आज हम आपको WhatsApp Update Kaise Kare इसके बारे में बता रहे है, अगर आप एक व्हाट्सएप यूजर है तो ऐसे में आपको अपना व्हाट्सएप एप्लीकेशन समय समय पर अपडेट करना बेहद ही आवश्यक है, इस लेख में हम आपको व्हाट्सएप  एप्लीकेशन अपडेट करने के बेहद ही खास तरीके बतायेंगे.

WhatsApp Update Kaise Kare

अक्सर सभी यूजर बेहतर सुरक्षा के लिए एवं नए फीचर का उपयोग करने के लिए अपने व्हाट्सएप  एप्लीकेशन को अपडेट करना चाहते है, लेकिन सही जानकारी पता न होने के कारण वो अपने व्हाट्सएप एप्लीकेशन को अपडेट नहीं कर पाते, अगर आप व्हाट्सएप  अपडेट करने से जुडी विस्तृत जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े.

यह भी पढ़े – WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye? जानिए सबसे आसान तरीका

WhatsApp Update Kaise Kare

WhatsApp एप्लीकेशन को आप कई अलग अलग तरीको से अपडेट कर सकते है, अगर आप एक एंड्राइड यूजर है तो ऐसे में आप गूगल प्ले स्टोर का उपयोग करके बहुत ही आसानी से इस एप्लीकेशन को अपडेट कर पायेंगे, इसके लिए आपको निम्न तरीके फॉलो करने होगे.

चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर खोलना है एवं इसके बाद आपको सर्च के आइकॉन पर क्लिक करना है.

open google play store

चरण 2. अब आपको प्ले स्टोर का सर्च बार दिखाई देगा, इसमें आपको WhatsApp  लिखकर सर्च करना है, इसके बाद आपके सामने कुछ अलग अलग एप्लीकेशन दिखाई देंगे इसमें आपको सबसे पहले एप्लीकेशन के ऊपर क्लिक करना है.

whatsapp messenger par click kare

चरण 3. अब आपको WhatsApp  इंस्टाल/अपडेट करने का पेज दिखाई देगा, इसमें आपको अपडेट के ऊपर क्लिक कर देना है.

whatsapp update par click kare

जैसे ही आप अपडेट के ऊपर क्लिक करेंगे तो इसके बाद आपके फोन में यह एप्लीकेशन अपडेट होना शुरू हो जायेगा, एप्लीकेशन को अपडेट होने में थोडा समय लग सकता है इसलिए आपको कुछ देर तक इंतजार करना होगा, जैसे ही यह एप्लीकेशन पूरी तरह से अपडेट हो जाता है तो इसके बाद आप इस एप्लीकेशन का उपयोग कर सकते है.

WhatsApp Auto Update कैसे करें

अगर आप अपने फोन में व्हाट्सएप एप्लीकेशन को आटोमेटिक अपडेट करना चाहते है तो ऐसे में आप अपने व्हाट्सएप एप्लीकेशन की सेटिंग में जाकर बहुत ही आसानी से ऑटो अपडेट वाले फीचर को इनेबल कर सकते है, इसके लिए आपको निम्न तरीका फॉलो करना होगा.

चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन में व्हाट्सएप का एप्लीकेशन खोलना है, इसके बाद सबसे ऊपर आपको 3 डॉट्स का आइकॉन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

whatsapp me 3 dots par click kare

चरण 2. अब आपको कुछ अलग अलग विकल्प दिखाई देंगे, इसमें आपको व्हाट्सएप सेटिंग के ऊपर क्लिक करना है.

whatsapp setting par click kare

चरण 3. अब आपके सामने व्हाट्सएप सेटिंग ओपन हो जाएगी, इसमें आपको App Updates का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

app updates ke upar click kare

चरण 4. अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा इसमें आपको Auto-update WhatsApp और WhatsApp update available के दो विकल्प दिखाई देंगे इन दोनों को आप इनेबल कर दे.

auto update enable kare

जैसे ही आप इतनी प्रक्रिया पूरी कर लेते है तो इसके बाद आपके फोन में व्हाट्सएप एप्लीकेशन ऑटो अपडेट होना शुरू हो जायेगा एवं अब आपको कभी भी व्हाट्सएप का नया अपडेट आएगा तो वो अपडेट आपके फोन में आटोमेटिक इनस्टॉल हो जायेगा.

व्हाट्सएप अपडेट करने के फायदे

अगर आप अपने व्हाट्सएप एप्लीकेशन को नियमित रूप से अपडेट करते है तो इसके कई अलग अलग फायदे हो सकते है जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए, हम आपको इससे होने वाले कुछ सबसे बेहतरीन फायदे बता रहे है जो निम्न प्रकार से है.

  • नया वर्शन इनस्टॉल करने पर आपको व्हाट्सएप के नए फीचर देखने के लिए मिल सकते है.
  • व्हाट्सएप को अपडेट करने से आपका डाटा और प्राइवेसी सुरक्षित रहते है.
  • व्हाट्सएप एप्लीकेशन अपडेट करने के बाद आपके डिवाइस का परफॉरमेंस बेहतर हो सकता है.
  • अगर आपके पुराने वर्शन में कोई समस्या होगी तो नए अपडेट के साथ वो फिक्स हो जाएगी.
  • व्हाट्सएप एप्लीकेशन को अपडेट करने के बाद आप व्हाट्सएप का बेहतर तरीके से उपयोग कर पाएंगे.

इस प्रकार से व्हाट्सएप एप्लीकेशन को अपडेट करने के कई अलग अलग फायदे हो सकते है जिन्हें आपको ध्यान में रखना चाहिए, अक्सर ज्यादातर लोग व्हाट्सएप के नए फीचर प्राप्त करने के लिए एवं व्हाट्सएप की सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए इस एप्लीकेशन को अपडेट करना पसंद करते है.

WhatsApp को कैसे अपडेट करें?

सबसे पहले आपको प्ले स्टोर पर जाना है एवं इसके बाद आपको WhatsApp लिखकर सर्च करना है, अब आपको WhatsApp का एप्लीकेशन दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें एवं बादमे Update के ऊपर क्लिक करें.

क्या WhatsApp का ऑटो अपडेट फीचर है?

जी हाँ, WhatsApp का ऑटो अपडेट फीचर है, इसे आप सेटिंग में जाकर इनेबल कर सकते है.

WhatsApp अपडेट करने के क्या फायदे हैं?

WhatsApp अपडेट करने से आपको बेहतर सुरक्षा, नए फीचर और अच्छा परफॉरमेंस मिल सकता है .

क्या बिना अपडेट किए WhatsApp का इस्तेमाल कर सकते हैं?

जी हाँ. आप बिना अपडेट किये भी WhatsApp का इस्तमाल कर सकते है लेकिन उसमे आपको नए फीचर देखने के लिए नहीं मिलेंगे.

WhatsApp अपडेट करने में कितना समय लगता है?

WhatsApp को अपडेट होने में कितना समय लगेगा यह आपके इन्टरनेट की स्पीड के ऊपर निर्भर करता है, सामान्यत इस प्रक्रिया में कुछ मिनट तक का समय लगता है.

क्या WhatsApp को मैन्युअली अपडेट करना अनिवार्य है?

अगर आपने ऑटो अपडेट इनेबल किया हुआ है तो आपको मेनुअल अपडेट करने की जरुरत नहीं है, आपका एप्लीकेशन अपने आप अपडेट हो जाएगा.

क्या WhatsApp को अपडेट करना सुरक्षित है?

जी हाँ WhatsApp एप्लीकेशन को अपडेट करना सुरक्षित है एवं इससे आपका डाटा की सुरक्षा बढती है.

क्या व्हाट्सएप के अपडेट करने से डेटा खो जाएगा?

नहीं, व्हाट्सएप अपडेट करने पर आपका डाटा सुरक्षित रहता है.

यह भी पढ़े – WhatsApp Par Lock Kaise Lagaye? मात्र 2 मिनट में

इस लेख में हमने आपको WhatsApp Update Kaise Kare इसकी पूरी प्रक्रिया बताई है, अगर आपको व्हाट्सएप एप्लीकेशन अपडेट करने में किसी भी प्रकार की परेशानी हो रही है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.

पिछला लेखWhatsApp Se Paise Kaise Kamaye? जानिए सबसे आसान तरीका
अगला लेखPhone Me Dual WhatsApp Kaise Chalaye? जानिए पूरी प्रक्रिया
Admin
में एस. सिंह टेक्नोलॉजी एवं सोशल मीडिया विशेषज्ञ हूँ एवं मुझे इस क्षेत्र में 5 वर्षो से ज्यादा समय का अनुभव है, में आपको प्रत्येक जानकारी पुरे विश्लेषण और सटीकता के साथ प्रदान करता हूँ ताकि आपको बेहतर अनुभव प्राप्त हो सके.

अपना सवाल यहाँ पूछे

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें