Telegram Account Delete Kaise Kare? जानिए पूरी प्रक्रिया

By Admin

Updated On:

Follow Us

आज हम आपको Telegram Account Delete Kaise Kare इसके बारे में बता रहे है, अगर आप एक टेलीग्राम यूजर है और आप अपने अकाउंट को डिलीट करने की सोच रहे है तो ऐसे यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाली है, इसमें हम आपको टेलीग्राम चैनल डिलीट करने का सबसे आसान तरीका बतायेंगे.

Telegram Account Delete Kaise Kare

हाल में कई लोग टेलीग्राम का उपयोग करते है एवं कई बार यूजर अलग अलग कारणों से अपने टेलीग्राम अकाउंट को डिलीट करना चाहते है लेकिन सही जानकारी पता न होने के कारण वो अपने टेलीग्राम अकाउंट को डिलीट नहीं कर पाते, अगर आप टेलीग्राम अकाउंट डिलीट करने से जुडी विस्तृत जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े.

यह भी पढ़े – Telegram Se Paise Kaise Kamaye? जानिए सबसे बेहतरीन तरीके

Telegram Account Delete Kaise Kare

टेलीग्राम पर किसी भी अकाउंट को डिलीट करने की प्रक्रिया बहुत ही आसान रखी गयी है, आप अपने टेलीग्राम अकाउंट की सेटिंग में जाकर बहुत ही आसानी से टेलीग्राम अकाउंट को डिलीट कर सकते है, इसके लिए आपको निम्न तरीका फॉलो करना होगा.

चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन में टेलीग्राम एप्लीकेशन खोलना है एवं इसके बाद सबसे ऊपर आपको 3 डॉट्स का आइकॉन दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें.

telegram par 3 dots par click kare

चरण 2. अब आपको अपने टेलीग्राम अकाउंट से जुड़े कुछ अलग अलग विकल्प दिखाई देंगे, इसमें आपको Settings के ऊपर क्लिक करना है.

telegram settings par click kare

चरण 3. अब आपके टेलीग्राम अकाउंट की सेटिंग खुल जाएगी, इसमें आपको स्क्रॉल डाउन करके निचे आना है एवं इसके बाद आपको Telegram FAQ पर क्लिक करना है.

telegram faq par click kare

चरण 4. अब आपको टेलीग्राम FAQ का पेज दिखाई देगा, इसमें आपको स्क्रॉल डाउन करने निचे आना है, यहाँ पर आपको Your Account के सेक्शन में Delete your Telegram account का विकल्प दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें.

delete your account par click kare

चरण 5. अब आपको How do I delete my account? का विकल्प दिखाई देगा, इसके साथ ही आपको अकाउंट डिलीट करने से जुडी कुछ जरूरी जानकारी दिखाई देगी, इसमें आप deactivation page के ऊपर क्लिक करें.

deactivation page par click kare

चरण 6. अब आपको Delete Account or Manage Apps का पेज दिखाई देगा, इसमें आपको अपने टेलीग्राम के मोबाइल नंबर डालकर Next के ऊपर क्लिक करना है.

mobile number dale

चरण 7. अब आपको Confirmation code का विकल्प दिखाई देगा, इसमें आपको वो कोड डालने है जो आपको टेलीग्राम की तरफ से अपने टेलीग्राम एप्लीकेशन में प्राप्त हुए है एवं इसके बाद आपको Sing in पर क्लिक करना है.

telegram confirmation code dale

चरण 8. इसके बाद आपको Delete your account का पेज दिखाई देगा, इसमें आप अकाउंट डिलीट करने का कारण बता सकते है एवं अंत में आपको Delete my Account के ऊपर क्लिक करना है.

delete my account par click karen

चरण 9. अब आपको Are You Sure? का पॉपअप दिखाई देगा, इसमें आपको Yes, delete my account के ऊपर क्लिक करना है.

delete my account par click kare

चरण 10. अब आपको Your account was successfully deleted from our system का मैसेज दिखाई देगा, इसका अर्थ है की आपका अकाउंट सफलतापूर्वक डिलीट हो चूका है.

confirm kare

इस तरीके को अपनाकर आप बहुत ही आसानी से अपने टेलीग्राम अकाउंट को डिलीट कर सकते है, यह तरीका टेलीग्राम अकाउंट को डिलीट करना का बहुत ही आसान तरीका है.

टेलीग्राम अकाउंट डिलीट करने से पहले सावधानी

अगर आप अपने टेलीग्राम अकाउंट को डिलीट करने की सोच रहे है तो सबसे पहले तो आपको अपने अकाउंट का बैकअप बना लेना चाहिए ताकि भविष्य में जरुरत पड़ने पर आप उसका उपयोग कर सके एवं अकाउंट डिलीट करने के बाद भी आपका डेटा सुरक्षित रहे.

इसके अलावा यह बात ध्यान में रखे की अगर आपने किसी भी थर्ड पार्टी टूल्स या वेबसाइट को टेलीग्राम अकाउंट के साथ लिंक किया हुआ है या टेलीग्राम अकाउंट के माध्यम से लॉग इन किया हुआ है तो अकाउंट डिलीट करने के बाद थर्ड पार्टी टूल या वेबसाइट में लॉग इन करते वक्त आपको दिक्कत हो सकती है.

टेलीग्राम अकाउंट डिलीट करने पर क्या होगा

अगर आप अपने टेलीग्राम अकाउंट को डिलीट कर देते है तो इसके बाद टेलीग्राम पर आपका जितना भी डेटा होगा वो आटोमेटिक डिलीट हो जायेगा एवं उस डेटा को आप भविष्य में रिकवर नही कर पाएंगे, इसमें आपका निम्न प्रकार का डेटा शामिल हो सकता है.

  • सभी चैट्स
  • मीडिया फाइल
  • टेलीग्राम ग्रुप
  • टेलीग्राम चैनल
  • टेलीग्राम कांटेक्ट
  • टेलीग्राम स्टोरी
  • प्रोफाइल सेटिंग
  • प्रोफाइल फोटो
  • टेलीग्राम कॉल हिस्ट्री
  • सेव मैसेज
  • सेव बोट्स आदि

इस प्रकार से आपके टेलीग्राम में जितना भी डेटा होगा वो पूरा डेटा एक साथ डिलीट हो जायेगा एवं उस डेटा को आप दौबारा से रिकवर नही कर पाएंगे.

यह भी पढ़े – Google Par Photo Kaise Dale? जानिए सबसे आसान तरीका

इस लेख में हमने आपको Telegram Account Delete Kaise Kare इसके बारे में जानकारी प्रदान की है, अगर आपको टेलीग्राम चैनल डिलीट करने में किसी भी प्रकार की परेशानी हो रही है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.

Admin

में एस. सिंह टेक्नोलॉजी एवं सोशल मीडिया विशेषज्ञ हूँ एवं मुझे इस क्षेत्र में 5 वर्षो से ज्यादा समय का अनुभव है, में आपको प्रत्येक जानकारी पुरे विश्लेषण और सटीकता के साथ प्रदान करता हूँ ताकि आपको बेहतर अनुभव प्राप्त हो सके.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment