Telegram Se Contact Kaise Delete Kare? जानिए सही तरीका

By Admin

Published On:

Follow Us

आज हम आपको Telegram Se Contact Kaise Delete Kare इसके बारे में बता रहे है, अगर आप एक टेलीग्राम यूजर है और आपके टेलीग्राम अकाउंट में बहुत सारे कांटेक्ट है तो ऐसे में यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाली है, इसमें हम आपको टेलीग्राम कांटेक्ट डिलीट करने की पूरी प्रक्रिया बतायेंगे.

Telegram Se Contact Kaise Delete Kare

अक्सर कई लोग अपने टेलीग्राम अकाउंट से फालतू के कांटेक्ट को डिलीट करना चाहते है लेकिन सही जानकारी पता न होने के कारण वो अपने टेलीग्राम अकाउंट से कांतेंक्ट को डिलीट नहीं कर पाते, अगर आप टेलीग्राम कांटेक्ट डिलीट करने से जुडी विस्तृत जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े.

यह भी पढ़े – Telegram Par Story Kaise Lagaye? जानिए पूरी प्रक्रिया

Telegram Se Contact Kaise Delete Kare

टेलीग्राम एक बहुत ही लोकप्रिय मैसेजिंग एप्लीकेशन है जिसमे आप खुद का ग्रुप या चैनल बना सकते है एवं दुसरे यूजर के साथ बिना किसी शुल्क के चैट और कॉल आदि कर सकते है, अगर आपके टेलीग्राम अकाउंट में कोई ऐसा कांटेक्ट है जिसे आप डिलीट करना चाहते है तो इसके लिए आपको निम्न प्रक्रिया फॉलो करनी होगी.

चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन में टेलीग्राम एप्लीकेशन खोलना है एवं इसके बाद आपको इसमें पेंसिल का आइकॉन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

telegram me pencil icon par click kare

चरण 2. अब आपको टेलीग्राम कांटेक्ट देखने के लिए परमिशन देने के लिए कहा जायेगा, इसमें आपको Continue के ऊपर क्लिक करना है.

permission me continue par click kare

चरण 3. इसके बाद आपको Allow Telegram to access your contacts का पॉपअप दिखाई देगा, इसमें आपको Allow के ऊपर क्लिक करना है.

contect permission allow kare

चरण 4. इसके बाद आपको अपने टेलीग्राम अकाउंट के सभी कांटेक्ट की लिस्ट दिखाई देगी, इसमें आपको वो कांटेक्ट सेलेक्ट करना है जिसे आप डिलीट करना चाहते है एवं उस कांटेक्ट के ऊपर आपको कुछ देर तक प्रेस करके रखना है.

telegram contect select kare

चरण 5. अब आपको सबसे ऊपर Delete का आइकॉन दिखाई देगा, आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

delete icon par click kare

जैसे ही आप इतनी प्रक्रिया पूरी कर लेते है तो इसके बाद आपके टेलीग्राम अकाउंट से वो कांटेक्ट सफलतापूर्वक डिलीट हो जाता है, इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी से अपने टेलीग्राम अकाउंट से किसी भी कांटेक्ट को डिलीट कर सकते है.

टेलीग्राम कांटेक्ट डिलीट करते वक्त सावधानी

अगर आप टेलीग्राम कांटेक्ट को डिलीट करना चाहते है तो इसके लिए आपको कुछ ख़ास सावधानी बरतनी आवश्यक है, किसी भी टेलीग्राम कांटेक्ट को बहुत ही सव्धानिपुर्व्क डिलीट करना चाहिए क्युकी एक बार आप किसी कांटेक्ट को डिलीट कर सकते है तो इसके बाद दुबारा आप उसे रिकवर नहीं कर पायेंगे,

इसलिए आपको बहुत ही सोच समझकर किसी भी कांटेक्ट को डिलीट करना चाहिए ताकि बादमे आपको किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके साथ ही कंटेंट को डिलीट करने से पहले आपको अपने अकाउंट का बैकअप बना लेना चाहिए ताकि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर आप अपने बैकअप को रिस्टोर कर सके.

टेलीग्राम कांटेक्ट डिलीट करने का फायदा

अगर आप किसी टेलीग्राम कांटेक्ट को डिलीट करते है तो इसका सबसे बड़ा फायदा यही है की इससे आपके अकाउंट में जितने भी फालतू कांटेक्ट है वो डिलीट हो जायेंगे एवं इससे आपके टेलीग्राम अकाउंट की कांटेक्ट लिस्ट क्लीअर हो जायेगी, इससे आपको टेलीग्राम इस्तमाल करने में आसानी हो सकती है एवं आप टेलीग्राम को बेहतर तरीके से इस्तमाल कर पायेंगे.

यह भी पढ़े – Telegram Ka Backup Kaise Le? जानिए सही तरीका

इस लेख में हमने आपको Telegram Se Contact Kaise Delete Kare इसके बारे में जानकारी प्रदान की है, अगर आपको टेलीग्राम कांटेक्ट डिलीट करने में किसी भी प्रकार की परेशानी हो रही है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.

Admin

में एस. सिंह टेक्नोलॉजी एवं सोशल मीडिया विशेषज्ञ हूँ एवं मुझे इस क्षेत्र में 5 वर्षो से ज्यादा समय का अनुभव है, में आपको प्रत्येक जानकारी पुरे विश्लेषण और सटीकता के साथ प्रदान करता हूँ ताकि आपको बेहतर अनुभव प्राप्त हो सके.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment