आज हम आपको WhatsApp Me Blue Tick Kaise Hataye इसके बारे में बता रहे है, अगर आप एक व्हाट्सऐप यूजर है तो आपको पता होगा की जब भी हम कोई व्हाट्सऐप मैसेज सीन करते है तो इसके बाद हमे उस मैसेज में ब्लू टिक का आइकॉन दिखाई देता है, आप चाहो तो बहुत ही आसानी से इसे हटा भी सकते हो.

WhatsApp Me Blue Tick Kaise Hataye

व्हाट्सऐप अपने यूजर को कई अलग अलग प्रकार के फीचर देता है जिसमे ब्लू टिक हटाने का फीचर भी शामिल है, आप अपने व्हाट्सऐप एप्लीकेशन की सेटिंग में जाकर बहुत ही आसानी से ब्लू टिक को हटा सकते है, अगर आप इससे इससे जुडी विस्तृत जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े.

यह भी पढ़े – WhatsApp Log Out Kaise Kare? जानिए सबसे आसान तरीका

WhatsApp Me Blue Tick Kaise Hataye

व्हाट्सऐप पर ब्लू टिक हटाने की प्रक्रिया बहुत ही आसान होती है, इसके लिए आपको व्हाट्सऐप की सेटिंग में जाकर Read Receipts वाले फीचर को डिसएबल करना होगा, इसके लिए आप निम्न तरीका फॉलो कर सकते है.

चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन में व्हाट्सऐप एप्लीकेशन खोलना है एवं इसके बाद आपको सबसे ऊपर 3 डॉट्स का आइकॉन दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें.

whatsapp me 3 dots par click kare

चरण 2. अब आपको कुछ अलग अलग विकल्प दिखाई देंगे, इसमें आपको Settings के ऊपर क्लिक करना है.

whatsapp setting par click kare

चरण 3. इतनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद व्हाट्सऐप की सेटिंग खुल जाएगी, इसमें आप Privacy के ऊपर क्लिक करें.

privacy par click karre

चरण 4. जब आप प्राइवेसी में जायेगे तो वहां पर आपको Read Receipts का फीचर इनेबल दिखाई देगा उसे आप डिसएबल कर दे.

Read receipts ko disable kare

इतनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपके व्हाट्सऐप एप्लीकेशन में ब्लू टिक का फीचर बंद हो जायेगा, जब आप इस फीचर को बंद कर देते है तो इसके बाद आप किसी भी यूजर का मैसेज सीन करेंगे तो उसमे आपको ब्लू टिक का आइकॉन नहीं दिखाई देगा.

ब्लू टिक हटाए बिना मैसेज कैसे देखे

अगर आप चाहते है की आप किसी भी यूजर के मैसेज देखे तो उसे ब्लू टिक का आइकॉन न दिखाई दे, तो ऐसे में आप नोटिफिकेशन के माध्यम से किसी भी यूजर के मैसेज देख सकते है, जब आप नोटिफिकेशन में व्हाट्सऐप मैसेज देखते है तो इस स्थिति में मैसेज के ऊपर ब्लू टिक का आइकॉन नहीं दिखाई देता एवं इसमें आपको Read Receipts  डिसएबल करने की जरुरत भी नहीं पडती.

ब्लू टिक हटाने से क्या होगा

जब आप Read Receipts को बंद कर देते है तो इसके बाद आप भी दुसरे यूजर के मैसेज को सिंक नहीं कर पाएंगे, इससे आपको यह पता नहीं चल पायेगा की आपने किसी यूजर को व्हाट्सऐप पर मैसेज भेजा है तो उसने आपका मैसेज पढ़ा है या नहीं पढ़ा है, यह फीचर आपको प्राप्त होने वाले एवं आपके द्वारा भेजे जाने वाले दोनों व्हाट्सऐप मैसेज से ब्लू टिक को छुपा देता है.

इस फीचर को बंद करने के बाद यह समझने में काफी ज्यादा दिक्कत हो सकती है की आपने किसी भी यूजर को व्हाट्सऐप मैसेज भेजा है तो उसने आपका मैसेज पढ़ा है या नहीं पढ़ा है, क्युकी Read Receipts बंद करने के बाद आपको ब्लू टिक दिखना बंद हो जायेगा.

ब्लू टिक हटाते वक्त सावधानी

एक बात ध्यान रखे की ब्लू टिक को हटाने के लिए आप किसी भी थर्ड पार्टी टूल्स का उपयोग न करें, क्युकी इससे आपकी प्राइवेसी को नुकसान हो सकता है एवं आपका व्हाट्सऐप डेटा चोरी हो सकता है, आपको केवल व्हाट्सऐप के ऑफिसियल एप्लीकेशन का ही उपयोग करना चाहिए ताकि भविष्य में आपको किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े.

WhatsApp में ब्लू टिक क्या है?

ब्लू टिक का मतलब है की रिसीवर ने आपका मैसेज पढ़ लिया है, जब किसी WhatsApp मैसेज को सीन किया जाता है, तो इसके बगल में ब्लू टिक दिखाई देता है।

WhatsApp में ब्लू टिक कैसे हटाएं?

ब्लू टिक हटाने के लिए WhatsApp की सेटिंग्स में जाकर Read Receipts को डिसएबल करना होगा.

क्या ब्लू टिक हटाने से मुझे नुकसान होगा?

हां. जब आप ब्लू टिक हटाते हैं, तो इसके बाद आप भी दूसरों के मैसेज के लिए ब्लू टिक नहीं देख पाएंगे.

क्या मैं बिना ब्लू टिक देखे मैसेज पढ़ सकता हूँ?

हां, आप नोटिफिकेशन पेनल में जाकर WhatsApp मैसेज देख सकते है, इससे ब्लू टिक नहीं दिखेगा.

क्या ब्लू टिक हटाने के लिए थर्ड-पार्टी ऐप्स का इस्तेमाल करना सुरक्षित है?

नहीं, अगर आप ब्लू टिक हटाने के लिए थर्ड पार्टी टूल्स का इस्तमाल करते है तो इससे आपकी प्राइवेसी को खतरा हो सकता है.

क्या ग्रुप चैट में भी ब्लू टिक हटाया जा सकता है?

हां, आप इस लेख में बताये गये तरीके को फॉलो करके ग्रुप में भी ब्लू टिक को हटा सकते है.

क्या ब्लू टिक हटाने के बाद भी मुझे मैसेज मिलेंगे?

हां, ब्लू टिक हटाने के बाद भी आपको मैसेज प्राप्त होगे रहेगे एवं इसमें किसी भी प्रकार की बाधा नहीं आएगी.

अगर मैंने ब्लू टिक हटाया है, तो क्या किसी को पता चलेगा?

अगर आपने ब्लू टिक को हटा दिया है तो इसके बारे में किसी भी व्यक्ति को पता नही चलेगा.

यह भी पढ़े – WhatsApp Bio For Girls » Unique & Beautiful Bio

इस लेख में हमने आपको WhatsApp Me Blue Tick Kaise Hataye इसके बारे में जानकारी प्रदान की है, अगर आपको ब्लू टिक हटाने में कोई भी परेशानी हो रही है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.

पिछला लेखWhatsApp Log Out Kaise Kare? जानिए सबसे आसान तरीका
अगला लेखPhone Me Ringtone Kaise Lagaye? मात्र 2 मिनट में
Admin
में एस. सिंह टेक्नोलॉजी एवं सोशल मीडिया विशेषज्ञ हूँ एवं मुझे इस क्षेत्र में 5 वर्षो से ज्यादा समय का अनुभव है, में आपको प्रत्येक जानकारी पुरे विश्लेषण और सटीकता के साथ प्रदान करता हूँ ताकि आपको बेहतर अनुभव प्राप्त हो सके.

अपना सवाल यहाँ पूछे

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें