आज हम आपको WhatsApp Hack हो जाए तो क्या करें इसके बारे में बता रहे है, अगर आप एक व्हाट्सएप यूजर है तो अक्सर आप अपने व्हाट्सएप अकाउंट को सुरक्षित रखने का प्रयास करते होगे, इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे तरीके बतायेंगे जिन्हें अपनाकर आप हैक हुए व्हाट्सएप अकाउंट को बहुत ही आसानी से रिकवर कर पाएंगे.

agar whatsapp hack hai to kya kare

व्हाट्सएप एक बहुत ही लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफार्म है एवं आज के समय में करोडो लोग इस एप्लीकेशन का उपयोग करते है, अगर आप व्हाट्सएप का उपयोग करते वक्त सावधानी नहीं बरतते तो इससे आपका अकाउंट हैक भी हो सकता है, ऐसे में आपको व्हाट्सएप अकाउंट रिकवर करने की प्रक्रिया पता होनी चाहिए.

यह भी पढ़े – WhatsApp Update Kaise Kare? जानिए सही तरीका

अगर WhatsApp Hack हो जाए तो क्या करें?

व्हाट्सएप हैक होने के कई अलग अलग कारण हो सकते है, सबसे पहले तो आपको यह चेक करना होगा की आपका व्हाट्सएप अकाउंट अन्य किसी डिवाइस में लॉग इन है या नही, अगर आप लॉग इन डिवाइस की जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इसके लिए आपको यह तरीका फॉलो करना होगा.

चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन में व्हाट्सएप का एप्लीकेशन खोलना है एवं इसके बाद सबसे ऊपर आपको 3 डॉट्स का आइकॉन दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें.

whatsapp me 3 dots par click kare

चरण 2. अब आपके सामने कुछ अलग अलग प्रकार के विकल्प दिखाई देंगे. इसमें आपको Linked Device के उपर क्लिक करना है.

Linked devices par click kare

चरण 3. अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा, इसमें आपको वो सभी डिवाइस दिखाई देंगे जिसमे आपका व्हाट्सएप अकाउंट लॉग इन है, अगर आपको इसमें कोई भी अनजान डिवाइस दिखाई देता है तो आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

unknow device par click kare

चरण 4. अब आपको एक पॉपअप दिखाई देगा जिसमे लास्ट एक्टिविटी से जुडी जानकारी होगी, इसके साथ  ही आपको Log out का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

unknow device log out kare

जैसे ही आप लॉगआउट के ऊपर क्लिक करेंगे तो इसके बाद उस डिवाइस से आपका व्हाट्सएप अकाउंट सफलतापूर्वक हट जायेगा, इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी से किसी भी दूसरी डिवाइस से अपना अकाउंट हटा सकते है.

नया व्हाट्सएप अकाउंट बनाये

अगर डिवाइस लॉगआउट करने के बाद भी कोई अनजान व्यक्ति आपके व्हाट्सएप अकाउंट का उपयोग कर रहा है तो ऐसे में आप अपने वर्त्तमान व्हाट्सएप अकाउंट को डिलीट करके उसकी जगह नया अकाउंट बना सकते है इसके लिए आपको यह तरीका फॉलो करना होगा.

चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन में व्हाट्सएप एप्लीकेशन खोलना है एवं इसके बाद सबसे ऊपर आपको 3 डॉट्स का आइकॉन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

whatsapp me 3 dots par click kare

चरण 2. अब आपको कुछ अलग अलग विकल्प दिखाई देंगे, इसमें आपको सेटिंग के ऊपर क्लिक करना है.

whatsapp setting par click kare

चरण 3. अब आपको अपने व्हाट्सएप अकाउंट की सेटिंग दिखाई देगी, इसमें सबसे पहले आपको Chat के ऊपर क्लिक करना है.

chat ke upar click kare

चरण 4. अब आपको स्क्रॉल डाउन करके निचे आ जाना है, यहाँ आपको Chat Backup का विकल्प दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें.

chat backup par click kare

चरण 5. अब आपको बैकअप डाउनलोड करने का विकल्प दिखाई देगा, इसमें आप Back up के ऊपर क्लिक करके अपने व्हाट्सएप अकाउंट का बैकअप बना ले.

back up par click kare

चरण 6. अब आपको Back आ जाना है एवं इसके बाद आपको Account का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

account par click kare

चरण 7. अब आपको अपने अकाउंट से जुड़े कुछ अलग अलग विकल्प दिखाई देंगे, इसमें आपको Delete account के ऊपर क्लिक करना है.

delete account par click kare

चरण 8. अब आपको व्हाट्सएप अकाउंट डिलीट करने का पेज दिखाई देगा, इसमें आपको अपने मोबाइल नंबर दर्ज करने है एवं इसके बाद आपको Delete account के ऊपर क्लिक करना है.

whatsapp account delete kare

जब आप अपने पुराने अकाउंट को डिलीट कर देते है तो इसके बाद दुबारा से आपको अपना व्हाट्सएप एप्लीकेशन खोलना है एवं इसमें अपने मोबाइल नंबर डालकर रजिस्टर करना है, अब आपको बैकअप अपलोड करने के लिए कहा जायेगा इसमें आप डाउनलोड किये गये बैकअप को अपलोड कर दे.

इससे आपका नया अकाउंट बनकर तैयार हो जायेगा एवं बैकअप अपलोड करने के बाद आपके पुराने चैट दौबारा से आपके नए व्हाट्सएप अकाउंट में दिखाई देने लगेगे, इस प्रकार से आप अपने हैक अकाउंट को सुरक्षित कर सकते है.

Two step verification लगाए

आप अपनें व्हाट्सएप अकाउंट की सुरक्षा बढाने के लिए अपने व्हाट्सएप अकाउंट में Two step verification भी लगा सकते है, इसके लिए आपको यह तरीका फॉलो करना होगा.

चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन में व्हाट्सएप एप्लीकेशन खोलना है एवं इसके बाद आपको 3 डॉट्स के आइकॉन पर क्लिक करना है.

whatsapp me 3 dots par click kare

चरण 2. अब आपको कुछ अलग अलग प्रकार के विकल्प मिलेंगे, इसमें आपको Setting के आइकॉन पर क्लिक करना है.

whatsapp setting par click kare

चरण 3. इसके बाद आपको व्हाट्सएप में Account का विकल्प दिखाई देगा आपको इसके ऊपर क्लिक करना है.

account par click kare

चरण 4. जब आप अकाउंट के ऊपर क्लिक करेंगे तो इसके बाद आपके सामने Two step verification का विकल्प आयेगा आपको इसके ऊपर क्लिक करना है.

Two step verification par click kare

चरण 5. अब आपको Two step verification ऑन करने का पेज दिखाई देगा, इसमें आपको Turn on के ऊपर क्लिक करना होगा.

Two step verification turn on kare

अब आपको 6 अंको का पिन डालने के लिए कहा जायेगा, इसमें आपको वो पिन डालने है जो आप अपने WhatsApp अकाउंट में सेट करना चाहते है, जैसे ही आप पिन सेट कर देते है तो इसके बाद आपके व्हाट्सएप अकाउंट में Two step verification  सक्रिय हो जायेगा एवं अब आपका व्हाट्सएप अकाउंट पहले से कई गुना ज्यादा सुरक्षित हो जायेगा.

WhatsApp अकाउंट हैक होने पर मुझे क्या करना चाहिए?

WhatsApp अकाउंट हैक होने पर आपको लॉग इन डिवाइस की जाँच करनी चाहिए एवं किसी भी अनजान लॉग इन डिवाइस को लॉगआउट करना चाहिए.

कैसे चेक करें कि मेरा WhatsApp अकाउंट किसी और डिवाइस में लॉगिन है?

WhatsApp में लॉग इन डिवाइस चेक करने के लिए सबसे पहले WhatsApp एप्लीकेशन खोले, इसके बाद 3 डॉट्स पर क्लिक करें एवं अंत में Linked Devices के विकल्प पर क्लिक करें.

क्या मैं हैक हुए WhatsApp अकाउंट को पुनर्प्राप्त कर सकता हूँ?

जी हाँ, अगर आपका WhatsApp अकाउंट हैक हो जाता है तो उस अकाउंट को आप दुबारा से प्राप्त कर सकते है.

WhatsApp अकाउंट डिलीट करने का तरीका क्या है?

WhatsApp अकाउंट डिलीट करने के लिए सबसे पहले अपने अकाउंट की सेटिंग में जाये, इसके बाद डिलीट अकाउंट पर क्लिक करें एवं अपने मोबाइल नंबर डालकर डिलीट पर सिक्क करें.

WhatsApp का बैकअप कैसे बनाएं?

WhatsApp का बैकअप डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको Chat सेटिंग में जाना है, इसके बाद आपको बैकअप के विकल्प पर क्लिक करना है, यहाँ से आप अपने अकाउंट का बैकअप ले सकते है.

क्या मुझे Two-Step Verification सेट करना चाहिए?

जी हाँ, आपको Two-Step Verification सेट करना चाहिए, यह आपके अकाउंट की सुरक्षा को बढाता है.

क्या मुझे अपने WhatsApp अकाउंट के लिए एक नया मोबाइल नंबर चाहिए?

अगर आपका WhatsApp अकाउंट पहले वाले नंबर पर हैक हो चूका है तो ऐसे में आप नए मोबाइल नंबर पर अकाउंट बनाने का विचार कर सकते है.

यह भी पढ़े – Phone Me Dual WhatsApp Kaise Chalaye? जानिए पूरी प्रक्रिया

इस लेख में हमने आपको अगर WhatsApp Hack हो जाए तो क्या करें इसके बारे में जानकारी दी है, अगर आपके मन में इससे जुडा किसी भी प्रकार का सवाल है तो आप हमे कमेंट सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.

पिछला लेखPhone Ka Lock Kaise Tode? जानिए पूरी प्रक्रिया
में एस. सिंह टेक्नोलॉजी एवं सोशल मीडिया विशेषज्ञ हूँ एवं मुझे इस क्षेत्र में 5 वर्षो से ज्यादा समय का अनुभव है, में आपको प्रत्येक जानकारी पुरे विश्लेषण और सटीकता के साथ प्रदान करता हूँ ताकि आपको बेहतर अनुभव प्राप्त हो सके.

अपना सवाल यहाँ पूछे

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें