Sharechat Me Video Kaise Banaye? जानिए पूरी प्रक्रिया

By Admin

Published On:

Follow Us

आज हम आपको Sharechat Me Video Kaise Banaye इसके बारे में बता रहे है, अगर आप एक शेयर चैट यूजर है और आप शेयरचैट पर किसी भी प्रकार का विडियो बनाना चाहते है तो ऐसे में यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपोयगी सबित होगी, इसमें हम आपको शेयरचैट विडियो बनाने की पूरी प्रक्रिया बतायेंगे.

Sharechat Me Video Kaise Banaye

शेयरचैट अपने सभी यूजर को फोटो और विडियो पब्लिश करने की सुविधा प्रदान करता है, हालांकि इसके लिए आपका शेयरचैट पर अकाउंट होना जरूरी है, अगर आपका शेयरचैट पर अकाउंट बना हुआ है तो आप हमारे बताये गये तरीके को अपनाकर बहुत ही आसानी से शेयरचैट पर विडियो अपलोड कर पाएंगे.

यह भी पढ़े – Sharechat Se Video Kaise Download Kare? मात्र 2 मिनट में

Sharechat Me Video Kaise Banaye

शेयरचैट एक बहुत ही लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफार्म है एवं यहाँ पर आप उच्च गुणवत्ता वाला विडियो अपलोड करते है तो आपके विडियो के वायरल होने की संभावना काफी ज्यादा होती है, शेयरचैट  पर विडियो डालने के लिए आप निम्न तरीके को अपना सकते है.

चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन में शेयरचैट  एप्लीकेशन खोलना है एवं इसके बाद आपको सबसे निचे + का आइकॉन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

चरण 2. अब आपको कुछ अलग अलग प्रकार के विकल्प दिखाई देंगे, अगर आप विडियो को रिकॉर्ड करना चाहते है तो आपको Camera के ऊपर क्लिक करना है.

camera par click kare

चरण 3. अब आपके फोन का कैमरा ओपन हो जायेगा, इसमें आपको Tap to shoot के ऊपर क्लिक करना है एवं अपना विडियो रिकॉर्ड कर लेना है.

tap to shoot par click kare

चरण 4. अब आपको विडियो एडिट करने के लिए कुछ अलग अलग विकल्प दिखाई देंगे, इसमें आप अपनी जरुरत के हिसाब से किसी भी फीचर का उपयोग कर सकते है एव इसके बाद आपको Next के ऊपर क्लिक करना है.

video edit karen and next par click kare

  • Music – इसके ऊपर क्लिक करके आप विडियो में म्यूजिक लगा सकते है.
  • Timer – इसके ऊपर क्लिक करके आप विडियो में टाइमर लगा सकते है.
  • Filter – इसके द्वारा आप अपने विडियो में मनचाहे फ़िल्टर लगा सकते है.
  • Green Screen – इसके द्वारा आप अपने विडियो में ग्रीन स्क्रीन लगा सकते है.
  • Stickers – इसके द्वारा आप विडियो में स्टीकर लगा सकते है.
  • Flash – इसका उपयोग आप फोन की फ़्लैश शुरू करने के लिए कर सकते है.
  • Speed – इसके द्वारा आप अपने विडियो की स्पीड को ज्यादा कम कर सकते है.

चरण 5. इसके बाद आपको Video Clip को एडिट करने का विकल्प दिखाई देगा इसमें आप अपनी विडियो क्लिप एडिट कर सकते है एवं इसके बाद आपको Next के ऊपर क्लिक करना है.

clip edit kare and next par click kare

चरण 6. इसके बाद आपको विडियो का टाइटल और टैग डालने के लिए कहा जायेगा, इसमें आप अपने विडियो का टाइटल और टैग डाल सकते है एवं अंत में आपको post के ऊपर क्लिक करना है.

post par click kare

जब आप इतनी प्रक्रिया पूरी कर लेते है तो इसके बाद आपका विडियो सफलतापूर्वक शेयरचैट पर अपलोड हो जायेगा, इस प्रकार से आप अपने विडियो को बहुत ही आसानी से शेयरचैट पर पब्लिश कर सकते है.

शेयरचैट पर विडियो अपलोड कैसे करें

अगर आपके पास पहले से विडियो बना हुआ है तो आप उसे डायरेक्ट शेयरचैट पर अपलोड कर सकते है, शेयरचैट पर विडियो अपलोड करने के लिए आपको निम्न प्रक्रिया फॉलो करनी होगी.

चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन में शेयरचैट एप्लीकेशन खोलना है एवं इसके बाद आपको + के आइकॉन पर क्लिक करना है.

चरण 2. अब आपके फोन की गैलरी ओपन हो जाएगी, इसमें आपको वो विडियो सेलेक्ट करना है जिसे आप शेयरचैट पर अपलोड करना चाहते है.

video select kare

चरण 3. इसके बाद आपको विडियो एडिट करने के कुछ अलग अलग विकल्प दिखाई देंगे, इसमें आप Edit Clips, Music और Text आदि का अपनी जरुरत के हिसाब से इस्तमाल कर सकते है एवं इसके बाद आपको Next के ऊपर क्लिक करना है.

clip edit kare and next par click kare

  • Edit Clips – इसका उपयोग करके आप अपनी विडियो क्लिप को एडिट कर सकते है.
  • Music – इसके द्वारा आप अपनी विडियो क्लिप में मनचाहा म्यूजिक जोड़ सकते है.
  • Text – इसके द्वारा आप अपनी विडियो क्लिप में कोई भी टेक्स्ट जोड़ सकते है.

चरण 4. इसके बाद आपको Create Post का पेज दिखाई देगा, इसमें आपको अपने विडियो का टाइटल डालना है एवं इसके बाद आपको विडियो में जो भी टैग डालने है वो सेलेक्ट करने है, अंत में आपको Post के ऊपर क्लिक करना है.

post par click kare

जैसे ही आप इतनी प्रक्रिया पूरी कर लेते है तो इसके बाद आपका विडियो सफलतापूर्वक शेयरचैट पर अपलोड हो जायेगा, इस प्रकार से आप अपने किसी भी विडियो को बहुत ही आसानी से शेयरचैट पर अपलोड कर सकते है.

यह भी पढ़े – Sharechat Account Delete Kaise Kare? जानिए सही तरीका

इस लेख में हमने आपको Sharechat Me Video Kaise Banaye इसके बारे में जानकारी प्रदान की है,अगर आपको शेयरचैट पर विडियो बनाने में किसी भी प्रकार की परेशानी हो रही है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.

Admin

में एस. सिंह टेक्नोलॉजी एवं सोशल मीडिया विशेषज्ञ हूँ एवं मुझे इस क्षेत्र में 5 वर्षो से ज्यादा समय का अनुभव है, में आपको प्रत्येक जानकारी पुरे विश्लेषण और सटीकता के साथ प्रदान करता हूँ ताकि आपको बेहतर अनुभव प्राप्त हो सके.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment