आज हम आपको Snapchat Par DP Kaise Lagaye इसके बारे में बता रहे है, अगर आपका स्नैपचैट पर अकाउंट बना हुआ है और आप अपने अकाउंट में प्रोफाइल पिक्चर लगाने की सोच रहे है तो ऐसे में यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाली है, इसमें हम आपको प्रोफाइल फोटो लगाने की पूरी प्रक्रिया बतायेंगे.
स्नैपचैट एक बहुत ही लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जो आपको निशुल्क स्नैपचैट अकाउंट बनाने की सुविधा प्रदान करता है, स्नैपचैट पर आप नए नए दोस्त बना सकते है एवं आने दोस्तों के साथ चैट कर सकते है, इसके अलावा आप अपने दोस्तों को स्नैप भी भेज सकते है, स्नैपचैट प्रोफाइल को आकर्षक बनाने के लिए आपको अपनी प्रोफाइल में डीपी लगानी आवश्यक है.
यह भी पढ़े – Snapchat Me Dark Mode Kaise Kare? जानिए पूरी प्रक्रिया
Snapchat Par DP Kaise Lagaye
स्नैपचैट का पूरा नाम डिस्प्ले पिक्चर होता है एवं पिक्चर आपकी सोशल मीडिया प्रोफाइल पर दिखाई देती है, इसमें आप खुद का फोटो लगा सकते है या आप अपनी ब्रांड का फोटो भी लगा सकते है, स्नैपचैट पर प्रोफाइल फोटो को सेट करने के लिए आपको निम्न प्रक्रिया फॉलो करनी होगी.
चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन में स्नैपचैट एप्लीकेशन खोलना है एवं इसके बाद आपको प्रोफाइल का आइकॉन दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें.
चरण 2. अब आपको स्नैपचैट का प्रोफाइल पेज दिखाई देगा, इसमें आपको सेटिंग के आइकॉन पर क्लिक करना है.
चरण 3. अब आपको स्नैपचैट अकाउंट की सेटिंग दिखाई देगी, इसमें आपको स्क्रॉल करना है एवं इसके बाद आपको Public Profile Setting में अपने स्नैपचैट नाम के ऊपर क्लिक करना है.
चरण 4. अब आपको स्नैपचैट की प्रोफाइल सेटिंग दिखाई देगी, इसमें आपको Edit Profile के ऊपर क्लिक करना है.
चरण 5. जब आप एडिट प्रोफाइल के ऊपर क्लिक करेंगे तो इसके बाद आपको प्रोफाइल फोटो में कैमरा का आइकॉन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.
चरण 6. अब आपके सामने फोन की गैलरी खुल जाएगी, इसमें आपको वो फोटो सेलेक्ट करना है जिसे आप प्रोफाइल फोटो के रूप में सेट करना चाहते है एवं इसके बाद आपको Save Changes के ऊपर क्लिक करना है.
जैसे ही आप इतनी प्रक्रिया पूरी कर लेते है तो इसके बाद आपके स्नैपचैट अकाउंट में सफलतापूर्वक नया प्रोफाइल फोटो सेट हो जायेगा, इस तरीके को अपनाकर आप बहुत ही आसानी से अपने स्नैपचैट अकाउंट में प्रोफाइल फोटो सेट कर सकते है.
स्नैपचैट माँ Avatar कैसे बनाये
जैसा की आप जानते होगे की स्नैपचैट में आपको खुद का Avatar बनाने का फीचर भी दिया जाता है, इसकी मदद से आप खुद का निशुल्क Avatar बनाकर स्नैपचैट पर सेट कर सकते है, स्नैपचैट पर Avatar बनाने के लिए आपको निम्न प्रक्रिया फॉलो करनी होगी.
चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन में स्नैपचैट एप्लीकेशन खोलना है एवं इसके बाद आपको Profile के आइकॉन पर क्लिक करना है.
चरण 2. अब आपको स्नैपचैट अकाउंट की सेटिंग दिखाई देगी, इसमें सबसे ऊपर आपको Create My Avatar का विकल्प दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें.
चरण 3. अब आपको एक जेंडर सेलेक्ट करने के लिए कहा जायेगा, इसमें आपको Male या Female इसमें से कोई एक विकल्प सेलेक्ट करना है.
चरण 4. इसके बाद आपको अपना Face Scan करना है, जैसे ही आप फेस को स्कैन करेंगे तो इसके बाद आपको कुछ अलग अलग Avatar दिखाई देंगे, इसमें आप अपनी पसंद का Avatar सेलेक्ट करें एवं इसके बाद Continue के ऊपर क्लिक करे.
चरण 5. अब आपको Your Avatar is Ready का पेज दिखाई देगा, इसमें आपको Done के ऊपर क्लिक कर देना है.
जैसे ही आप इतनी प्रक्रिया पूरी कर लेते है तो इसके बाद आपके स्नैपचैट अकाउंट में नया Avatar सेट हो जायेगा एवं इसे आप अपनी स्नैपचैट प्रोफाइल में जाकर बहुत ही आसानी से देख पायेंगे.
यह भी पढ़े – Snapchat Par Block Kaise Kare? जानिए पूरी प्रक्रिया
इस लेख में हमने आपको Snapchat Par DP Kaise Lagaye इससे जुडी विस्तृत जानकारी प्रदान की है, अगर आप इससे जुड़ा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.