आज हम आपको WhatsApp Number Unban Kaise Kare इसके बारे में बता रहे है, अगर आप आपका मोबाइल नंबर किसी कारणवश व्हाट्सएप  ने बैन कर दिया है और आप अपने नंबर को Unban करवाना चाहते है तो ऐसे में यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाली है.

WhatsApp Number Unban Kaise Kare

अगर आप व्हाट्सएप  के नियमो का उलंघन करते है तो इस स्थिति में व्हाट्सएप  आपके मोबाइल नंबर को बैन कर सकता है, जब आपका नंबर बैन हो जाता है तो इसके बाद आप उस नंबर पर व्हाट्सएप  का इस्तमाल नहीं कर पाएंगे, हालांकि सही प्रक्रिया को अपनाकर आप बहुत ही आसानी से अपने नंबर Unban कर सकते है.

यह भी पढ़े – WhatsApp का मालिक कौन है एवं यह किस देश की कंपनी है?

WhatsApp Number Unban Kaise Kare

व्हाट्सएप पर किसी भी नंबर को Unban करने के लिए सबसे पहले आपको कस्टमर हेल्पलाइन पर संपर्क करना होता है, क्युकी एक बार नंबर बैन हो जाये तो उसे केवल कस्टमर सपोर्ट के माध्यम से ही Unban किया जा सकता है, व्हाट्सएप पर नंबर को Unban करने के लिए आपको निम्न चरणों का पालन करना होगा.

चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन का ब्राउज़र ओपन करना है एवं इसके बाद आपको इसमें WhatsApp Support लिखकर सर्च करना है, अब आपको सबसे ऊपर WhatsApp Support की वेबसाइट दिखाई देगी आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

WhatsApp Support

whatsapp ki website par click kare

चरण 2. अब आपको WhatsApp की अधिकारिक वेबसाइट दिखाई देगी, इसमें आपको WhatsApp Messenger या WhatsApp Business में से किसी एक को सेलेक्ट करना है, इसके बाद आपको contact us पर क्लिक करना है.

contact us par click karen

चरण 3. अब आपके सामने एक कांटेक्ट फॉर्म खुल जायेगा, इसमें आपको मांगी गयी सभी जानकारी सही सही दर्ज कर लेनी है एवं इसके बाद आपको Next Step के ऊपर क्लिक करना है.

form feel kare

  • Phone Number – इसमें आपको अपने मोबाइल नंबर दर्ज करने है.
  • Email Address – इसमें आपको अपनी ईमेल आईडी दर्ज करनी है
  • Confirm Email Address – इसमें आपको दुबारा से ईमेल आईडी डालनी होगी.
  • How do you use WhatsApp – आप कौनसी डिवाइस में WhatsApp चलाते है उसे सेलेक्ट करें.
  • Please enter your message below – इसमें आपको अपना WhatsApp नंबर Unban करने के लिए एक मैसेज लिखना है.

चरण 4. जैसे ही आप Next Step के ऊपर क्लिक करेंगे तो इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा, इसमें आपको Send Question के ऊपर क्लिक करना है.

send question par click karen

WhatsApp Unban Request Message

WhatsApp पर अपने नंबर को Unban करने के लिए आप निम्न प्रकार से मैसेज लिख सकते है, हम आपको इसका डेमो बता रहे है जो निम्न प्रकार से है.

Dear WhatsApp Support Team,

I hope you’re well.

My WhatsApp account has been banned, and I’d like to request its reinstatement. I’m sorry if I did something wrong and will follow the rules from now on.

Account Details: (Enter Mobile Number)

Thank you for your assistance.

Best regards,
(Enter Your Name)
(Enter Email Account)

इस प्रकार से आप मैसेज लिखकर WhatsApp Team को भेज सकते है, जब आप मैसेज सेंड करते है तो इसके बाद 7 दिनों के भीतर आपका नंबर दुबारा से Unabn कर दिया जायेगा एवं आप अपने नंबर पर WhatsApp का उपयोग कर पाएंगे.

नोट – जब आप व्हाट्सएप सपोर्ट पर मैसेज भेजते है तो इसके बाद आपके मैसेज को जांचने में एवं आपके नंबर को Unban करने में थोडा समय लग सकता है, इसलिए मैसेज भेजने के बाद आपको इंतज़ार करना होगा, अगर आपके नंबर Unban नहीं होते तो आप दुबारा व्हाट्सएप सपोर्ट से संपर्क करके बात कर सकते है.

WhatsApp पर नंबर कब बैन होते है

WhatsApp पर कई अलग अलग कारणों से नंबर बैन किये जा सकते है, हम आपको कुछ मुख्य कारण बता रहे है जिसकी वजह से कोई नंबर बैन होने की संभावना काफी ज्यादा होती है.

नियमो का उलंघन

अगर आप WhatsApp के नियमो का उलंघन करते है तो इसके कारण भी आपका नंबर बैन हो सकता है, इसमें स्पैमिंग करना, फेक अकाउंट बनाना एवं गलत गतिविधियाँ आदि शामिल हो सकते है.

सुरक्षा के लिए

अगर WhatsApp को लगता है की कोई यूजर अपने अकाउंट से हैंकिंग या फीशिंग के प्रयास कर रहा है तो इस स्थिति में उस मोबाइल नंबर को बैन किया जा सकता है.

अनुचित सामग्री

अगर आप WhatsApp पर अनुचित, अपमानजनक और अवैध सामग्री शेयर करते है तो इसके कारण भी आपका नंबर बैन किया जा सकता है

क्षेत्रीय प्रतिबंध

कुछ क्षेत्रो में सरकारी नियमो के कारण या राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भी WhatsApp पर नंबर को बैन किया जा सकता है.

तकनीकी समस्या

कई बार WhatsApp में कोई तकनीकी समस्या होने पर भी आपका नंबर अस्थाई रूप से बैन हो सकता है, हालांकि तकनीकी समस्या ठीक होने के बाद दुबारा से अपना नंबर Unban कर दिया जायेगा

यह कुछ खास कारण है जिसकी वजह से WhatsApp किसी भी यूजर के नंबर को बैन कर सकता है, अगर आप अपने नंबर को बैन होने से बचाना चाहते है तो इसके लिए आपको WhatsApp के नियमो का पालन करना चाहिए.

व्हाट्सएप बैन से बचने के तरीके

अगर आप अपने नंबर को व्हाट्सएप पर बैन होने से बचाना चाहते है तो इसके लिए आपको कुछ खास बाते ध्यान में रखनी चाहिए जो की निम्न प्रकार से है.

  • व्हाट्सएप पर किसी भी यूजर को स्पैम मैसेज न भेजे.
  • केवल विश्वसनीय लोगो के साथ ही बातचीत करें.
  • व्हाट्सएप के नियम पढ़े और उनका पालन करें.
  • किसी भी प्रकार के हिंसक मैसेज भेजने से बचे.
  • अविश्वसनीय थर्ड पार्टी टूल्स का इस्तमाल न करें.
  • नियमित रूप से व्हाट्सएप की सुरक्षा जांचे

अगर आप इन सभी बातो को ध्यान में रखते है तो इससे आप अपने व्हाट्सएप अकाउंट को सुरक्षित रख सकते है एवं इससे आप अपने अकाउंट को बैन होने से बचा सकते है.

व्हाट्सएप पर मेरा नंबर क्यों बैन हो सकता है?

अगर आप व्हाट्सएप के नियमो का उलंघन करते है तो इस स्थिति में आपका नंबर बैन किया जा सकता है.

नंबर बैन होने के बाद मुझे क्या करना चाहिए?

नंबर बैन होने के बाद आपको WhatsApp के कस्टमर सपोर्ट पर संपर्क करना चाहिए और अपने नंबर Unban करने के लिए आवेदन करना चाहिए.

व्हाट्सएप सपोर्ट से संपर्क करने का तरीका क्या है?

सबसे पहले अपने फोन के ब्राउज़र में WhatsApp Support सर्च करें, फिर कस्टमर सपोर्ट पेज पर जाएं और वहां दिए गए फॉर्म को भरकर सबमिट करें.

मैं अपने बैन किए गए नंबर को अनबैन कराने के लिए कौन सा मैसेज भेजूं?

आप अपने नंबर अनबैन करने के लिए यह मैसेज लिखकर भेज सकते है Dear WhatsApp Support Team, My account has been banned. I apologize for any issues caused and request reinstatement.

व्हाट्सएप सपोर्ट को मैसेज भेजने के बाद कितना समय लगता है?

आम तौर पर, आपको 7 दिनों के भीतर एक प्रतिक्रिया प्राप्त होनी चाहिए, लेकिन किसी कारणवश यह समय अधिक भी लग सकता है.

अगर मेरे नंबर को अनबैन नहीं किया गया तो क्या करना चाहिए?

अगर आपका नंबर अनबैन नहीं होता तो आपको दौबारा कस्टमर केयर से संपर्क करना चाहिए एवं उन्हें बताना चाहिए की आप WhatsApp के सभी नियमो का पालन करते है.

व्हाट्सएप पर बैन से बचने के लिए मैं क्या सावधानियाँ बरत सकता हूँ?

व्हाट्सएप पर बैन होने से बचने के लिए नियमों का पालन करें, स्पैमिंग से बचें, केवल विश्वसनीय लोगों से संपर्क करें, और किसी भी संदिग्ध थर्ड पार्टी टूल्स का उपयोग न करें.

यह भी पढ़े – WhatsApp Delete Message Kaise Dekhe? जानिए पूरी प्रक्रिया

इस लेख में हमने आपको WhatsApp Number Unban Kaise Kare इसकी पूरी प्रक्रिया बताई है, अगर आपको अपने नंबर Unban करने में किसी भी प्रकार की परेशानी हो रही है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.

पिछला लेखInstagram Par Follower Kaise Badhaye? जानिए सबसे बेहतरीन तरीके
अगला लेखWhatsApp Par About Me Kya Likhe? सबसे बेहतरीन लाइन
Admin
में एस. सिंह टेक्नोलॉजी एवं सोशल मीडिया विशेषज्ञ हूँ एवं मुझे इस क्षेत्र में 5 वर्षो से ज्यादा समय का अनुभव है, में आपको प्रत्येक जानकारी पुरे विश्लेषण और सटीकता के साथ प्रदान करता हूँ ताकि आपको बेहतर अनुभव प्राप्त हो सके.

अपना सवाल यहाँ पूछे

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें