आज हम आपको Telegram Me Secret Chat Kaise Kare इसके बारे में बता रहे है, अगर आप टेलीग्राम पर किसी भी यूजर के साथ गोपनीय और सुरक्षित चैट करना चाहते है तो ऐसे में यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाली है, इसमें हम आपको सीक्रेट चैट करने की पूरी प्रक्रिया बतायेंगे.
टेलीग्राम अपने सभी यूजर को प्राइवेट चैट करने की सुविधा प्रदान करता है, इस चैट का सबसे बड़ा फायदा यही है की इसमें आपकी चैट आटोमेटिक डिलीट हो जाती है जिससे आपकी गोपनीयता बढती है एवं टेलीग्राम पर प्राइवेट चैट करना काफी ज्यादा सुरक्षित होता है क्युकी इसमें आपका डेटा भी सुरक्षित रहता है.
यह भी पढ़े – Telegram Me Username Kaise Likhe? जानिए पूरी प्रक्रिया
Telegram Me Secret Chat Kaise Kare
टेलीग्राम पर सीक्रेट चैट करने की प्रक्रिया बहुत ही आसान होती है, आप अपने टेलीग्राम अकाउंट की सेटिंग में जाकर बहुत ही आसानी से प्राइवेट चैट कर सकते है, इसके लिए आपको निम्न चरणों का पालन करना होगा.
चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन में टेलीग्राम एप्लीकेशन खोलना है एवं इसके बाद आपको उस यूजर की चैट खोलनी है जिसके साथ आप प्राइवेट चैट करना चाहते है .
चरन 2. जब आप टेलीग्राम चैट ओपन करेंगे तो इसके बाद सबसे ऊपर आपको उस यूजर का नाम दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.
चरण 3. अब आपको उस यूजर की टेलीग्राम प्रोफाइल दिखाई देगी, इसमें सबसे ऊपर आपको 3 डॉट्स का आइकॉन दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें.
चरण 4. अब आपको कुछ अलग अलग विकल्प दिखाई देंगे, इसमें आपको Start Secret Chat के ऊपर क्लिक करना है.
चरण 5. अब आपको Secret Chat का एक पॉपअप दिखाई देगा, इसमें आपको Start के विकल्प पर क्लिक करना है.
अब आपके सामने सीक्रेट चैट ओपन हो जाएगी, इसमें आप जो भी चैट करेंगे वो काफी ज्यादा गोपनीय और सुरक्षित होगी क्युकी यह चैट आपके और सामने वाले टेलीग्राम यूजर के अकाउंट से आटोमेटिक डिलीट हो जाएगी, इसमें आप जो चैट करेंगे वो आप दोनों के अलावा कोई भी तीसरा व्यक्ति नहीं देख पायेगा.
सीक्रेट चैट में टाइमर कैसे सेट करें
अगर आप सीक्रेट चैट को एक निश्चित समय में आटोमेटिक डिलीट करना चाहते है तो ऐसे में आप अपनी चैट में टाइमर भी लगा सकते है, इससे आपकी चैट एक निश्चित समय के बाद आटोमेटिक डिलीट हो जाएगी, इसके लिए आपको निम्न चरणो का पालन करना होगा.
- चरण 1. सबसे पहले आपको सीक्रेट चैट खोलनी है एवं इसके बाद सबसे ऊपर आपको 3 डॉट्स का आइकॉन दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें.
- चरण 2. अब आपको कुछ अलग अलग विकल्प दिखाई देंगे, इसमें आपको Set self-destruct timer के ऊपर क्लिक करना है.
- चरण 3. अब आपको self-destruct timer का पॉपअप दिखाई देगा, इसमें आपको अपनी जरुरत के हिसाब से टाइमर सेट करना है एवं इसके बाद आपको Done के ऊपर क्लिक करना है.
जैसे ही आप अपनी चैट में self-destruct timer सेट कर देते है तो इसके बाद आप सीक्रेट चैट में जो भी मैसेज करेंगे या आपको जो भी मैसेज प्राप्त होगे वो आपके टाइमर के हिसाब से आटोमेटिक डिलीट हो जाएगी, इससे आपकी चैट सुरक्षित रहेगी.
नोट – टेलीग्राम पर आप केवल ऑनलाइन व्यक्ति के साथ ही सीक्रेट चैट कर सकते है, अगर सामने वाला यूजर टेलीग्राम पर ऑनलाइन नहीं है तो आप सीक्रेट चैट में मैसेज नहीं भेज पायेगे.
टेलीग्राम सीक्रेट चैट करने के फायदे
अगर आप टेलीग्राम पर किसी भी यूजर के साथ सीक्रेट चैट करना चाहते है तो आपको इसके फायदे पता होने चाहिए, हम आपको सीक्रेट चैट करने के कुछ खास फायदे बता रहे है जो निम्न प्रकार से है.
- सेल्फ-डिस्ट्रक्ट टाइमर – आप अपने टेलीग्राम संदेशो को पढ़े जाने के बाद आटोमेटिक डिलीट करने के लिए सेल्फ-डिस्ट्रक्ट टाइमर सेट कर सकते है, इससे आपको चैट और ज्यादा सुरक्षित हो जाती है.
- अग्रेषित न होना – सीक्रेट चैट में आप जो भी मैसेज करते है उस मैसेज को किसी भी तीसरे व्यक्ति को अग्रेषित नहीं किया जा सकता, इससे आपके मैसेज किसी भी तीसरे व्यक्ति को फोरवर्ड नहीं होगे.
- स्क्रीनशॉट अलर्ट – अगर कोई यूजर आपकी सीक्रेट चैट का स्क्रीनशॉट लेने का प्रयास करता है तो टेलीग्राम आपको अलर्ट करेंगा जिससे आप अपन सुरक्षा को बेहतर बना सकते है.
- डिवाइस-विशिष्ट – टेलीग्राम की चैट डिवाइस-विशिष्ट होती है, इसका अर्थ है की आप किसी भी एक डिवाइस से सीक्रेट चैट करेंगे तो वो चैट किसी भी दुसरे डिवाइस में नहीं दिखाई देगी चाहे दुसरे डिवाइस में आपका टेलीग्राम अकाउंट लॉग इन हो.
- ट्रैकिंग न होना – अगर आप किसी भी यूजर के साथ सीक्रेट चैट करते है तो उस चैट को टेलीग्राम सर्वर के द्वारा ट्रैक नहीं किया जाता, इससे आपकी चैट की गोपनीयता और सुरक्षा बढेगी.
इस तरह से टेलीग्राम पर चैट करने के कुछ खास फायदे देखने के लिए मिल सकते है, अगर आप अपनी चैट में गोपनीयता और सुरक्षा को ज्यादा महत्व देते है तो सीक्रेट चैट करना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.
यह भी पढ़े – Telegram Se Contact Kaise Delete Kare? जानिए सही तरीका
इस लेख में हमने आपको Telegram Me Secret Chat Kaise Kare इसके बारे में जानकारी प्रदान की है, अगर आपको सीक्रेट चैट करने में किसी भी प्रकार की परेशानी हो रही है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.