Telegram Me Quiz Kaise Banaye? जानिए पूरी प्रक्रिया

By Admin

Published On:

Follow Us

आज हम आपको Telegram Me Quiz Kaise Banaye इसके बारे में बता रहे है, अगर आप एक टेलीग्राम यूजर यूजर है और आप अपने टेलीग्राम चैनल या टेलीग्राम ग्रुप में क्विज बनाना चाहते है तो ऐसे में यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगी, इसमें हम आपको क्विज बनाने की पूरी प्रक्रिया बतायेंगे.

Telegram Me Quiz Kaise Banaye

टेलीग्राम पर क्विज पोस्ट करके आप अपने टेलीग्राम ग्रुप या टेलीग्राम चैनल में यूजर इंगेजमेंट को बढ़ा सकते है एवं यह आपके यूजर को आकर्षित करने में भी मददगार साबित होता है, अगर आप अपने किसी भी ग्रुप या चैनल में कोई क्विज बनाना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े ताकि आपको पूरी प्रक्रिया समझ में आ सके.

यह भी पढ़े – Telegram Me Secret Chat Kaise Kare? जानिए सही तरीका

Telegram Me Quiz Kaise Banaye

टेलीग्राम अपने सभी यूजर को क्विज पोस्ट करने का फीचर प्रदान करता  है, इसकी मदद से आप टेलीग्राम पर बहुत ही आसानी मनचाही क्विज पोस्ट पब्लिश कर सकते है, इसके लिए आपको निम्न चरणो का पालन करना होगा.

चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन में टेलीग्राम एप्लीकेशन खोलना है एवं इसके बाद आपको उस ग्रुप या चैनल के ऊपर क्लिक करना है जिसमे आप क्विज पोस्ट करना चाहते है.

channel ya group select kare

चरण 2. अब आपको उस ग्रुप या चैनल की चैट दिखाई देगी, इसमें आपको मीडिया का आइकॉन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

chat me media icon par click kare

चरण 3. अब आपको मीडिया के कुछ अलग अलग विकल्प दिखाई देंगे, इसमें आपको Poll के ऊपर क्लिक करना है.

poll par click kare

चरण 4. अब आपको Poll पोस्ट करने का पेज दिखाई देगा, इसमें आपको अपना सवाल और उसके जवाब लिखकर Quiz Mode इनेबल करना है एवं इसके बाद आपको Create के ऊपर क्लिक करना है.

quiz post kare

  • Poll question –  इसमें आपको अपना प्रश्न लिखना होता है.
  • Answer options – इसमें आपको अपने सवाल का उत्तर लिखना होता है.
  • Add an Option – इसके ऊपर क्लिक करके आप एक से ज्यादा उत्तर लिख सकते  है.
  • Multiple Answers – अगर आपको मल्टीपल उत्तर लिखने है तो इसे इनेबल करें.
  • Quiz Mode – अगर आप सवाल लिख रहे है तो इसे इनेबल करें.

जैसे ही आप इतनी प्रक्रिया पूरी कर लेते है तो इसके बाद आपका क्विज सफलतापूर्वक टेलीग्राम ग्रुप या चैनल में पोस्ट हो जायेगा, इस तरह से आप बहुत ही आसानी से टेलीग्राम पर किसी भी प्रकार का क्विज लिखकर पोस्ट कर सकते है.

Telegram Quiz पोस्ट करने के फायदे

अगर आप अपने चैनल या पेज में क्विज लिखकर पोस्ट करते है तो इसके कई अलग अलग फायदे हो सकते है जिन्हें आपको ध्यान में रखना चाहिए, हम आपको इसके कुछ बेहतरीन फायदे बता रहे है जो निम्न प्रकार से है.

  • टेलीग्राम पर Poll Create करने से आपके चैनल या ग्रुप का Audience Engagement बढ़ता है एवं यूजर की आपके ग्रुप या चैनल में रूचि बढती है.
  • एजुकेशन से जुड़े क्विज पोस्ट करके आप अपने सब्सक्राइबर को शिक्षा से जुडी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर सकते है एवं यूजर को बेहतर तरीके से शिक्षा दे सकते है.
  • Poll की मदद से आप यूजर का रिव्यु ले सकते है एवं उनकी पसंद नापसंद के बारे में जान सकते है, इससे आपको कंटेंट स्ट्रेटेजी को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी.
  • Poll के द्वारा आप अपने प्रोडक्ट या सर्विस का प्रमोशन कर सकते है एवं अपनी ब्रांड के बारे में Poll डालकर आप यूजर को अपनी ब्रांड के बारे में बता सकते है.
  • टेलीग्राम पर Poll बनाना बहुत ही आसान होता है एवं इसे किसी भी दुसरे यूजर को आसानी से शेयर भी किया जा सकता है.
  • टेलीग्राम Poll का उपयोग आप मनोरंजन के लिए भी कर सकते है एवं इसमें आप मनोरंजन से जुड़ा कंटेंट डाल सकते है.
  • टेलीग्राम पर हाई क्वालिटी का Poll बनाकर कम्युनिटी बिल्ड कर सकते है एवं एक बेहतरीन कम्युनिटी बना सकते है.

इस तरह से टेलीग्राम पर Poll डालने के कई अलग अलग फायदे हो सकते है, इसका आप अपनी जरुरत के हिसाब से उपयोग कर सकते है एवं इसकी मदद से आप एक अच्छी कम्युनिटी बिल्ड कर सकते है.

यह भी पढ़े – Telegram Me Username Kaise Likhe? जानिए पूरी प्रक्रिया

इस लेख में हमने आपको Telegram Me Quiz Kaise Banaye इसके बारे में जानकारी प्रदान की है, अगर आपको टेलीग्राम पर क्विज पोस्ट करने में किसी भी प्रकार की परेशानी हो रही है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.

Admin

में एस. सिंह टेक्नोलॉजी एवं सोशल मीडिया विशेषज्ञ हूँ एवं मुझे इस क्षेत्र में 5 वर्षो से ज्यादा समय का अनुभव है, में आपको प्रत्येक जानकारी पुरे विश्लेषण और सटीकता के साथ प्रदान करता हूँ ताकि आपको बेहतर अनुभव प्राप्त हो सके.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment