Telegram Me Online Hide Kaise Kare? जानिए पूरी प्रक्रिया

By Admin

Published On:

Follow Us

आज हम आपकोTelegram Me Online Hide Kaise Kare  इसके बारे में बता रहे है, अगर आप एक टेलीग्राम यूजर है तो आपको पता होगा की जब भी आप ऑनलाइन आते है तो दुसरे यूजर को आपके अकाउंट में ऑनलाइन का स्टेटस दिखाई देता है, अगर आप अपने अकाउंट में ऑनलाइन स्टेटस को छुपाना चाहते है तो यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाली है.

Telegram Me Online Hide Kaise Kare

टेलीग्राम पर ऑनलाइन स्टेटस को छुपाना बहुत ही आसान होता है, आप अपने टेलीग्राम अकाउंट की सेटिंग में जाकर बहुत ही आसानी से ऑनलाइन स्टेटस को छुपा सकते है, हालंकि इसके लिए आपको ऑनलाइन स्टेटस छुपाने की सही प्रक्रिया पता होनी चाहिए, अगर आप इससे जुडी विस्तृत जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े.

यह भी पढ़े – Telegram Me Number Hide Kaise Kare? जानिए पूरी प्रक्रिया

Telegram Me Online Hide Kaise Kare

टेलीग्राम में ऑनलाइन स्टेटस को छुपाने के लिए आपको अपने टेलीग्राम अकाउंट की सेटिंग में कुछ जरूरी बदलाव करने होते है तभी आपके अकाउंट में ऑनलाइन का स्टेटस Hide हो सकता है, इसके लिए आपको निम्न चरणो का पालन करना होगा.

चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन में टेलीग्राम का एप्लीकेशन खोलना है एवं इसके बाद सबसे ऊपर आपको 3 लाइन का स्टेटस दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें.

telegram par 3 dots par click kare

चरण 2. अब आपको अपने टेलीग्राम अकाउंट से जुडी कुछ अलग अलग जानकारी दिखाई देगी, इसमें आपको सेटिंग के ऊपर क्लिक करना है.

telegram settings par click kare

चरण 3. अब आपको अपने टेलीग्राम अकाउंट की सेटिंग दिखाई देगी, इसमें आपको स्क्रॉल करके निचे आना है एवं इसके बाद आपको Privacy and Security के ऊपर क्लिक करना है.

privacy and security par click kare

चरण 4. इसके बाद आपको Last seen & Online का विकल्प दिखाई देगा, आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

last seen and online par click kare

चरण 5. अब आपको Who can see my last seen time? का विकल्प दिखाई देगा, इसमें आपको Nobody के ऊपर क्लिक करना है.

online ko nobody par set kare

  • Everybody – इसे सेलेक्ट करने पर सभी लोग आपको टेलीग्राम पर ऑनलाइन देख पाएंगे.
  • My Contacts – इसे सेलेक्ट करने पर केवल आपके कांटेक्ट वाले आपको ऑनलाइन देख पाएंगे.
  • Nobody – इसे सेलेक्ट करने के बाद कोई भी यूजर आपको ऑनलाइन नहीं देख पायेगा.

चरण 6. अगर आप टेलीग्राम में लास्ट सीन को भी छुपाना चाहते है तो आपको Hide Real Time को इनेबल कर देना है.

hide read time par click kare

जैसे ही आप इतनी सेटिंग पूरी कर लेते है तो इसके बाद आपके टेलीग्राम अकाउंट में ऑनलाइन और लास्ट सीन दिखना बंद हो जायेगा, इस प्रकार से आप अपने टेलीग्राम अकाउंट में बहुत ही आसानी से ऑनलाइन स्टेटस को छुपा सकते है एवं अगर आप लास्ट सीन को hide करते है तो इससे यूजर यह पता नहीं कर पायेंग की आप आखिरी बार किस वक्त ऑनलाइन आये थे.

टेलीग्राम में ऑनलाइन छुपाने से क्या होगा

अगर आप टेलीग्राम पर ऑनलाइन स्टेटस को छुपा लेते है तो इसके बाद जब भी आप ऑनलाइन आयेंगे तो किसी भी यूजर को अपने ऑनलाइन होने का स्टेटस नही दिखाई देगा, इससे कोई भी टेलीग्राम यूजर यह पता नहीं कर पायेगा की आप ऑनलाइन है या ऑफलाइन है, इस फीचर का उपयोग मुख्यत गोपनीयता के लिए किया जाता है.

जब आप ऑनलाइन को Hide करते है तो आप भी दुसरे यूजर को ऑनलाइन नहीं देख पाएंगे, इससे आपको यह पता करने में समस्या हो सकती है की आप जिस व्यक्ति के साथ चैट करना चाहते है वो व्यक्ति ऑनलाइन है या ऑफलाइन है, हालांकि ऑनलाइन छुपाने वाला फीचर अस्थाई होता है, इसे आप कभी भी सक्रिय या निष्क्रिय कर सकते है.

यह भी पढ़े – Telegram Ka Notification Kaise Band Kare? जानिए पूरी प्रक्रिया

इस लेख में हमने आपको Telegram Me Online Hide Kaise Kare इसके बारे में जानकारी प्रदान की है, अगर आप आपको ऑनलाइन स्टेटस छुपाने में किसी भी प्रकार की परेशानी हो रही है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.

Admin

में एस. सिंह टेक्नोलॉजी एवं सोशल मीडिया विशेषज्ञ हूँ एवं मुझे इस क्षेत्र में 5 वर्षो से ज्यादा समय का अनुभव है, में आपको प्रत्येक जानकारी पुरे विश्लेषण और सटीकता के साथ प्रदान करता हूँ ताकि आपको बेहतर अनुभव प्राप्त हो सके.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment