससे आपके फोटो की गुणवत्ता ख़राब हो सकती है.
क्या मुझे एचडी फोटो बनाने के लिए इंटरनेट की आवश्यकता है?
अगर आप ऑनलाइन टूल्स या वेबसाइट का उपयोग करते है तो ऐसे में आपको इन्टरनेट की आवश्यकता पड़ेगी, लेकिन अगर आप ऑफलाइन टूल्स का उपयोग करते है तो वहां आपको इन्टरनेट की जरूरत नहीं पड़ेगी.
क्या मैं अपनी एचडी फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर कर सकता हूँ?
जी हाँ, आप अपने एचडी फोटो को किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर कर सकते है.
यह भी पढ़े – WhatsApp Par Lock Kaise Lagaye? मात्र 2 मिनट में
इस लेख में हमने आपको फोटो को एचडी में कैसे बदले इसके बारे में जानकारी प्रदान की है, अगर आपको एचडी फोटो बनाने में किसी भी प्रकार की परेशानी हो रही है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.