WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

WhatsApp का मालिक कौन है एवं यह किस देश की कंपनी है?

By Admin

Updated On:

Follow Us

आज हम आपको WhatsApp का मालिक कौन है इसके बारे में बता रहे है, अगर आप WhatsApp का उपयोग करते है तो अक्सर आपके मन में इस प्रकार का सवाल आता होगा की इस कंपनी को किसने बनाया होगा एवं इसे कब लांच किया गया होगा तो ऐसे में यह लेख आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाला है.

WhatsApp का मालिक कौन है

व्हाट्सएप एक बहुत ही बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफार्म है एवं आज के समय में 5 मिलियन से भी ज्यादा यूजर व्हाट्सएप का उपयोग करते है, यह कंपनी अपने यूजर को कई प्रकार के बेहतरीन फीचर उपलब्ध करवाती है, अगर आप व्हाट्सएप के मालिक के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े.

यह भी पढ़े – WhatsApp Delete Message Kaise Dekhe? जानिए पूरी प्रक्रिया

WhatsApp का मालिक कौन है

WhatsApp को Jan Koum ओर Brian Acton नाम के 2 अमेरिकन नागरिको ने बनाया था एवं इस एप्लीकेशन को अधिकारिक रूप से 6 October 2010 में लांच किया गया था, इस एप्लीकेशन के लांच होने के बाद इसकी लोकप्रियता बहुत ही तेजी से बढ़ने लगी.

इस एप्लीकेशन की बढती लोकप्रियता को देखते हुए Facebook कंपनी के मालिक मार्क जुकरबर्ग ने 19 फरवरी 2014 में WhatsApp को 19 बिलियन डॉलर में खरीद लिया था, वर्त्तमान समय में WhatsApp के मालिक का नाम मार्क जुकरबर्ग है एवं यह WhatsApp के अलावा फेसबुक और इंस्टाग्राम के भी मालिक है.

WhatsApp को किसने बनाया था

व्हाट्सएप को Jan Koum ओर Brian Acton के द्वारा बनाया गया था, इन दोनों ने मिलकर 24 फरवरी 2009 में व्हाट्सएप को बनाने का कार्य शुरू किया था, व्हाट्सएप को बनाने का विचार बहुत ही यूनिक और प्रभावी था, एक बार जन कॉम थिएटर में फिल्म देख रहे थे उस वक्त वो अपने दोस्तों को फिल्म के बारे में बताना चाहते थे.

लेकिन उस वक्त फेसबुक अकाउंट को लॉग इन करने में काफी ज्यादा समय लगता था, ऐसे में उनके दिमाग में एक ऐसा एप्लीकेशन बनाने का ख्याल आया जिसमे यूजर को बार बार लॉग इन करने की जरूरत न पड़े और यूजर किसी भी मैसेज को बहुत ही आसानी से दुसरे व्यक्ति को भेज सके.

इसके बाद इन्होने अपना विचार अपने दोस्त ब्रायन एक्टन के साथ साझा किया, शुरुआत में तो ब्रायन एक्टन ने इस विचार को इतना महत्व नहीं दिया लेकिन बादमे ये  एप्लीकेशन बनाने के लिए अपने दोस्त का साथ देने लगे, इसके बाद इन दोनों दोस्तों ने मिलकर  6 October 2010 में इस एप्लीकेशन को अधिकारिक रूप से लांच कर दिया.

Jan Koum ओर Brian Acton के बारे में

व्हाट्सएप के निर्माता Jan Koum का जन्म सन् 1976 में  युक्रेन के एक छोटे से गाँव में हुआ था एवं इनके पिता एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मचारी थे, वही इनकी माँ एक गृहणी थी, Jan Koum ने सन जोस स्टेट यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस और मैथमेटिक्स में अपनी पढाई पूरी की थी.

वही इनके साथी Brian Acton का बचपन Central Florida में व्यतीत हुआ एवं इन्होने सन् 1994 को Stanford University से कंप्यूटर साइंस की डिग्री हासिल की थी, Jan Koum और Brian Acton यह दोनों ही याहू कंपनी में कार्य करते थे एवं इन दोनों की पहचान इसी कंपनी में हुई थी.

WhatsApp किस देश की कंपनी है

WhatsApp कंपनी को बनाने वाले ब्रायन एक्टन और जन कॉम दोनों ही अमेरिकन नागरिक थे एवं इसके बाद WhatsApp को खरीदने वाले मार्क जुकरबर्ग भी एक अमेरिकन नागरिक है, ऐसे में यह कहा जा सकता है की WhatsApp एक अमेरिकन कंपनी है एवं व्हाट्सएप का मुख्यालय कैलिफ़ोर्निया, अमेरिका के माउंटेन व्यू में स्थित है.

WhatsApp के फीचर क्या है

WhatsApp अपने यूजर को कई प्रकार के फीचर और सुविधाएँ उपलब्ध करवाता है, व्हाट्सएप का उपयोग करना निशुल्क है अगर आप इसका उपयोग करते है तो इसमें आपको निम्न प्रकार के फीचर देखने के लिए मिलेंगे.

पर्सनल चैट एवं ग्रुप चैट

व्हाट्सएप आपको पर्सनल चैट और ग्रुप चैट करने का फीचर उपलब्ध करवाता है, इसमें आप खुद का ग्रुप बना सकते है या दुसरे लोगो के ग्रुप में भी शामिल हो सकते है, अक्सर ज्यादातर लोग चेटिंग के लिए ही व्हाट्सएप का उपयोग करते है.

फाइल शेयरिंग

व्हाट्सएप पर आप विभिन्न प्रकार की फाइल या डाटा शेयर कर सकते है, इसमें आपको फोटो, विडियो, म्यूजिक और डॉक्यूमेंट आदि शेयर करने का फीचर दिया जता है, अगर आप अपने परिचित व्यक्ति को कोई फोटो विडियो या डॉक्यूमेंट भेजना चाहते है तो ऐसे में आप व्हाट्सएप का उपयोग कर सकते है.

लोकेशन शेयरिंग

हाल में व्हाट्सएप लोकेशन शेयरिंग को भी सपोर्ट करता है, अगर आप अपनी लोकेशन को दुसरे यूजर के साथ शेयर करना चाहते है तो ऐसे में आप व्हाट्सएप का उपयोग करकें अपनी लाइव लोकेशन किसी भी दुसरे यूजर के साथ शेयर कर सकते है.

स्टेटस

व्हाट्सएप पर आप खुद का स्टेटस लगा सकते है एवं आप दुसरे लोगो के स्टेटस को भी देख सकते है, इसके साथ ही आपको स्टेटस देखते वक्त स्टेटस का रिप्लाई करने का फीचर भी प्रदान किया जाता है.

कस्टम चैनल

व्हाट्सएप अपने यूजर को खुद का चैनल बनानें का फीचर उपलब्ध करवाता है, अगर आप व्हाट्सएप पर खुद का नया चैनल बनाना चाहते है तो ऐसे में आप अपने व्हाट्सएप अकाउंट से अपनी पसंद का नया चैनल बना सकते है एवं दुसरे लोगो के चैनल को फॉलो भी कर सकते है.

UPI पेमेंट

व्हाट्सएप आपको UPI पेमेंट करने का फीचर भी उपलब्ध करवाता है, अगर आप किसी भी व्यक्ति को ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करना चाहते है तो ऐसे में आप व्हाट्सएप का उपयोग कर सकते है एवं इसमें आप निशुल्क खुद की UPI आईडी बना सकते है,

एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन

व्हाट्सएप आपके डाटा को सुरक्षित रखने के लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन की सुविधा भी उपलब्ध करवाता है, इसकी मदद से आपका डाटा सुरक्षित रहता है.

WhatsApp वेब

अगर आप एक पीसी यूजर है तो ऐसे में व्हाट्सएप आपको व्हाट्सएप वेब की सुविधा भी उपलब्ध करवाता है, इसकी मदद से आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में व्हाट्सएप का इस्तमाल कर सकते है.

टू-स्टेप वेरिफिकेशन

अपने व्हाट्सएप अकाउंट की सुरक्षा को बढ़ाने के लिए आप अपने व्हाट्सएप में टू-स्टेप वेरिफिकेशन को इनेबल कर सकते है, इसकी मदद से आपका डाटा सुरक्षित रहता है एवं कोई ही अनजान व्यक्ति आपके व्हाट्सएप अकाउंट को चेक नहीं कर पायेगा.

मैसेज रिएक्शन्स

व्हाट्सएप अपने यूजर को मैसेज का रिएक्शन देने का फीचर भी उपलब्ध करवाता है, इसकी मदद से आप किसी भी मैसेज पर इमोजी भेजकर अपना रिएक्शन दे सकते है.

डार्क मोड़

व्हाट्सएप पर आपको डार्क मोड़ लगाने का फीचर भी दिया जाता है, अगर आप चाहो तो अपने व्हाट्सएप अकाउंट पर डार्क मोड़ का उपयोग कर सकते हो और अगर आप चाहो तो अपने व्हाट्सएप में लाइट मोड़ का इस्तमाल कर सकते हो.

बैकअप लेना

व्हाट्सएप आपको बैकअप डाउनलोड करने का फीचर भी उपलब्ध करवाता है, अगर आप अपने डाटा का बैकअप लेना चाहते है तो ऐसे में आप व्हाट्सएप की सेटिंग में जाकर बहुत ही आसानी से अपने डाटा का बैकअप ले सकते है

इस प्रकार से व्हाट्सएप पर आपको कई तरह के अलग अलग फीचर दिए जाते है जिनका आप निशुल्क उपयोग कर सकते है एवं इसमें दिए जाने वाले फीचर काफी ज्यादा एडवांस होते है.

WhatsApp का मालिक कौन है?

WhatsApp के मालिक का नाम मार्क जुकरबर्ग है, इन्होने सन् 2014 WhatsApp को 19 बिलियन डॉलर में खरीदा था.

WhatsApp को किसने बनाया था?

WhatsApp को जन कॉम (Jan Koum) और ब्रायन एक्टन (Brian Acton) ने मिलकर 24 फरवरी 2009 में WhatsApp बनाने का कार्य शुरू किया था.

WhatsApp का मुख्यालय कहाँ स्थित है?

WhatsApp का मुख्यालय कैलिफ़ोर्निया, अमेरिका के माउंटेन व्यू में स्थित है.

WhatsApp किस देश की कंपनी है?

WhatsApp एक अमेरिकन कंपनी है एवं इस कंपनी के मालिक मार्क जुकरबर्ग भी एक अमेरिकन नागरिक है.

Instagram कब लांच हुआ था?

Instagram को 6 अक्टूबर 2010 को Kevin Systrom और Mike Krieger ने लांच किया था.

यह भी पढ़े – WhatsApp Channel Kaise Banaye? मात्र 2 मिनट में

इस लेख में हमने आपको WhatsApp का मालिक कौन है एवं यह किस देश की कंपनी है इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की है, अगर आपके मन में इससे जुड़ा किसी भी प्रकार का सवाल है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.

Leave a Comment