आज हम आपको WhatsApp पर डिलीट फोटो और विडियो रिकवर कैसे करें इसके बारे में बता रहे है, अगर आप एक WhatsApp यूजर है और आप अपने WhatsApp अकाउंट के सभी डिलीट फोटो विडियो को अपने फोन में देखना चाहते है तो ऐसे में यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाली है.

whatsapp par delete photo aur video recover kaise kare

अक्सर कई बार हमारे WhatsApp अकाउंट में कोई फोटो या विडियो डिलीट हो जाता है तो उसे देखने में हमे काफी ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, हालांकि कुछ आसान से तरीको को अपनाकर आप बहुत ही आसानी से किसी भी डिलीट फोटो या विडियो को देख सकते है, अगर आप इससे जुडी विस्तृत जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े

यह भी पढ़े – WhatsApp Me Last Seen Kaise Chupaye? जानिए पूरी प्रक्रिया

WhatsApp डिलीट फोटो और विडियो रिकवर कैसे करें

WhatsApp पर किसी भी फोटो या विडियो को रिकवर करने के लिए आप WhatsRemoved+ एप्लीकेशन का उपयोग कर सकते है, यह एप्लीकेशन WhatsApp पर डिलीट किये गये सभी फोटो और विडियो का डेटा स्टोर करता  है जिसे आप किसी भी वक्त देख सकते है, अगर आप इस एप्लीकेशन का उपयोग करना चाहते है तो आपको निम्न तरीका फॉलो करना होगा.

चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर खोलना है एवं इसके बाद सबसे ऊपर आपको सर्च का आइकॉन दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें.

search insttagram application

चरण 2. अब आपको इसमें WhatsRemoved+ लिखकर सर्च करना है, इसके बाद आपको WhatsRemoved+ का ऑफिसियल एप्लीकेशन दिखाई देगा उसे आप अपने फोन में इनस्टॉल करें.

WhatsRemoved+ install kare

चरण 3. जब आप एप्लीकेशन को इनस्टॉल कर देते है तो इसके बाद जब आप एप्लीकेशन को खोलेंगे तो उसमे आपको Walcome  का पेज दिखाई देगा उसमे आपको Next के ऊपर क्लिक करना है.

walcome page me next par click kare

चरण 4. इसके बाद आपको Configure का पेज दिखाई देगा, इसमें आपको BEGIN के ऊपर क्लिक करना है.

begin par click kare

चरण 5. अब आपको Permissions का पेज दिखाई देगा, इसमें सबसे निचे आपको SET UP का विकल्प मिलेगा उसके ऊपर क्लिक करें.

permission me set up par click kare

चरण 6. इसके बाद आपको Allow notification access का पेज दिखाई देगा, इसमें आपको नोटिफिकेशन Allow करना है.

allow notification access allow kare

चरण 7. अब आपको Select your apps का विकल्प दिखाई देगा, इसमें आपको WhatsApp सेलेक्ट करना है एवं इसके बाद Next के ऊपर क्लिक करना है.

whatsapp app select kare

चरण 8. इसके बाद आपको Do you want to detect and save deleted files? का पेज दिखाई देगा, इसमें आपको YES, SAVE FILES के ऊपर क्लिक करना है.

yes save files par click kare

चरण 9. अब आपको All files access का पेज दिखाई देगा, इसमें आपको Allow access to manage all file को इनेबल करना है.

access to manage all files ko allow kare

जैसे ही आप इतनी प्रक्रिया पूरी कर लेते है तो इसके बाद यह एप्लीकेशन आपके सभी WhatsApp फोटो और विडियो को स्टोर करना शुरू कर देगा, इसके बाद कभी भी आप डिलीट फोटो या विडियो को देखना चाहो तो आप इस एप्लीकेशन की मदद से देख सकते हो.

WhatsApp बैकअप से डिलीट फोटो देखना

अगर आपने WhatsApp में बैकअप का फीचर इनेबल किया हुआ था तो आप अपने पुराने बैकअप को रिस्टोर करके डिलीट फोटो और विडियो देख सकते है, इसके लिए आपको निम्न तरीका फॉलो करना होगा.

  • सबसे पहले आपको अपने फोन में इनस्टॉल WhatsApp एप्लीकेशन को Uninstall करना होगा.
  • अब आपको गूगल प्ले स्टोर में जाक WhatsApp सर्च करना है एवं इसे अपने फोन में इनस्टॉल करना है.
  • जब आप WhatsApp को इनस्टॉल कर लेते है तो इसके बाद आपको इसमें अपना मोबाइल नंबर डालकर रजिस्टर करना है
  • अब आपको Backup Restore करने का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

जैसे ही आप बैकअप रिस्टोर करने के विकल्प को चुनेंगे तो इसके बाद आपके WhatsApp एप्लीकेशन में बैकअप डाउनलोड होना शुरू हो जायेंगा एवं जब आपके WhatsApp अकाउंट में बैकअप पूरी तरह से डाउनलोड हो जाता है तो उस बैकअप में मौजूद सभी फाइल, फोटो और विडियो आपको पुनः प्राप्त हो जायगे.

WhatsRemoved+ ऐप कैसे डाउनलोड करें?

WhatsRemoved+ एप्लीकेशन को आप गूगल प्ले स्टोर की मदद से डाउनलोड कर सकते है, इसके लिए आपको प्ले स्टोर में WhatsRemoved+ लिखकर सर्च करना है एवं इसके बाद आपको यह एप्लीकेशन अपने फोन में इनस्टॉल करना है.

क्या WhatsRemoved+ ऐप का उपयोग करना सुरक्षित है?

हां, WhatsRemoved+ ऐप पूरी तरह से सुरक्षित है, लेकिन आपको यह सुनिश्चित करना चाहिए कि आपने ऐप को केवल विश्वसनीय स्रोत से डाउनलोड किया हो, जैसे कि Google Play Store.

WhatsApp बैकअप से डिलीट हुए मीडिया कैसे रिस्टोर करें?

बैकअप से डिलीट मीडिया डाउनलोड करने के लिए आपको अपने WhatsApp अकाउंट में पुराना बैकअप रिस्टोर करना होगा, जब आप बैकअप रिस्टोर करेगे तो उसमे आपके सभी डिलीट फोटो और विडियो रिकवर हो जायेंगे.

WhatsApp बैकअप कब और कैसे सेट करें?

WhatsApp बैकअप सेट करने के लिए, WhatsApp में Settings में जाकर Chats पर क्लिक करें एवं इसके बाद Chat backup में जाकर आप अपने बैकअप को सेट कर सकते हैं, यह बैकअप Google Drive पर सेव होता है.

WhatsRemoved+ ऐप किस प्रकार के फाइल्स को रिकवर करता है?

WhatsRemoved+ एप्लीकेशन सभी प्रकार के फाइल, फोटो, विडियो आदि को रिकवर करने में मदद करता है.

यह भी पढ़े – WhatsApp वेरीफाई नहीं हो रहा? तो अपनाओ यह तरीका

इस लेख में हमने आपको WhatsApp पर डिलीट फोटो और विडियो रिकवर कैसे करें इसके बारे  में जानकारी प्रदान की है, अगर आपको फोटो और विडियो रिकवर करने में किसी भी प्रकार की परेशानी हो रही है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.

पिछला लेखTelegram Me Username Kaise Likhe? जानिए पूरी प्रक्रिया
अगला लेखTelegram Me Secret Chat Kaise Kare? जानिए सही तरीका
Admin
में एस. सिंह टेक्नोलॉजी एवं सोशल मीडिया विशेषज्ञ हूँ एवं मुझे इस क्षेत्र में 5 वर्षो से ज्यादा समय का अनुभव है, में आपको प्रत्येक जानकारी पुरे विश्लेषण और सटीकता के साथ प्रदान करता हूँ ताकि आपको बेहतर अनुभव प्राप्त हो सके.

अपना सवाल यहाँ पूछे

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें