विवो कंपनी ने 50 मेगा पिक्सल कैमरा के साथ लांच किया है Vivo V40 Pro स्मार्टफोन जो बेहतरीन कैमरा क्वालिटी के साथ हाई परफॉरमेंस भी देगा, जिन यूजर को विवो के शानदार फीचर और हाई परफॉरमेंस वाले फोन का इंतज़ार था उनके लिए यह एक बेहतरीन चॉइस शाबित हो सकता है.

Vivo V40 Pro

इस फोन में आपको हाई क्वालिटी कैमरा के साथ Li-Ion की 5500 mAh की बैटरी भी दी जाएगी जो आपको लंबे समय तक बैकअप दे सकती है, इसके अलावा विवो का यह स्मार्टफोन 5G सपोर्ट करेगा जिसमे आपको बेहतर इंटरनेट स्पीड देखने के लिए मिल सकती है.

यह भी पढ़े – Vivo X200 Pro: 200MP कैमरा और 6000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Vivo का नया स्मार्टफोन

Vivo V40 Pro

विवो ने अपने यूजर के लिए Vivo V40 Pro मॉडल को लांच किया है, इस फोन में MediaTek Dimensity 9200+ का प्रोसेसर दिया गया है जो आपको बेहतरीन परफॉरमेंस दे सकता है, अगर आप एक अच्छा गेमिंग फोन खरीदना चाहते है तो इस फोन में आपको एक शानदार गेमिंग अनुभव मिल सकता है.

Design

इस फोन का वजन 192 ग्राम रखा गया है एवं इसका Dimensions – 164.16 × 74.93 × 7.58 mm का रखा गया है, इसका बेक कवर ग्लास मटेरियल से बना हुआ है जो आपको एक प्रीमियम लुक देगा एवं इसमें आप In-display optical fingerprint sensor का मजा भी ले सकते है.

Display

इस फोन में  6.78 inches का बेहतरीन AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, इसके अलावा इस फोन का Resolution – 2800 × 1260 और Refresh Rate – 60 Hz, 120 Hz दिया गया है जो आपको एक बेहतरीन अनुभव देगा, इसके साथ ही आपको Capacitive multi-touch भी दी गयी है एवं इसमें आपको 452 ppi की Pixel Density देखने के लिए मिलेगी.

RAM & ROM

V40 Pro स्मार्टफोन में 12 GB RAM और 512 GB का शानदार स्टोरेज दिया जायेगा एवं इसकी RAM LPDDR5X जबकि ROM UFS 3.1 टाइप की होगी, इस फ़ोन में 12 GB तक की Expandable RAM Capacity रखी गयी है एवं Expandable ROM इसमें सपोर्ट नहीं करेगी.

Camera

विवो के इस मॉडल में आपको 50 मेगा पिक्सल रियर कैमरा और 50 मेगा पिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जायेगा एवं यह Sony के IMX921 सेंसर का उपयोग करता है, इसमें आपको बेहतरीन कैमरा क्वालिटी और बेहतरीन सेल्फी क्वालिटी का अनुभव मिल सकता है,

Battery Life

V40 Pro में आपको 5500 mAh (TYP) की Li-ion battery बैटरी दी जाएगी जो आपको एक अच्छा बैटरी बैकअप दे सकती है एवं इसमें आपको 80W का Charging Power भी दिया जाता है इसकी मदद से आपका फोन फ़ास्ट चार्जिंग होगा एवं एक बार फोन को चार्ज करने के बाद आपके फोन की बैटरी लंबे समय तक चलेगी.

Network

यह एक 5G स्मार्टफोन है जिसमे आप एक साथ 2 नानो सिम कार्ड का उपयोग कर सकते है एवं इसमें आपको 5G + 5G Dual SIM Dual Standby दिया गया है, ऐसे में आप 5G के 2 सिम कार्ड का एक ही फोन में उपयोग कर पाएंगे एवं यह 5G सपोर्टेड डिवाइस होने के कारण आपको इसमें बेहतरीन इंटरनेट स्पीड देखने के लिए मिल सकती है.

Media

इस फोन में Hi-Fi सपोर्ट नहीं करेगा एवं ऑडियो में AAC, WAV, MP3, MIDI, VORBIS, APE, FLAC फाइल सपोर्टेड है जबकि विडियो में MP4, 3GP, AVI, FLV, MKV, WEBM, TS, ASF फाइल सपोर्ट करेंगी, इस डिवाइस में आप 4K/1080P/720P Resolution में विडियो को रिकॉर्ड कर पायेंगे.

Vivo V40 Pro के फायदे

अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते है तो यह फोन कैमरा क्वालिटी और परफॉरमेंस के हिसाब से आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है, इसमें हम आपको कुछ खास फायदे बता रहे है जो निम्न प्रकार से है.

  • इसमें 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 50 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है, जो Sony IMX921 सेंसर के साथ आता है, इसमें आपको बेहतरीन फोटोग्राफी और सेल्फी अनुभव मिल सकता है.
  • 5500 mAh की Li-ion बैटरी दी गई है, जो लंबा बैकअप देती है, इसके साथ ही यह 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है जिससे फोन जल्दी चार्ज होगा.
  • MediaTek Dimensity 9200+ प्रोसेसर और 12 GB RAM के साथ इसमें आपको शानदार परफॉरमेंस देखने के लिए मिल सकता है.
  • इसमें आप एक साथ 2 5G नानो सिम का उपयोग कर पाएँगे जिससे आपको बेहतरीन इंटरनेट स्पीड का लाभ मिल सकता है.

Vivo V40 Pro के नुकसान

इस फोन के कुछ नुकसान भी है जिन्हें आपको ध्यान में रखना चाहिए, इस फोन को खरीदने से पहले आपको इसके नुकसान के बारे में जानना जरूरी है.

  • इसमें ROM के लिए कोई एक्सपेंडेबल कार्ड सपोर्ट नहीं है, ऐसे में आप भविष्य में अपने फोन का स्टोरेज नहीं बढ़ा पायेंगे.
  • फोन का वजन 192 ग्राम है जो थोडा भारी हो सकता है, अगर आप हल्के फोन की तलाश में है तो आपको दुसरे मॉडल को पर भी ध्यान देना चाहिए.
  • अगर आप एक बजट फोन की तलाश में है तो, इस स्मार्टफोन के फीचर को देखते हुए यह थोडा महंगा साबित हो सकता है.

अगर आपको अच्छा परफॉरमेंस और बेहतरीन गेमिंग अनुभव चाहिए तो आप इस फोन को खरीद सकते है जबकि अगर आपको बजट फोन चाहिए एवं भविष्य में फोन के स्टोरेज को बढ़ाना चाहते है तो आपको दुसरे फोन पर ध्यान देना चाहिए.

Vivo V40 Pro में कौन सा कैमरा है?

Vivo V40 Pro में 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, यह Sony IMX921 सेंसर का उपयोग करता है.

Vivo V40 Pro की बैटरी क्षमता क्या है?

Vivo V40 Pro में 5500 mAh की Li-ion बैटरी दी गई है, जो लंबे समय तक बैकअप देती है, इसके साथ ही इसमें 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी है जिससे फोन जल्दी चार्ज हो सकता है.

Vivo V40 Pro में कौन सा प्रोसेसर है?

Vivo V40 Pro में MediaTek Dimensity 9200+ प्रोसेसर है, जो हाई परफॉरमेंस और बेहतरीन गेमिंग अनुभव दे सकता है.

Vivo V40 Pro का डिस्प्ले साइज क्या है?

Vivo V40 Pro में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 2800 × 1260 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन और 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है.

क्या Vivo V40 Pro 5G सपोर्ट करता है?

हां, Vivo V40 Pro एक 5G स्मार्टफोन है और इसमें 5G + 5G Dual SIM Dual Standby का सपोर्ट है.

Vivo V40 Pro का स्टोरेज कितना है?

Vivo V40 Pro में 12 GB RAM और 512 GB स्टोरेज दी गई है, हालांकि इसमें एक्सपेंडेबल ROM सपोर्ट नहीं है इसलिए भविष्य में स्टोरेज को बढ़ाया नहीं जा सकता.

क्या Vivo V40 Pro में फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है?

हां, Vivo V40 Pro में 80W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है, इससे आपका फोन जल्दी चार्ज होगा.

यह भी पढ़े – Vivo T3 Ultra: 5500 mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग के साथ लांच हुआ यह स्मार्टफोन

यहाँ हमने Vivo V40 Pro से जुड़े कुछ बेहतरीन और उपयोगी फीचर बताये है, अगर आप इससे जुडा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.

अपना सवाल यहाँ पूछे

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें