Telegram Par Story Kaise Lagaye? जानिए पूरी प्रक्रिया

By Admin

Published On:

Follow Us

आज हम आपको Telegram Par Story Kaise Lagaye इसके बारे में बता रहे है, अगर आप एक टेलीग्राम यूजर है और आप अपने टेलीग्राम अकाउंट में स्टोरी लगाना चाहते है तो ऐसे में यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाली है, इसमें हम आपको टेलीग्राम  स्टोरी लगाने की पूरी प्रक्रिया बतायेंगे.

Telegram Par Story Kaise Lagaye

अक्सार कई लोगो को अपने टेलीग्राम अकाउंट में स्टोरी लगाना पसंद होता है लेकिन सही जानकारी पता न होने के कारण वो अपने टेलीग्राम अकाउंट में स्टोरी नहीं लगा पाते, टेलीग्राम पर स्टोरी लगाने की प्रक्रिया बहुत ही आसान होती है, अगर आप टेलीग्राम स्टोरी से जुडी विस्तृत जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े.

यह भी पढ़े – Telegram Ka Backup Kaise Le? जानिए सही तरीका

Telegram Par Story Kaise Lagaye

टेलीग्राम पर स्टोरी लगाने के लिए आपको अपना अकाउंट प्रीमियम अकाउंट में बदलना जरूरी है, टेलीग्राम पर केवल प्रीमियम यूजर ही स्टोरी पब्लिश कर सकते है, अगर आप टेलीग्राम पर स्टोरी डालना चाहते है तो इसके लिए आपकों निम्न चरणों का पालन करना होगा.

चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन में टेलीग्राम एप्लीकेशन खोलना है, इसके बाद सबसे ऊपर आपको 3 डॉट्स का आइकॉन दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें.

telegram par 3 dots par click kare

चरण 2. अब आपको टेलीग्राम से जुड़े कुछ अलग अलग विकल्प दिखाई देंगे, इसमें आपको Settings के ऊपर क्लिक करना है.

telegram settings par click kare

चरण 3. इसके बाद आपको टेलीग्राम अकाउंट की सेटिंग दिखाई देगी, इसमें आपको स्क्रॉल करना है, इसके बाद आपको Telegram Premium का विकल्प दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें.

telegram premium par click kare

चरण 4. इसके बाद आपको टेलीग्राम प्रीमियम Anuual और Monthly का विकल्प दिखाई देगा, इसमें आप जो भी प्लान खरीदना चाहते है उसे सेलेक्ट करें एवं इसके बाद Subscribe पर क्लिक करें.

plan select kare

चरण 5. अब आपको टेलीग्राम प्रीमियम का शुल्क देने के लिए कहा जायेगा, इसमें आपको UPI, Debit Card, Credit Card या नेट बैंकिंग के द्वारा पैसे जमा करवा सकते है एवं जैसे ही आप पैसे जमा करवा देते है तो इसके बाद आपका टेलीग्राम अकाउंट प्रीमियम अकाउंट में बदल जायेगा.

subscribe par click kare

चरण 6. इसके बाद आपको टेलीग्राम के होमपेज पर आना है एवं इसके बाद सबसे ऊपर आपको Story का विकल्प दिखाई देगा, इसमें आपको + के आइकॉन पर क्लिक करना है.

my story me plus icon par click kare

चरण 7. अब आपको स्टोरी बनाने का विकल्प दिखाई देगा, अगर आप स्टोरी रिकॉर्ड करना चाहते है तो आपको रिकॉर्ड के आइकॉन पर क्लिक करना है एवं अगर आप स्टोरी अपलोड करना चाहते है तो आपको मीडिया अपलोड के आइकॉन पर क्लिक करना है.

media icon par click kare

चरण 8. अगर आप अपलोड के ऊपर क्लिक करते है तो इससे आपके फोन की गैलरी ओपन हो जाएगी, इसमें आपको वो फोटो या विडियो सेलेक्ट करना है जिसे आप स्टोरी में अपलोड करना चाहते है.

story ke liye media select kare

चरण 9. इसके बाद आपको स्टोरी एडिट करने का पेज दिखाई देगा, अगर आप स्टोरी को एडिट करना चाहते है तो इसमें दिए गये फीचर का उपयोग करके आप स्टोरी को एडिट कर सकते है एवं इसके बाद आपको Next के ऊपर क्लिक करना है.

story edit kare and next par click kare

चरण 10. इसके बाद आपको Who can views your story का पेज दिखाई देगा, इसमें आप अपने हिसाब से स्टोरी की प्राइवेसी सेलेक्ट कर  सकते है एवं इसके बाद आपको Post story के ऊपर क्लिक करना है.

post story par click kare

  • Add Caption – इसमें आप अपनी स्टोरी के लिए एक कैप्शन लिख सकते है.
  • Everyone – इसमें आपको स्टोरी सभी टेलीग्राम यूजर को दिखाई देगी.
  • My Contacts – इसमें आपकी स्टोरी को केवल आपके कांटेक्ट वाले देख सकते है.
  • Close Friends – इसमें आपकी स्टोरी को केवल क्लोज फ्रेंड्स देख सकते है.
  • Selected Users – इसमें आपकी स्टोरी को केवल सिलेक्टेड यूजर देख सकते है.

जैसे ही आप इतनी प्रक्रिया पूरी कर लेते है तो इसके बाद आपके टेलीग्राम अकाउंट में सफलतापूर्वक स्टोरी अपलोड हो जाएगी, इस तरह से आप अपने टेलीग्राम अकाउंट में बहुत ही आसानी से मनचाही स्टोरी पब्लिश कर सकते है.

नोट – अगर आप टेलीग्राम फ्री वर्शन का उपयोग कर रहे है तो आपको पता होना चाहिए की टेलीग्राम पर केवल प्रीमियम वर्शन लेने के बाद ही आप स्टोरी पब्लिश कर सकते है, फ्री वर्शन में आपको स्टोरी डालने का फीचर नहीं दिया जाता, इसलिए अगर आप टेलीग्राम पर स्टोरी पब्लिश करना चाहते है तो आपको इसका प्रीमियम वर्शन लेना आवश्यक है.

यह भी पढ़े – Telegram Group Me Member Kaise Badhaye? सबसे बेहतरीन तरीके

इस लेख में हमने आपको Telegram Par Story Kaise Lagaye इसके बारे में जानकारी प्रदान की है, अगर आपको टेलीग्राम स्टोरी लगाने में किसी भी प्रकार की परेशानी हो रही है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एव जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.

Admin

में एस. सिंह टेक्नोलॉजी एवं सोशल मीडिया विशेषज्ञ हूँ एवं मुझे इस क्षेत्र में 5 वर्षो से ज्यादा समय का अनुभव है, में आपको प्रत्येक जानकारी पुरे विश्लेषण और सटीकता के साथ प्रदान करता हूँ ताकि आपको बेहतर अनुभव प्राप्त हो सके.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment