आज हम आपको WhatsApp Font Style Kaise Change Kare इसके बारे में बता रहे है, अगर आप अपने व्हाट्सऐप एप्लीकेशन के फॉण्ट स्टाइल को बदलना चाहते है तो ऐसे में यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाली है, इसमें हम आपको फॉण्ट बदलने का सबसे आसान तरीका बतायेंगे.
अक्सर कई लोग अपने व्हाट्सऐप एप्लीकेशन में स्टाइलिश फॉण्ट लगाना पसंद करते है लेकिन सही जानकारी पता न होने के कारण वो अपने वो अपने व्हाट्सऐप एप्लीकेशन में स्टाइलिश फॉण्ट नहीं लगा पाते. अगर आप स्टाइलिश फॉण्ट लगाने से जुडी विस्तृत जानकरी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े.
यह भी पढ़े – WhatsApp Download नहीं हो रहा है? तो अपनाओ यह तरीका
WhatsApp Font Style Kaise Change Kare
व्हाट्सऐप एप्लीकेशन का फॉण्ट बदलने के लिए आपको थर्ड पार्टी एप्लीकेशन का उपयोग करना होता है, हाल में इंटरनेट पर कई तरह के एप्लीकेशन उपलब्ध है जो आपको फॉण्ट बदलने की सुविधा प्रदान करते है, अगर आप Fonts Keyboard की मदद से फॉण्ट स्टाइल बदलना चाहते है तो आपको यह प्रक्रिया फॉलो करनी होगी.
चरण 1. सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर खोलना है एवं इसके बाद आपको सर्च के आइकॉन पर क्लिक करना है.
चरण 2. अब आपको इसमें Fonts Keyboard लिखकर सर्च करना है, इसके बाद आपको Fonts Keyboard का ऑफिसियल एप्लीकेशन दिखाई देगा उसे अपने फोन में इनस्टॉल करें.
चरण 3. जब आप इस एप्लीकेशन को इनस्टॉल कर लेते है तो इसके बाद आप Fonts Keyboard एप्लीकेशन को ओपन करें एवं इसमें Get Started के ऊपर क्लिक करें.
चरण 4. इसके बाद आपको जन्मतिथि सेलेक्ट करने के लिए कहा जायेगा, इसमें आप जन्म तारीख सेलेक्ट करें एवं इसके बाद Get Started के ऊपर क्लिक करें.
चरण 5. अब आपको इसमें We value your privacy का पेज दिखाई देगा, इसमें आपको Accept All and Continue के ऊपर क्लिक करना है.
चरण 6. अब आपको Setup Keyboard का पेज दिखाई देगा, इसमें आप Enable Fonts Keyboard के ऊपर क्लिक करें.
चरण 7. इसके बाद आपको Manage on screen keyboards का पेज दिखाई देगा, इसमें आप Fonts वाले विकल्प को इनेबल करें.
चरण 8. इसके बाद Setup Keyboard में Switch to fonts का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.
चरण 9. अब आपको Choose input method का पॉपअप दिखाई देगा, इसमें आप Fonts वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करें.
चरण 10. अब आपको कोई भी WhatsApp चैट खोलनी है एवं उसमे आपको फॉण्ट स्टाइल सेलेक्ट करनी है, इसके बाद आप कोई भी टेक्स्ट लिखेंगे तो वो उसी फॉण्ट स्टाइल में टाइप होगा.
इस प्रकार से आप अपने व्हाट्सऐप एप्लीकेशन में स्टाइलिश फॉण्ट का उपयोग कर सकते है एवं किसी भी व्यक्ति को अलग अलग फॉण्ट स्टाइल में मैसेज कर सकते है.
फोन का फॉण्ट स्टाइल कैसे बदले
अगर आप कीबोर्ड की जगह पुरे व्हाट्सऐप एप्लीकेशन का फॉण्ट स्टाइल बदलना चाहते है तो इसके लिए आपको अपने फोन की सेटिंग में जाकर पुरे फोन की फॉण्ट स्टाइल बदलनी होगी, इसके लिए आप निम्न तरीका फॉलो कर सकते है.
चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन की सेटिंग में जाना होगा, इसके बाद आपको Display & brightness के ऊपर क्लिक करना है.
चरण 2. अब आपको Font style का विकल्प दिखाई देगा, आपको इसके ऊपर क्लिक करना है.
चरण 3. इसके बाद आपके सामने कई तरह के अलग अलग फॉण्ट दिखाई देंगे, इसमें आप अपनी पसंद के हिसाब से किसी भी एक फॉण्ट के ऊपर क्लिक करें.
चरण 4. अब आपने जो फॉण्ट सेलेक्ट किया है अगर वो प्रीमियम फॉण्ट है तो आपको उसे खरीदने के लिए कहा जायेगा, इसमें आप Purchage के ऊपर क्लिक करके उस फॉण्ट को खरीद सकते है.
जब आप उस फॉण्ट को खरीद लेते है तो इस्क्से बाद आपको फॉण्ट अप्लाई करने का विकल्प दिखाई देगा, इसमें आपको Apply के ऊपर क्लिक करना है, इस प्रकार से आप अपने फोन की फॉण्ट फॅमिली को बदल सकते है, जैसे ही आप फोन की फॉण्ट फॅमिली को बदल देते है तो इसके बाद आपके व्हाट्सऐप एप्लीकेशन की फॉण्ट फॅमिली भी बदल जाएगी.
नोट – अगर आप फोन की फॉण्ट फॅमिली बदलने की सोच रहे है तो ध्यान रखे की कई फोन में फ्री और प्रीमियम दोनों तरह के फॉण्ट उपलब्ध होते है, अगर आप फ्री में फॉण्ट फॅमिली बदलना चाहते है तो फ्री वाले फॉण्ट को सेलेक्ट करें एवं अगर आप प्रीमियम फॉण्ट का उपयोग करना चाहते है तो आपको उस फॉण्ट को खरीदना होगा इसके बाद आप उस फॉण्ट का इस्तमाल कर सकते है.
WhatsApp का फॉन्ट स्टाइल कैसे बदलें?
WhatsApp का फॉण्ट स्टाइल बदलने के लिए आपको थर्ड पार्टी एप्लीकेशन Fonts Keyboard को इंस्टाल करना होगा, इस एप्लीकेशन की मदद से आप अपने कीबोर्ड फॉण्ट को बदल पायेंगे.
क्या WhatsApp में स्टाइलिश फॉन्ट लगाना संभव है?
हां, WhatsApp में स्टाइलिश फॉण्ट को लगाना संभव है, इसके लिए आप Fonts Keyboard जैसे थर्ड पार्टी एप्लीकेशन का उपयोग कर सकते है,
Fonts Keyboard ऐप कैसे इंस्टॉल करें?
इस एप्लीकेशन को इनस्टॉल करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर में जाना है एवं इसमें आपको Fonts Keyboard लिखकर सर्च करना है, अब आपको Fonts Keyboard का ऑफिसियल एप्लीकेशन दिखाई देगा इसमें आपको इनस्टॉल के ऊपर क्लिक करना है.
WhatsApp के फॉन्ट को बदलने के लिए कौन सा ऐप इस्तेमाल करें?
WhatsApp का फॉण्ट बदलने के लिए आप Fonts Keyboard एप्लीकेशन या इससे सम्बंधित अन्य एप्लीकेशन का उपयोग कर सकते है.
क्या मैं WhatsApp का पूरा फॉन्ट बदल सकता हूँ?
हां, आप WhatsApp का पूरा फॉण्ट बदल सकते है, इसके लिए आपको फोन सेटिंग में जाकर Font Style का चयन करना होगा.
क्या फोन का फॉन्ट बदलने से WhatsApp का फॉन्ट भी बदल जाएगा?
हां, जब आप फोन का फॉण्ट स्टाइल बदलेंगे तो इसके बाद WhatsApp का फॉण्ट भी उसी फॉण्ट स्टाइल में बदल जायेगा.
क्या फोन के फॉन्ट को बदलने के लिए मुझे कोई अतिरिक्त भुगतान करना होगा?
अगर आप प्रीमियम फॉण्ट का उपयोग करना चाहते है तो उन्हें इनस्टॉल करने के लिए आपको अतिरिक्त भुगतान करना पड़ता है .
यह भी पढ़े – WhatsApp Ki Call History Kaise Dekhe? मात्र 2 मिनट में
इस लेख में हमने आपको WhatsApp Font Style Kaise Change Kare इसकी जानकारी प्रदान की है, अगर आपको फॉण्ट स्टाइल बदलने में किसी भी प्रकार की परेशानी हो रही है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.