WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

WhatsApp Channel Kaise Banaye? मात्र 2 मिनट में

By Admin

Published On:

Follow Us

आज हम आपको WhatsApp Channel Kaise Banaye इसके बारे में बता रहे है, अगर आप एक वॉट्सऐप यूजर है और आप अपने वॉट्सऐप एप्लीकेशन में नया चैनल बनाना चाहते है तो ऐसे में यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाली है, इसमें हम आपको वॉट्सऐप चैनल बनाने की पूरी प्रक्रिया बतायेंगे.

WhatsApp Channel Kaise Banaye

अक्सर कई लोग अपने वॉट्सऐप एप्लीकेशन में खुद का चैनल बनाना चाहते है लेकिन सही जानकारी पता न होने के कारण ज्यादातर लोग वॉट्सऐप पर चैनल नहीं बना पाते, हालांकि वॉट्सऐप पर चैनल बनाने की प्रक्रिया को बहुत ही आसान रखा गया है, अगर आप वॉट्सऐप पर चैनल बनाने से जुडी विस्तृत जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े.

यह भी पढ़े – WhatsApp Best About Lines » 100+ About For Boys & Girls

WhatsApp Channel Kaise Banaye

वॉट्सऐप अपने सभी यूजर को खुद का चैनल बनाने का फीचर उपलब्ध करवाता है, इसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से खुद का नया चैनल बना सकते है और अपने चैनल पर कंटेंट शेयर कर सकते है, वॉट्सऐप पर अपना नया चैनल बनाने के लिए आपको निम्न प्रक्रिया फॉलो करनी होगी.

चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन में WhatsApp का एप्लीकेश खोलना है एवं इसके बाद आपको Update का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

whatsapp update par click kare

चरण 2. अब आपको कुछ अलग अलग प्रकार के विकल्प और WhatsApp चैनल दिखाई देंगे, इसमें सबसे ऊपर आपको 3 डॉट्स का एक आइकॉन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

whatsapp 3 dots par click kare

चरण 3. जैसे ही आप 3 डॉट्स के ऊपर क्लिक करेंगे तो इसके बाद आपको Create channel का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

whatsapp create channel par click kare

चरण 4. अब आपको Create a channel to reach unlimited followers का पेज दिखाई देगा, इसमें आप Continue के ऊपर क्लिक करें.

create a channel me continue par click kare

चरण 5.अब आपको Create channel का पेज दिखाई देगा, इसमें आपको अपने चैनल के लिए प्रोफाइल फोटो, नाम और डिस्क्रिप्शन टाइप करना होगा, इसके बाद आपको Create channel  के ऊपर क्लिक करना होगा.

channel ki jankari dale aur create channel par click kare

  • प्रोफाइल फोटो – सबसे पहले आपको प्रोफाइल फोटो लगाने का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है एवं इसके बाद आप अपने चैनल में जो भी प्रोफाइल फोटो लगाना चाहते है आपको वो सेलेक्ट कर लेना है.
  • चैनल नाम – इसमें आपको अपने चैनल का नाम टाइप करना होगा, आप अपने चैनल का जो भी नाम रखना चाहते है वो आपको इसमें टाइप कर देना है.
  • डिस्क्रिप्शन – इसमें आपको अपने चैनल का डिस्क्रिप्शन डालना होगा, आप अपने चैनल में क्या डिस्क्रिप्शन डालना चाहते है वो आपको इसमें दर्ज करना होगा.

इतनी जानकारी दर्ज करने के बाद जैसे ही आप Create Channel के ऊपर क्लिक करेंगे तो इसके बाद आपका चैनल बनकर तैयार हो जायेगा.

WhatsApp Channel को शेयर कैसे करें

जब आप अपना चैनल बना लेते है तो इसके बाद आप अपने चैनल पर Followers बढाने के लिए उस चैनल को दुसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर भी कर सकते है, अपने चैनल को शेयर करने के लिए आपको निम्न चरणों का पालन करना होगा.

चरण 1. सबसे पहले आपको अपना चैनल खोलना है एवं इसके बाद आपको Share channel link का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

whatsapp share channel link par click kare

चरण 2. अब आपको चैनल शेयर करने के लिए कुछ अलग अलग विकल्प दिखाई देंगे, इसमें आपको अपनी इच्छानुसार कोई भी विकल्प सेलेक्ट कर लेना है.

link share kare

  • Share link via WhatsApp – अगर आप अपने चैनल की लिंक को दुसरे WhatsApp User के साथ शेयर करना चाहते है तो आपको Share link via WhatsApp के ऊपर क्लिक करना है.
  • Share to my status – अगर आप अपने चैनल का स्टेटस लगाना चाहते है तो आपको Share to my status पर क्लिक करना है.
  • Copy link – अगर आप अपने चैनल का लिंक कॉपी करना चाहते है तो आपको कॉपी लिंक के ऊपर क्लिक करना है.
  • Share Link – अगर आप अपने चैनल के लिंक को दुसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर करना चाहते है तो आपको शेयर लिंक के ऊपर क्लिक करना है.

जैसे ही आप इतनी प्रक्रिया पूरी कर लेते है तो इसके बाद आपका चैनल सफलतापूर्वक शेयर हो जायेगा एवं इसके बाद कोई भी यूजर आपकी लिंक के ऊपर क्लिक करेगा तो वो आपके चैनल पर पहुँच जायेगा.

WhatsApp Channel पर Followers कैसे देखे

अगर आप यह पता करना चाहते है की आपके चैनल को किस किस व्यक्ति ने फॉलो किया है और आपके चैनल पर कुल कितन Followers है तो इसके लिए आपको निम्न चरणों का पालन करना होगा.

चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन में WhatsApp एप्लीकेशन ओपन करना है एवं इसके बाद आपको अपना चैनल ओपन करना है, अब आपको अपने चैनल में सबसे ऊपर 3 डॉट्स का एक आइकॉन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

channel me 3 dots par click kare

चरण 3. अब आपको यहाँ पर कुछ अलग अलग विकल्प दिखाई देंगे, इसमें आपको Channel info के ऊपर क्लिक करना है.

whatsapp channel info par click kre

चरण 4. अब आपको अपने चैनल से जुडी जानकारी दिखाई देगी, जिसमे आपके चैनल का प्रोफाइल फोटो, नाम, डिस्क्रिप्शन आदि होगा, इसमें आपको स्क्रॉल डाउन करके निचे आना है एवं इसके बाद आपको अपने सभी Followers की लिस्ट दिखाई देगी.

whatsapp channel ke followers check kare

इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी से अपने चैनल के सभी followers देख सकते है एवं यह पता कर सकते है की आपके चैनल को किस किस व्यक्ति ने फॉलो किया हुआ है.

WhatsApp Channel की सेटिंग कैसे करें

कई बार यूजर अपने WhatsApp चैनल की सेटिंग को बदलना चाहते है लेकिन उन्हें सेटिंग बदलने की सही जानकारी पता नही होती, अगर आप अपने चैनल की सेटिंग को बदलना चाहते है तो इसके लिए आपको निम्न तरीका फॉलो करना होगा.

चरण 1. सबसे पहले आपको अपना WhatsApp चैनल ओपन करना है, अब आपको सबसे ऊपर 3 डॉट्स का आइकॉन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

channel me 3 dots par click kare

चरण 2. इसके बाद आपके सामने कुछ अलग अलग विकल्प आयेंगे, इसमें आपको WhatsApp Setting के ऊपर क्लिक करना है.

whatsapp channel settings par click kare

चरण 3. अब आपको अपने चैनल की सेटिंग बदलने का विकल्प दिखाई देगा, इसमें आप अपने चैनल के लिए अपनी मनपसंद सेटिंग रख सकते है.

channel ki setting kare

इस तरीके से आप अपने चैनल की सेटिंग को बहुत ही आसानी से बदल सकते है एवं अपने चैनल में खुद की पसंदीदा सेटिंग अप्लाई कर सकते है.

WhatsApp चैनल बनाने के फायदे

अगर आप अपना WhatsApp चैनल बनाते है तो इसके कई प्रकार के अलग अलग फायदे हो सकते है जिन्हें आपको ध्यान में रखना चाहिए, हम आपको इससे होने वाले कुछ सबसे बेहतरीन फायदे बता रहे है जो निम्न प्रकार से है.

  • WhatsApp पर चैनल बनाना और उसका उपयोग करना निशुल्क है.
  • WhatsApp चैनल में आप अनलिमिटेड Followers जोड़ सकते है.
  • इसके माध्यम से आप किसी भी जानकारी को सैकड़ो लोगो तक पहुंचा सकते है.
  • इसमें आप फोटो, विडियो, म्यूजिक और डॉक्यूमेंट आदि शेयर कर सकते है.
  • WhatsApp चैनल का उपयोग करना बहुत ही आसान होता है.
  • यह WhatsApp के द्वारा उपलब्ध करवाया जाने वाला एक सुरक्षित फीचर है.
  • अगर आपका कोई बिज़नस है तो इसके माध्यम से आप अपने बिज़नस को बढ़ा सकते है.

इस प्रकार से WhatsApp चैनल बनाने के कई अलग अलग फायदे हो सकते है जिन्हें आपको ध्यान में रखना चाहिए, आप अपनी जरुरत के हिसाब से WhatsApp पर चैनल बनाकर उसका उपयोग कर सकते है.

यह भी पढ़े – WhatsApp Kaise Download Karen? जानिए पूरी प्रक्रिया

इस लेख में हमने आपको WhatsApp Channel Kaise Banaye इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की है, अगर आपको WhatsApp चैनल बनाने में किसी भी प्रकार की परेशानी हो रही है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.

Leave a Comment