आज हम आपको WhatsApp Par About Me Kya Likhe इसके बारे में बता रहे है, अगर आप एक WhatsApp यूजर है और आप अपनी प्रोफाइल को कस्टमाइज करना चाहते है तो ऐसे में यह लेख आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाला है, इसमें हम आपको WhatsApp अबाउट से जुडी बेहद ही खास जानकारी देने वाले है.

WhatsApp Par About Me Kya Likhe

व्हाट्सएप अपने सही यूजर को अपनी पसंद का अबाउट लगाने का फीचर देता है, इसकी मदद से आप अपनी व्हाट्सएप प्रोफाइल में अपना पसंदीदा अबाउट लिख सकते है एवं अपनी व्हाट्सएप प्रोफाइल को पहले से कई गुना ज्यादा आकर्षक बना सकते है, अगर आप अबाउट से जुडी विस्तृत जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े.

यह भी पढ़े – WhatsApp Number Unban Kaise Kare? जानिए पूरी प्रक्रिया

WhatsApp Par About Me Kya Likhe

व्हाट्सएप पर कंपनी की तरफ से आपको कुछ बेहतरीन और उपयोगी अबाउट दिए जाते है जिन्हें आप एक क्लिक में अपनी प्रोफाइल में सेट कर सकते है, सबसे पहले तो हम आपको व्हाट्सएप पर मिलने वाली सभी अबाउट लाइन बता रहे है एवं उनका अर्थ बता रहे है जो की निम्न प्रकार से है.

Hey there! I am using WhatsApp – इसका अर्थ है की आप व्हाट्सएप का उपयोग कर रहे है.

Available – इसका अर्थ है की आप उपलब्ध है.

Busy – इसका अर्थ है की आप व्यस्त है.

At school – इसका अर्थ है की आप स्कूल में है.

At the movies – इसका अर्थ है की आप फिल्म देखने गये है..

At work – इसका अर्थ है की आप काम पर है

Battery about to die – इसका अर्थ है की आपके फोन की बैटरी खत्म होने वाली है.

Can’t talk, WhatsApp only – इसका अर्थ है की आप बात नहीं कर सकते, केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें

In a meeting – इसका अर्थ है की आप मीटिंग में है एवं बादमे बात करेंगे.

At the gym – इसका अर्थ है की आप जिम में है, बादमे बात करेंगे.

Sleeping – इसका अर्थ है की आप सो रहे है.

Urgent calls only – इसका अर्थ है की केवल आवश्यक हो तभी कॉल करें.

व्हाट्सएप अबाउट में क्या लिखे

हम आपको व्हाट्सएप अबाउट के लिए कुछ बेहतरीन और आकर्षक लाइन बता रहे है जिन्हें आप अपने अबाउट में लिख सकते है, यह लाइन निम्न प्रकार से है.

अपना काम समय पर करें.

हम जैसा सोचते है, जीवन में वैसा ही होता है.

एटीट्यूड मेरे खून में है.

फालतू लोगो से दूर रहता हू.

बिना मतलब के परेशान न करें.

हम जहां खड़े होते है, लाइन वही से शुरू होती है.

दिमाग पर नहीं, दिल पर राज करना है.

आशिक और आशिकी से 100 कदम दूर

खुद से ज्यादा कोई दूसरा महत्वपूर्ण नही है.

जिंदगी का सबसे बड़ा लक्ष्य है – पैसा बनाना

जैसे आप है वैसे ही हम है.

मेरी दोस्ती हर किसी को नसीब नहीं होती

दोस्तों के लिए जान भी हाजिर है

लड़का हूँ जिम्मेदारियां तो होगी ही

लड़का होना आसान नहीं होता.

Motivational About Line

हर सुबह एक अवसर है, खुद को बेहतर बनाने का.

हार मामने से पहले, एक बार आखिरी प्रयास जरुर करें.

कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प ही सफलता की कुंजी है.

खुद पर यकीं हो तो पूरी दुनिया आपके साथ है.

जब तक आप हार नही मानते, तब तक कोई आपको हरा नहीं सकता.

अगर चलने का हौसला हो, तो रास्ते कभी ख़त्म नहीं होते.

समय और धैर्य, ये दोनों दुनिया के सबसे बड़े योद्धा है.

मुश्किलें तो लाख आएगी, लेकिन हार कभी मत मानना.

जीवन में कुछ बड़ा करने के लिए, कुछ बड़ा सोचना पड़ता है.

व्यक्ति की सोच ही उसे बड़ा बनाती है.

कुछ भी प्राप्त करने से पहले सपने देखने जरुरी है.

जिंदगी हर एक मोड़ पर आपको परीक्षा लेती है.

Family About Lines

परिवार साथ हो तो हर मुश्किल आसान हो जाती है.

परिवार के बिना हर एक इंसान दुनिया में अकेला होता है.

परिवार दुनिया की सबसे बड़ी ख़ुशी है.

हर इंसान के लिए उसका परिवार उसका सबसे पहला प्यार होता है.

परिवार के बिना जिन्दगी कोई मायने नहीं रखती.

दुनिया की सबसे कीमती चीज परिवार है.

परिवार केवल शब्द नहीं, बल्कि इंसान की पूरी दुनिया है.

परिवार से बढ़कर कोई धन या दौलत नहीं होती.

जीवन में परिवार से बड़ा साथी कोई नहीं होता.

परिवार ही व्यक्ति के जीवन की सबसे ठोस नीव है.

पैसा कमाने का मजा तभी है, जब उसे परिवार में बाँट सके.

परिवार साथ हो तो दुःख आधा हो जाता है और सुख दुगुना हो जाता है.

दुनिया के लिए आप एक इंसान है, लेकिन परिवार के लिए आप पूरी दुनिया है.

Love About Lines

सच्चे प्यार का सबसे बड़ा सबूत विश्वास होता है.

सच्चा प्यार वही होता है जहां समपर्ण होता है.

प्यार जीवन को आनंदित बना देता है.

सच्चे प्यार में शर्ते नहीं रखी जाती

प्यार को शब्दों से नहीं, दिल से समझा जाता है.

जहां प्यार हो वहां झगड़े भी रिश्ते को मजबूत बना देते है.

सच्चा प्यार हर एक दर्द को आसान बना देता है.

सच्चे प्यार की पहचान समय के साथ होती है.

प्यार में हमेशा उम्मीद बनाकर रखनी चाहिए.

जो बिना किसी स्वार्थ के हो जाये वही सच्चा प्यार है.

प्यार की शुरुआत अक्सर दोस्ती से शुरू होती है.

प्यार में एक दिल का दुसरे दिल से मिलन होता है.

प्यार व्यक्ति के जीवन को खुशहाल बना देता है.

प्यार से बड़ी कोई ताकत नहीं होती.

बिना प्रेम के जीवन हमेशा अधूरा होता है.

सच्चे प्रेम की कोई उम्र नहीं होती.

Sad About Line

अब में खुद भी नहीं चाहता की कोई मुझे चाहे.

दिल को उदार न कीजिये, जो बदल रहा  है उसे बदलने दीजिये.

में खुद अकेला हो गया, दुसरो का साथ देते देते.

काफी शौर है जिंदगी में, जबकि मुझे ख़ामोशी पसंद है.

जब व्यक्ति सहना सीख जाता है, तो वो कहना छोड़ देता है.

हमेशा खुद का साथ दो, क्युकी खुद से अच्छा कोई साथी नहीं होता.

इस दुनिया में शरीफ कोई नहीं होता, सभी के अपने राज होते है.

इंसान को वहम और अहम् यह दोनों ही ले डूबते है.

अक्सर पसंदीदा लोग ही ज्यादा तकलीफ देते  है.

ख़ामोशी में रोना  अक्सर ज्यादा दर्द देता है.

तुम किसी और को पसंद करो या पसंद नहीं मुझे.

बुरा सभी को लगता है, बस कुछ लोग अहसास नहीं होने देते.

जब सामने वाला बात न समझे तो खामोश रहना बेहतर होता है.

एक गलत इंसान के लिए हम अपना सब कुछ गँवा बैठे.

जिसे सबसे ज्यादा अहमियत दी, उसी ने सबसे बड़ा धोखा दिया.

धोखा उन्ही से मिलता है, जिसपर हम विश्वास करते है.

विश्वास जितना गहरा होगा, धोखा उतना ही बड़ा मिलेगा.

यह कुछ अलग अलग प्रकार के सबसे बेहतरीन अबाउट लाइन है जिन्हें आप अपनी व्हाट्सएप प्रोफाइल में लगा सकते है, अगर आपको इसमें से कोई भी लाइन पसंद आती है तो उसे आप यहाँ से कॉपी कर सकते है.

WhatsApp पर अबाउट कैसे बदले

व्हाट्सएप पर अबाउट लगाने के लिए आपको इसका सही तरीका पता होना चाहिए, हम आपको व्हाट्सएप पर अबाउट कैसे लगाते है इसकी पूरी प्रक्रिया बता रहे है जिसे अपनाकर आप बहुत ही आसानी से अपने व्हाट्सएप अकाउंट का अबाउट बदल पाएंगे, इसके लिए निम्न तरीका फॉलो करें.

चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन में व्हाट्सएप का एप्लीकेशन खोलना है एवं इसके बाद सबसे ऊपर आपको 3 डॉट्स का आइकॉन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

whatsapp me 3 dots par click kare

चरण 2. अब आपको कुछ अलग अलग प्रकार के विकल्प दिखाई देंगे, इसमें आपको Setting के ऊपर क्लिक करना है.

whatsapp setting par click kare

चरण 3. अब आपको अपने व्हाट्सएप अकाउंट की सेटिंग खुल जाएगी, इसमें सबसे ऊपर आपको अपना प्रोफाइल नाम दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

whatsapp name par click kare

चरण 4. अब आपको यहाँ पर नाम, अबाउट और फ़ोन नंबर आदि के विकल्प दिखाई देंगे, इसमें आपको अबाउट के सामने पेन्सिल के आइकॉन पर क्लिक करना है.

about section par click kare

चरण 5. अब आपको Currently set to में वर्त्तमान अबाउट लाइन दिखाई देगी, इसमें आपको दौबारा से पेन्सिल के आइकॉन पर क्लिक करना है.

currently set to par click kare

चरण 6. इसके बाद आपको Add About का पेज दिखाई देगा, इसमें आपको जो भी अबाउट लिखना है वो अबाउट लिखकर Save के ऊपर क्लिक करें.

add about me new about line dale aur save kare

जैसे ही आप इतनी प्रक्रिया पूरी कर लेते है तो इसके बाद आपके अकाउंट में सफलतापूर्वक नया अबाउट सेव हो जायेगा एवं कोई भी यूजर आपकी प्रोफाइल पर जायेगा तो वहां पर उसे नई अबाउट लाइन दिखाई देने लगेगी.

WhatsApp पर About क्या होता है?

व्हाट्सएप अबाउट एक फीचर है जो आपको अपनी व्हाट्सएप प्रोफाइल में एक छोटा सा टेक्स्ट लिखने की सुविधा प्रदान करता है, इसमें आप अपने मन के भाव, पसंद या पहचान आदि को व्यक्त कर सकते है

मैं अपने WhatsApp About को कैसे बदल सकता हूँ?

सबसे पहले आपको WhatsApp एप्लीकेशन में जाना है,इसके बाद आपको 3 डॉट्स पर क्लिक करके सेटिंग पर क्लिक करना है, इसके बाद आपको प्रोफाइल पर क्लिक करके अबाउट पर क्लिक करना है, अंत में आपको नया अबाउट लिखकर सेव पर क्लिक करना है.

WhatsApp पर About के लिए कुछ लोकप्रिय लाइनें क्या हैं?

अपना काम समय पर करें, सच्चा प्यार वही होता है जहां समर्पण होता है, परिवार दुनिया की सबसे बड़ी खुशी है यह कुछ लोकप्रिय लाइन है.

क्या मैं अपने WhatsApp About को निजी बना सकता हूँ?

नहीं आप अपने WhatsApp अबाउट को प्राइवेट नहीं कर सकते, यह डिफाल्ट रूप से पब्लिक रहता है.

क्या मैं अपने WhatsApp About में इमोजी डाल सकता हूँ?

जी हाँ, आप अपने WhatsApp About में मनचाहा इमोजी डाल सकते है.

मैं अपने WhatsApp About को कब बदलूं?

आप किसी भी वक्त अपने WhatsApp अबाउट की लाइन को बदल सकते है, यह आपकी इच्छा के ऊपर निर्भर करता है.

यह भी पढ़े – WhatsApp का मालिक कौन है एवं यह किस देश की कंपनी है?

इस लेख में हमने आपको WhatsApp Par About Me Kya Likhe इसके बारे में जानकारी दी है, अगर आपके मन में इससे जुड़ा किसी भी प्रकार का सवाल है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.

पिछला लेखWhatsApp Number Unban Kaise Kare? जानिए पूरी प्रक्रिया
अगला लेखInstagram Password Reset Kaise Kare? जानिए पूरी प्रक्रिया
Admin
में एस. सिंह टेक्नोलॉजी एवं सोशल मीडिया विशेषज्ञ हूँ एवं मुझे इस क्षेत्र में 5 वर्षो से ज्यादा समय का अनुभव है, में आपको प्रत्येक जानकारी पुरे विश्लेषण और सटीकता के साथ प्रदान करता हूँ ताकि आपको बेहतर अनुभव प्राप्त हो सके.

अपना सवाल यहाँ पूछे

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें