आज हम आपको WhatsApp Ki Call History Kaise Dekhe इसके बारे में बता रहे है, अगर आप एक व्हाट्सएप यूजर है और आप अपनी व्हाट्सएप की कॉल डिटेल्स पता करना चाहते है तो ऐसे में यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाली है, इसमें हम आपको कॉल डिटेल्स देखने की पूरी प्रक्रिया बतायेंगे.

WhatsApp Ki Call History Kaise Dekhe

अक्सर कई लोग अलग अलग कारणों से अपने व्हाट्सएप अकाउंट की कॉल डिटेल्स पता करना चाहते है लेकिन सही जानकारी पता न होने के कारण वो अपनी कॉल डिटेल्स चेक नहीं कर पाते, अगर आप व्हाट्सएप कॉल डिटेल्स से जुडी विस्तृत जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े.

यह भी पढ़े – WhatsApp Call Recording Kaise Kare? जानिए सही तरीका

WhatsApp Ki Call History Kaise Dekhe

व्हाट्सएप पर आप किसी भी यूजर को कॉल करते है या आपको कोई व्यक्ति कॉल करता है तो इसका पूरा डेटा व्हाट्सएप अकाउंट में सेव रहता है, व्हाट्सएप की कॉल डिटेल्स निकालने के लिए आपको निम्न प्रक्रिया फॉलो करनी होगी.

चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन में व्हाट्सएप का एप्लीकेशन खोलना है एवं इसके बाद आपको Calls के विकल्प पर क्लिक करना है.

calls par click kare

चरण 2. अब अपने व्हाट्सएप अकाउंट में जो भी कॉल प्राप्त हुए है या जो भी कॉल आपके द्वारा किये गये है उन सभी की लिस्ट दिखाई देने लगेगी.

call history dekhe

यहाँ पर आपको अपने व्हाट्सएप अकाउंट की पूरी कॉल लिस्ट दिखाई देगी एवं इसमें आप वौइस् कॉल और विडियो कॉल दोनों की जानकारी देख पाएंगे,  जिस कॉल हिस्ट्री में आपको फोन का आइकॉन दिखाई देगा वो वौइस् कॉल होगी और जिसमे आपको कैमरा का आइकॉन दिखाई देगा वो विडियो कॉल की हिस्ट्री होगी.

व्हाट्सएप कॉल हिस्ट्री डिलीट कैसे करें

अगर आप चाहो तो अपने व्हाट्सएप अकाउंट की कॉल हिस्ट्री को बहुत ही आसानी से डिलीट कर सकते हो, इसके लिए आपको निम्न प्रक्रिया फॉलो करनी होगी.

चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन में व्हाट्सएप एप्लीकेशन खोलना है एवं इसके बाद आपको Calls के आइकॉन पर क्लिक करना है.

calls par click kare

चरण 2. अब आपको व्हाट्सएप कॉल हिस्ट्री की लिस्ट दिखाई देगी, इसमें सबस ऊपर आपको 3 डॉट्स का आइकॉन दिखेगा आपको इसके ऊपर क्लिक करना है.

calls me 3 dots par click kare

चरण 3. अब आपको कुछ अलग अलग विकल्प दिखाई देंगे, इसमें आपको Clear all log के ऊपर क्लिक करना है.

clear all log par click kare

चरण 4. इसके बाद आपके सामने एक पॉपअप खुल जायेगा इसमें लिखा होगा “Do you want to clear your entire call log?” इसमें आपको OK पर क्लिक करना है.

call log clear kare

जैसे ही आप इतनी प्रक्रिया पूरी कर लेंगे तो इसके बाद आपके व्हाट्सएप अकाउंट की पूरी कॉल हिस्ट्री एकसाथ डिलीट हो जाएगी, इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी से अपनी कॉल हिस्ट्री को डिलीट कर सकते है.

नोट – अगर आपने गलती से व्हाट्सएप कॉल डिटेल्स को डिलीट कर दिया है और आप अपनी कॉल डिटेल्स को रिकवर करना चाहते है तो ऐसे में आपको अपने व्हाट्सएप अकाउंट में बैकअप को अपलोड करना होगा तभी आप व्हाट्सएप पर पुरानी कॉल डिटेल्स वापिस प्राप्त कर पाएंगे.

व्हाट्सएप में कौन कौनसी कॉल डिटेल्स होती है

व्हाट्सएप में आपको सभी प्रकार के व्हाट्सएप कॉल की डिटेल्स मिल जाती है जिसमे विडियो कॉल या वौइस् कॉल भी शामिल होते है, इसके साथ ही आपको निम्न प्रकार की कॉल डिटेल्स देखने के लिए मिल जाएगी.

  • आपके द्वारा किये गये वौइस् कॉल
  • आपके द्वारा किये गये विडियो कॉल
  • आपको प्राप्त होने वाले वौइस् कॉल
  • आपको प्राप्त होने वाले विडियो कॉल
  • आपको प्राप्त होने वाले मिस कॉल आदि

निम्न प्रकार से आपको व्हाट्सएप पर अलग अलग तरह की कई कॉल डिटेल्स देखने के लिए मिल जाती है, जब तक आप कॉल लॉग को क्लियर नहीं करते तब तक यह आपके व्हाट्सएप अकाउंट में दिखाई देती है.

व्हाट्सएप कॉल हिस्ट्री कैसे देखे?

व्हाट्सएप की कॉल हिस्ट्री देखने के लिए सबसे पहले आपको व्हाट्सएप खोलना है एवं इसके बाद आपको Calls पर टैब करना है, यहाँ पर आपको पूरी कॉल डिटेल्स दिखाई देगी.

व्हाट्सएप कॉल हिस्ट्री में वॉयस कॉल और वीडियो कॉल का अंतर कैसे पहचाने?

अगर कॉल हिस्ट्री में किसी भी कॉल के सामने आपको फोन का आइकॉन दिखाई दे रहा है तो वो वौइस् कॉल होगी एवं अगर आपको कैमरा का आइकॉन दिखाई दे रहा है तो वो विडियो कॉल होगी.

व्हाट्सएप कॉल हिस्ट्री को डिलीट कैसे करें?

व्हाट्सएप कॉल हिस्ट्री को डिलीट करने के लिए व्हाट्सएप खोलें एवं Calls पर टैब करें, इसके बाद 3 डॉट्स पर क्लिक करके Clear all log पर क्लिक करें.

व्हाट्सएप कॉल हिस्ट्री डिलीट होने के बाद कैसे रिकवर करें?

यदि आपने व्हाट्सएप कॉल हिस्ट्री डिलीट कर दी है और आप उसे रिकवर करना चाहते हैं, तो आपको अपना व्हाट्सएप बैकअप अपलोड करना होगा, बैकअप से पुरानी कॉल डिटेल्स रिकवर हो सकती हैं.

व्हाट्सएप कॉल हिस्ट्री क्यों महत्वपूर्ण होती है?

व्हाट्सएप कॉल हिस्ट्री के माध्यम से आप पिछले व्हाट्सएप कॉल को ट्रैक कर सकते है, यह आपको बातचीत के रिकॉर्ड को समझने में मदद करती है.

व्हाट्सएप कॉल हिस्ट्री में 'missed' कॉल्स कैसे दिखाएं?

हां, व्हाट्सएप कॉल हिस्ट्री में आप missed कॉल भी देख सकते है, इसमें वो कॉल होते है जिन्हें आपने रिसीव नहीं किया है.

क्या व्हाट्सएप कॉल हिस्ट्री डिलीट करने के बाद किसी और को दिखेगी?

नही, अगर आप व्हाट्सएप कॉल हिस्ट्री को डिलीट कर देते है तो इसके बाद आपके व्हाट्सएप अकाउंट में वो कॉल हिस्ट्री नहीं दिखाई देगी.

व्हाट्सएप कॉल लॉग को क्यों क्लियर करना चाहिए?

अगर आप व्हाट्सएप कॉल लॉग साफ़ करना चाहते है या अपने फोन का स्पेस बढ़ाना चाहते है तो ऐसे में कॉल हिस्ट्री क्लियर करना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.

यह भी पढ़े – WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye? जानिए सबसे आसान तरीका

इस लेख में हमने आपको WhatsApp Ki Call History Kaise Dekhe इसके बारे में जानकारी प्रदान की है, अगर आपको कॉल डिटेल्स देखने में किसी भी प्रकार की परेशानी हो रही है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.

पिछला लेखWhatsApp Call Recording Kaise Kare? जानिए सही तरीका
अगला लेखWhatsApp Download नहीं हो रहा है? तो अपनाओ यह तरीका
Admin
में एस. सिंह टेक्नोलॉजी एवं सोशल मीडिया विशेषज्ञ हूँ एवं मुझे इस क्षेत्र में 5 वर्षो से ज्यादा समय का अनुभव है, में आपको प्रत्येक जानकारी पुरे विश्लेषण और सटीकता के साथ प्रदान करता हूँ ताकि आपको बेहतर अनुभव प्राप्त हो सके.

अपना सवाल यहाँ पूछे

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें