आज हम आपको सैमसंग कहा की कंपनी है इसके बारे में बता रहे है, अक्सर आपने सैमसंग के प्रोडक्ट जरुर देंगे होगे ऐसे में कई लोगो के मन में इस प्रकार के ख्याल आते है की इस कंपनी के मालिक का नाम क्या होगा और इस कंपनी को किसने बनाया होगा तो ऐसे में यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाली है.
सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक क्षेत्र में एक बहुत बड़ा ब्रांड बन चूका है एवं आज के समय में यह कंपनी दुनियाभर के कई देशो में अपना व्यापार कर रही है, भारतीय इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट में भी इस कंपनी की बहुत ही अच्छी पकड है, अगर आप सैमसंग कंपनी से जुडी विस्तृत जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो सैमसंग कहा की कंपनी है यह लेख ध्यान से पढ़े.
यह भी पढ़े – Phone Me Safe Mode Kaise Hataye? मात्र 2 मिनट में
सैमसंग कहा की कंपनी है
आज के डिजिटल युग में सैमसंग एक बहुत ही लोकप्रिय नाम बन चूका है एवं आज के समय में लाखो लोग सैमसंग के प्रोडक्ट का इस्तमाल करना पसंद करते है, यह दक्षिण कोरिया की कंपनी है जिसे वहां के निवासी एवं व्यापारी ली बियोंग-चुल के द्वारा बनाया गया था.
सैमसंग कंपनी का मुख्यालय दक्षिण कोरिया के सियोल शहर में स्थित है, यह कंपनी कई प्रकार के डिजिटल प्रोडक्ट बनाती है जिसमे स्मार्टफोन, लैपटॉप, कंप्यूटर, मॉनिटर, पॉवरबैंक, फ्रेज, कूलर, वाशिंग मशीन, मेमोरी कार्ड, टीवी, होम अप्लायंसेस और अन्य कई तरह के प्रोडक्ट शामिल है.
सैमसंग की स्थापना कब हुई
सैमसंग कंपनी की स्थापना सन् 1938 में ली बियोंग-चुल के द्वारा की गयी थी एवं भारत में इस कंपनी ने सन् 2007 में अपना व्यापार शुरू किया, भारत में इस कंपनी ने शुरुआत में 1.5 लाख से ज्यादा रिटेल आउटलेट्स तथा 3000+ कस्टमर सर्विस पॉइंट भी खोले ताकि वो अपने ग्राहकों को बेहतर सेवा प्रदान कर सके.
इसके बाद कंपनी ने भारत में 2016 को 535 नंबर की Van को रखा था जिसका उद्घाटन भारत के प्रधानमंत्री श्रीनरेंद्र मोदी जी ने कोरिया के राष्ट्रपति के साथ किया था, आज के समय में सैमसंग कंपनी की S और Note सीरिज के मोबाइल फोन भारत में भी बनाये जाते है एवं भारत से यह मोबाइल फोन अन्य कई देशो में निर्यात किये जाते है.
सैमसंग का पहला इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट कौनसा था
सैमसंग कंपनी की शुरुआत एक ट्रेडिंग कंपनी के रूप में हुई थी एवं शुरुआत में यह कंपनी खाद्य, वस्त्र और अन्य व्यापारिक वस्त्रों को बनती थी, इसके बाद 1960 के दशक में इस कंपनी ने इलेक्ट्रॉनिक के क्षेत्र में कदम रखा था एवं 1969 में सैमसंग कंपनी ने अपना पहला टीवी लांच किया यह एक ब्लैक एंड व्हाइट टेलीविज था.
सैमसंग कंपनी में सबसे बड़ा परिवर्तन सन् 1969 में हुआ जब इस कंपनी ने अपना पहला टेलीविज़न बनाकर लांच किया था एवं 1980 के दशक में इस कंपनी ने मोबाइल फोन, सेमीकंडक्टर्स और अन्य हाई-टेक उत्पादों का निर्माण शुरू किया, इससे कंपनी की दुनियाभर में बहुत ही तेजी से पहचान बनने लगी.
सैमसंग कंपनी ने अपना पहला मोबाइल फ़ोन SH-100 लांच किया था, इस फोन को मोबाइल फोन इंडस्ट्री में सैमसंग का पहला कदम माना जाता है एवं इसके बाद कंपनी ने SGH-200 फोन को लांच किया जो बाहरी देश यूरोप में बेचा गया था, इसके बाद कंपनी ने सन् 2010 में Galaxy S की शरूआत की थी.
सैमसंग पहली ऐसी कंपनी थी जिसने उस वक्त Super Amoled Display वाला फोन लांच किया था एवं इसके बाद सन् 2019 में S10 और सन् 2020 में S20 फोन को लांच किया जिसे लोगो ने बहुत ज्यादा पसंद किया एवं हाल में सैमसंग के लेटेस्ट फोन 5G को भी सपोर्ट करते है.
सैमसंग कंपनी के प्रोडक्ट्स
सैमसंग कंपनी के द्वारा कई प्रकार के अलग अलग प्रकार के प्रोडक्ट लांच किए गये है, जिन्हें आपको ध्यान में रखना चाहिए, हम आपको कुछ खास प्रोडक्ट के नाम बता रहे है जो निम्न प्रकार से है.
- सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन
- सैमसंग गैलेक्सी टैबलेट
- सैमसंग स्मार्टवॉच
- सैमसंग टेलीविजन
- सैमसंग रेफ्रिजरेटर
- सैमसंग वॉशिंग मशीन
- सैमसंग माइक्रोवेव ओवन
- सैमसंग एयर कंडीशनर
- सैमसंग स्मार्टफोन एसेसरीज़
- सैमसंग साउंडबार
- सैमसंग एसएसडी
- सैमसंग पावरबैंक
- सैमसंग कैमरा
- सैमसंग लैपटॉप
- सैमसंग प्रिंटर
- सैमसंग वायरलेस हेडफ़ोन
- सैमसंग स्मार्ट होम डिवाइस
- सैमसंग वीआर हेडसेट
- सैमसंग इलेक्ट्रिक स्टोव
- सैमसंग बैटरी आदि.
इस प्रकार से सैमसंग कंपनी के द्वारा कई तरह के बेहतरीन प्रोडक्ट बनाये जाते है एवं सैमसंग के प्रोडक्ट आप लोकल स्टोर या ऑनलाइन स्टोर पर बहुत ही आसानी से खरीद सकते है.
सैमसंग किस देश की कंपनी है?
सैमसंग दक्षिण कोरिया की कंपनी है एवं इसका मुख्यालय सियोल शहर में स्थित है.
सैमसंग की स्थापना कब हुई थी?
सैमसंग की स्थापना सन् 1938 में ली बियोंग-चुल द्वारा की गई थी.
सैमसंग के पहले उत्पाद क्या थे?
सैमसंग का पहला उत्पाद 1969 में लॉन्च किया गया एक टेलीविज़न था.
सैमसंग के पहले मोबाइल फोन का नाम क्या था?
सैमसंग के पहले मोबाइल फोन का नाम SH-100 था, जिसे 1988 में कोरिया में लॉन्च किया गया था.
सैमसंग के प्रमुख उत्पाद कौन से हैं?
सैमसंग के प्रमुख उत्पादों में स्मार्टफोन, टेलीविजन, रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन, माइक्रोवेव ओवन, स्मार्टवॉच, लैपटॉप और पावरबैंक शामिल हैं.
सैमसंग कंपनी के मालिक कौन हैं?
सैमसंग कंपनी की स्थापना ली बियोंग-चुल ने की थी, लेकिन ली बियोंग-चुल की मृत्यु हो जाने के कारण वर्तमान में इसका संचालन सैमसंग ग्रुप के अधिकारियों द्वारा किया जाता है.
सैमसंग भारत में कब स्थापित हुआ?
सैमसंग ने सन् 2007 को भारत में अपने व्यापार की शुरुआत की थी.
सैमसंग की प्रमुख स्मार्टफोन सीरीज कौन सी है?
सैमसंग की प्रमुख स्मार्टफोन सीरीज में Galaxy S, Galaxy Note और Galaxy Z सीरीज शामिल हैं.
सैमसंग के स्मार्टफोन में किस प्रकार की डिस्प्ले का उपयोग होता है?
सैमसंग स्मार्टफोन में AMOLED और Super AMOLED डिस्प्ले का उपयोग किया जाता है.
क्या सैमसंग के उत्पाद 5G सपोर्ट करते हैं?
हां, सैमसंग के लेटेस्ट स्मार्टफोन जैसे Galaxy S20 और S21 5G नेटवर्क को सपोर्ट करते हैं.
यह भी पढ़े – फोन की आवाज कैसे बढ़ाएं? जानिए सबसे आसान तरीका
इस लेख में हमने आपको सैमसंग कहा की कंपनी है इसके बारे में जानकारी प्रदान की है, अगर आप सैमसंग से जुडा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.