आज हम आपको WhatsApp Log Out Kaise Kare इसके बारे में बता रहे है, अगर आप अपने व्हाट्सएप अकाउंट को किसी भी दुसरे फोन से लॉगआउट करना चाहते है तो ऐसे में यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी सबित होने वाली है, इसमें हम आपको व्हाट्सएप लॉगआउट करने का सबसे आसान तरीका बतायेंगे.

WhatsApp Log Out Kaise Kare

व्हाट्सएप अकाउंट को लॉगआउट करने की प्रक्रिया बहुत ही आसान होती है, किसी भी अनजान डिवाइस से अपने अकाउंट को लॉगआउट करके आप व्हाट्सएप अकाउंट की सुरक्षा को बेहतर बना सकते है एवं अपनी गोपनीयता को बनाये रख सकते है, अगर आप व्हाट्सएप अकाउंट लॉगआउट करने से जुडी विस्तृत जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े.

यह भी पढ़े – WhatsApp Backup Restore Kaise Kare? जानिए सही प्रक्रिया

WhatsApp Log Out Kaise Kare

जैसा की आप जानते होगे की व्हाट्सएप एप्लीकेशन में आपको लॉगआउट करने का फीचर नहीं दिया जाता, ऐसे में कई यूजर को अपना अकाउंट लॉगआउट करने में काफी ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, हम आपको फोन सेटिंग के द्वारा व्हाट्सएप लॉगआउट करने की प्रक्रिया बता रहे है जो की निम्न प्रकार से है.

चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन की सेटिंग खोलनी है, इसके बाद आपको App management का विकल्प दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें.

app management par click kare

चरण 2. इसके बाद आपके सामने कुछ अलग अलग विकल्प दिखाई देंगे, इसमें आपको App List के ऊपर क्लिक करना है.

click App list option

चरण 3. अब आपको अपने फोन में इनस्टॉल सभी एप्लीकेशन की लिस्ट दिखाई देगी, इसमें आपको स्क्रॉल डाउन करके निचे आ जाना है एवं यहाँ पर आपको WhatsApp का एप्लीकेशन दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें.

whatsapp application par tap kare

चरण 4. अब आपको व्हाट्सएप एप्लीकेशन से जुडी कुछ सेटिंग दिखाई देगी, इसमें आप Storage & cache के ऊपर क्लिक करें.

storage and cache par click kare

चरण 5. जैसे ही आप इतनी प्रक्रिया पूरी कर लेते है तो अंत में आपको Clear storage का विकल्प दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करे.

whatsapp clear storage par click kare

इतनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपके व्हाट्सएप एप्लीकेशन का पूरा डेटा डिलीट हो जायेगा एवं आपका अकाउंट व्हाट्सएप में लॉग इन होगा तो वो भी अपने आप लॉगआउट हो जायेगा, इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी से अपने अकाउंट को लॉगआउट कर सकते है.

व्हाट्सएप Uninstall करें

अगर आप चाहो तो अपने फोन में व्हाट्सएप एप्लीकेशन को Uninstall करके भी अपने व्हाट्सएप अकाउंट को लॉगआउट कर सकते हो, अगर आप व्हाट्सएप एप्लीकेशन को Uninstall करना चाहते है तो आपको निम्न प्रक्रिया फॉलो करनी होगी.

चरण 1. सबसे पहले आप अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर खोले एवं इसके बाद आपको सर्च का आइकॉन दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें.

open google play store

चरण 2. अब आपको प्ले स्टोर का सर्च बार दिखाई देगा, इसमें आपको व्हाट्सएप लिखकर सर्च करना है, इसके बाद आपके सामने व्हाट्सएप का ऑफिसियल एप्लीकेशन दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें.

whatsapp business par click kare

चरण 3. अब आपको व्हाट्सएप एप्लीकेशन Uninstall करने का विकल्प दिखाई देगा, आपको इसके ऊपर क्लिक करना है.

whatsapp uninstall kare

जैसे ही आप इतनी प्रक्रिया पूरी कर लेंगे तो इसके बाद आपके फोन में व्हाट्सएप एप्लीकेशन Uninstall होना शुरू हो जायेगा एवं जब आप व्हाट्सएप को Uninstall कर देते है तो इसके बाद आपका व्हाट्सएप अकाउंट आटोमेटिक Log out हो जायेगा.

दुसरे डिवाइस से व्हाट्सएप लॉगआउट करना

अगर आपका व्हाट्सएप अकाउंट किसी दुसरे व्यक्ति के डिवाइस में लॉग इन है तो ऐसे में आप व्हाट्सएप की सेटिंग में जाकर बहुत ही आसानी से अपने अकाउंट को लॉगआउट कर सकते  है, इसके लिए आपको निम्न प्रक्रिया फॉलो करनी होगी.

चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन में व्हाट्सएप एप्लीकेशन खोलना है एवं इसके बाद आपको सबसे ऊपर 3 डॉट्स का आइकॉन दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें.

whatsapp me 3 dots par click kare

चरण 2. अब आपको कुछ अलग अलग विकल्प दिखाई देंगे, इसमें आपको Linked Device के ऊपर क्लिक करना है.

Linked devices par click kare

चरण 3. अब आपको यहाँ पर सभी लॉग इन डिवाइस की सूची दिखाई देगी, इसमें से आप जिस डिवाइस को लॉगआउट करना चाहते है उसके ऊपर क्लिक करें.

unknow device par click kare

चरना 4. अब आपके सामने लॉगआउट का विकल्प दिखाई देगा, आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

unknow device log out kare

जैसे ही आप इतनी प्रक्रिया पूरी कर लेते है तो इसके बाद आपका अकाउंट दुसरे डिवाइस से सफलतापूर्वक लॉगआउट हो जायेगा, इस प्रकार से आप अपने अकाउंट को बहुत ही आसानी से लॉगआउट कर सकते है.

क्या मैं अपने फोन से WhatsApp लॉगआउट कर सकता हूँ?

हां, आप अपने फोन की सेटिंग में जाकर बहुत ही आसानी से WhatsApp अकाउंट को लॉगआउट कर सकते है.

WhatsApp अकाउंट को किसी अन्य डिवाइस से कैसे लॉगआउट करें?

दूसरी डिवाइस से अकाउंट लॉगआउट करने के लिए सबसे पहले WhatsApp खोले, इसके बाद 3 डॉट्स पर क्लिक करें, अब Linked Device पर क्लिक करें एवं अंत में डिवाइस सेलेक्ट करके लॉगआउट पर क्लिक करें.

क्या WhatsApp में सीधे लॉगआउट का विकल्प है?

नही. WhatsApp में सीधे लॉगआउट करने का कोई भी विकल्प नहीं दिया गया है.

क्या WhatsApp एप्लिकेशन को अनइंस्टॉल करने से लॉगआउट होता है?

हाँ, अगर आप WhatsApp एप्लीकेशन को अनइंस्टॉल कर देते है तो इसके बाद आपका अकाउंट लॉगआउट हो जाता है.

WhatsApp का डेटा क्लियर करने से क्या होगा?

WhatsApp का डेटा क्लियर करने से आपके सभी चैट और मीडिया क्लियर हो जायेंगे एवं आप अपने अकाउंट से लॉगआउट हो जायेगे.

क्या लॉगआउट करने से मेरे चैट्स सुरक्षित रहेंगे?

हां, अगर आप अपने अकाउंट को लॉगआउट कर देते है तो इससे आपके सभी चैट सुरक्षित रहेंगे.

क्या किसी अनजान डिवाइस से लॉगआउट करना जरूरी है

हां, अगर आप अपनी सुरक्षा और गोपनीयता को बनाए रखना चाहते है तो ऐसे में आपको किसी भी अनजान डिवाइस से अपना अकाउंट लॉगआउट करना जरूरी है.

यह भी पढ़े – WhatsApp Me Last Seen Kaise Chupaye? जानिए पूरी प्रक्रिया

इस लेख में हमने आपको WhatsApp Log Out Kaise Kare इसके बारे में जानकारी प्रदान की है, अगर आपको अकाउंट लॉगआउट करने में किसी भी प्रकार की परेशानी हो रही है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.

पिछला लेखWhatsApp Backup Restore Kaise Kare? जानिए सही प्रक्रिया
अगला लेखWhatsApp Me Blue Tick Kaise Hataye? जानिए पूरी प्रक्रिया
Admin
में एस. सिंह टेक्नोलॉजी एवं सोशल मीडिया विशेषज्ञ हूँ एवं मुझे इस क्षेत्र में 5 वर्षो से ज्यादा समय का अनुभव है, में आपको प्रत्येक जानकारी पुरे विश्लेषण और सटीकता के साथ प्रदान करता हूँ ताकि आपको बेहतर अनुभव प्राप्त हो सके.

अपना सवाल यहाँ पूछे

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें