आज हम आपको Telegram Par Chat Hide Kaise Kare इसके बारे में बता रहे है, अगर आप एक टेलीग्राम यूजर है और आप अपनी किसी भी टेलीग्राम चैट को छुपाना चाहते है तो ऐसे में यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाली है, इसमें हम आपको टेलीग्राम चैट छुपाने का सबसे आसान तरीका बतायेंगे.
अक्सर कई बार टेलीग्राम यूजर अलग अलग कारणों से अपनी चैट को छुपाना चाहते है लेकिन सही जानकारी पता न होने के कारण वो अपनी टेलीग्राम चैट को नही छुपा पाते, अगर आप टेलीग्राम चैट को छुपाने से जुडी विस्तृत जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े ताकि आपको पूरी जानकारी प्राप्त हो सके.
यह भी पढ़े – Telegram Me Chat Lock Kaise Kare? सबसे आसान तरीके से
Telegram Par Chat Hide Kaise Kare
टेलीग्राम बहुत ही लोकप्रिय मैसेंजिंग एप्लीकेशन है जिसमे आप विभिन्न यूजर के साथ चैट कर सकते है, अगर आप टेलीग्राम पर अपनी किसी भी चैट को छुपाना चाहते है तो इसके लिए आपको निम्न तरीका फॉलो करना होगा.
चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन में टेलीग्राम एप्लीकेशन खोलना है एवं इसके बाद आपको उस चैट के ऊपर टैप करना है जिसे आप Hide करना चाहते है.
चरण 2. जब आप टेलीग्राम चैट के ऊपर क्लिक करेंगे तो इसके बाद सबसे ऊपर आपको कुछ अलग अलग विकल्प दिखाई देंगे, इसमें आपको 3 डॉट्स के ऊपर क्लिक करना है.
चरण 3. अब आपको टेलीग्राम चैट से जुड़े कुछ अलग अलग विकल्प दिखाई देंगे, इसमें आपको Archive के ऊपर क्लिक करना है.
जैसे ही आप Archive के ऊपर क्लिक करेंगे तो इसके बाद आपकी चैट Archive के फोल्डर में चली जाएगी एवं इसके बाद वो चैट आपके टेलीग्राम की चैट लिंक में नहीं दिखाई देगी, अगर आप इस चैट को देखना चाहते है तो आप Archive फोल्डर में जाकर अपनी चैट को देख सकते है.
नोट – अगर आपके फोन में swipe to archive का विकल्प है तो आप अपने फोन में left या right swipe करके भी किसी भी चैट को Archive में भेज सकते है.
Archive से चैट को कैसे निकाले
अगर आपने गलती से किसी भी चैट को Archive कर दिया है और अब आप उस चैट को Archive से निकालना चाहते है तो इसके लिए आपको कुछ आसान से चरणों का पालन करना होगा जो निम्न प्रकार से है.
चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन में टेलीग्राम एप्लीकेशन खोलना है एवं इसके बाद आपको इसमें Archived Chats का फोल्डर दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें.
चरण 2. अब आपको सभी Archive चैट की लिस्ट दिखाई देगी, इसमें आप जिस चैट को Archive से बाहर निकालना चाहते है आपको उसके ऊपर टैप करके रखना है.
चरण 3. अब आपको उस चैट में सबसे ऊपर कुछ अलग अलग प्रकार के विकल्प दिखाई देंगे, इसमें आपको 3 डॉट्स के ऊपर क्लिक करना है.
चरण 4. जैसे ही आप 3 डॉट्स के ऊपर क्लिक करेंगे तो इसमें आपको Unarchive का विकल्प दिखाई देगा, आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.
इतनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपकी चैट सफलतापूवक Archive से बाहर निकल जाएगी, इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी से किसी भी चैट क Archive से बाहर निकाल सकते है, जब आप चैट को Archive से बाहर निकाल देते है तो इसके बाद वो चैट आपको नार्मल चैट की लिस्ट में दिखाई देने लगेगी.
यह भी पढ़े – Telegram Me Group Kaise Banaye? जानिए पूरी प्रक्रिया
इस लेख में हमने आपको Telegram Par Chat Hide Kaise Kare इसके बारे में जानकारी प्रदान की है, अगर आपको टेलीग्राम चैट छुपाने में किसी भी प्रकार की परेशानी हो रही है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.