आज हम आपको Phone Me Safe Mode Kaise Hataye इसके बारे में बता रहे है, अगर आप एंड्राइड मोबाइल का उपयोग करते है एवं आपके मोबाइल में सेफ मोड़ का विकल्प आ रहा है तो ऐसे में यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाली है, इसमें हम आपको सेफ मोड़ हटाने की पूरी प्रक्रिया बतायेंगे.
अगर आप अपने फोन की सेटिंग में कोई भी छेड़छाड़ करते है इससे आपके फोन में सेफ मोड एक्टिवेट हो सकता है, हालांकि आप इसे बहुत ही आसानी से हटा भी सकते है, अगर आप सेफ मोड़ हटाने से जुडी विस्तृत जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े.
यह भी पढ़े – Mobile Se Disha Kaise Pata Kare? जानिए पूरी प्रक्रिया
Phone Me Safe Mode Kaise Hataye
जब आपके फोन के सिस्टम में कोई समस्या होती है तो उस वक्त आपके फोन में सेफ मोड़ आटोमेटिक एक्टिवेट हो जाता है एवं यह आपके फोन की सेटिंग और थर्ड पार्टी एप्लीकेशन को अस्थायी रूप से प्रभावित करता है, यह मोड़ एक्टिवेट होने के बाद आपको अपने फोन में केवल डिफ़ॉल्ट एप्लीकेशन ही दिखाए जाते है.
अगर आपके फोन में सेफ मोड इनेबल है और आप इसे बंद करना चाहते है तो इसके कई अलग अलग तरीके उपलब्ध है जिन्हें अपनाकर आप सेफ मोड़ को बंद कर सकते है, हम आपको सेफ मोड़ बंद करने के कुछ आसान से तरीके बता रहे है जो निम्न प्रकार से है.
फोन को रीस्टार्ट करें
किसी भी फोन में सेफ मोड़ हटाने का सबसे आसान तरीका यही है की आप अपने फोन को एक बार रीस्टार्ट करें, जब आप अपने फोन की रीस्टार्ट करते है तो इसके बाद आपके फोन में सेफ मोड़ का फीचर आटोमेटिक डिसएबल हो जाता है, फोन रीस्टार्ट करने के लिए आप निम्न तरीका अपना सकते है.
चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन में पॉवर बटन प्रेस करना है एवं कुछ देर तक पॉवर बटन को प्रेस करके रखना है.
चरण 2. अब आपको Power Off और Restart का विकल्प दिखाई देगा, इसमें आपको Restart के ऊपर क्लिक करना है.
जैसे ही आप रीस्टार्ट के ऊपर क्लिक करेंगे तो इसके बाद आपका फोन रीस्टार्ट होना शुरू हो जायेगा एवं इसके बाद आपके फोन में सेफ मोड का फीचर भी डिसएबल हो जायेगा.
नोटिफिकेशन से सेफ मोड हटाये
अगर आपको अपने फोन में सेफ मोड़ का नोटिफिकेशन दिख रहा है तो ऐसे में आप नोटिफिकेशन के द्वारा भी सेफ मोड़ को बंद कर सकते है, इसके लिए आपको अपना फोन स्क्रोल करना है एवं सेफ मोड़ के नोटिफिकेशन के ऊपर क्लिक करना है.
अब आपको सेफ मोड़ का पेज दिखाई देगा, इसमें आपको Turn off के ऊपर क्लिक करना है, जैसे ही आप टर्न ऑफ के ऊपर क्लिक करेंगे तो इसके बाद आपके फोन में सेफ मोड़ का फीचर डिसएबल हो जायेगा एवं आप अपने फोन का नार्मल तरीके से उपयोग कर पाएंगे.
फोन को हार्ड रिसेट करें
अगर ऊपर बताये गये दोनों तरीके अपनाने के बाद भी आपके फोन में सेफ मोड़ का फीचर डिसएबल नहीं हो रहा है तो ऐसे में आपको अपना फ़ोन हार्ड रिसेट करना होगा, अपने फोन को रिसेट करने के लिए आप निम्न तरीका अपना सकते है.
चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन की सेटिंग खोलनी है, इसके बाद आपको स्क्रॉल करना है यहाँ पर आपको System का विकल्प दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें.
चरण 2. जब आप सिस्टम के ऊपर क्लिक करेंगे तो आपको कुछ अलग अलग विकल्प दिखाई देंगे, इसमें आपको Reset phone के ऊपर क्लिक करना है.
चरण 3. अब आपको फोन रिसेट करने के लिए कुछ अलग अलग विकल्प दिखाई देंगे, इसमें आप Erase all data के ऊपर क्लिक करें.
चरण 4. अब आपको एक नया पेज दिखाई देगा इसमें आपके फोन का कौन कौनसा डाटा डिलीट होगा उसकी जानकारी दिखाई देगी इसे आप ध्यान से पढ़ ले एवं इसके बाद आप Erase all data के ऊपर क्लिक करें.
अब आपको अपने फोन का स्क्रीन लॉक डालने के लिए कहा जायेगा, इसमें आप अपना स्क्रीन लॉक डाले, अब आपका फोन फोर्मेट होना शुरू हो जायेगा एवं पूरा डेटा डिलीट होने में कुछ मिनिट का समय लग सकता है इसलिए जब तक फोन रिसेट होता है तब तक आपको इंतजार करना होगा.
जब आप फोन पूरी तरह से रिसेट हो जायेगा तो इसके बाद आपके फोन में सेफ मोड़ का फीचर सफलतापूर्वक डिसएबल हो जायेगा, इस तरीके को अपनाने से पहले आपको अपने फोन का बैकअप बना लेना चाहिए ताकि फोन फोर्मेट करने के बाद जरुर डेटा को रिकवर किया जा सके.
Safe Mode क्या है?
Safe Mode एक विशेष मोड होता है जो आपके फोन में केवल बुनियादी एप्लिकेशनों को चलने की अनुमति देता है, यह तब सक्रिय हो जाता है जब आपके फोन में कोई समस्या हो, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि किसी थर्ड-पार्टी एप्लिकेशन की वजह से तो फोन में समस्या नहीं है.
Safe Mode कैसे एक्टिवेट होता है?
फोन में समय होने पर यह मोड़ एक्टिवेट हो जाता है, इसके आलावा आप फोन की सेटिंग में बदलाव करके मेनुअल तरीके से भी इसे इनेबल कर सकते है..
Safe Mode में ऐप्स क्यों नहीं दिखते?
Safe Mode में केवल वही एप्लिकेशन दिखाई देते हैं जो फोन के सिस्टम का हिस्सा होते हैं, इसमें थर्ड पार्टी एप्लीकेशन को Hide किया जाता है ताकि सिस्टम की समस्या को ठीक किया जा सके.
फोन को रीस्टार्ट करने से Safe Mode कैसे हटता है?
जब आप फोन को Restart करते हैं तो फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम एक बार फिर से बूट होता है, इस दौरान Safe Mode की सेटिंग्स रिफ्रेश हो जाती हैं और यह सामान्य मोड में बदल जाता है।
क्या Safe Mode से सभी डेटा डिलीट हो जाता है?
नहीं, Safe Mode केवल एप्लिकेशनों और सेटिंग्स को अस्थायी रूप से प्रभावित करता है, यह आपके डेटा जैसे फ़ोटो, वीडियो और दस्तावेज़, को नहीं हटाता.
क्या हार्ड रिसेट करने से Safe Mode हट जाएगा?
हां, अगर अन्य सभी तरीके काम नहीं करते हैं तो हार्ड रिसेट करने से फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम पूरी तरह से रीसेट हो जाएगा और Safe Mode हट जाएगा.
क्या Safe Mode के दौरान इंटरनेट कनेक्शन काम करता है?
हां, Safe Mode में आपके फोन का इंटरनेट कनेक्शन काम करता है, लेकिन थर्ड-पार्टी ऐप्स जो इंटरनेट का उपयोग करते हैं वह एप्लीकेशन काम नहीं करेंगे.
यह भी पढ़े – फोन की आवाज कैसे बढ़ाएं? जानिए सबसे आसान तरीका
इस लेख में हमने आपको Phone Me Safe Mode Kaise Hataye इसके बारे में जानकारी प्रदान की है, अगर आपको सेफ मोड़ हटाने में किसी भी प्रकार की परेशानी हो रही है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.