WhatsApp Par About Me Kya Likhe? सबसे बेहतरीन लाइन

By Admin

Published on:

आज हम आपको WhatsApp Par About Me Kya Likhe इसके बारे में बता रहे है, अगर आप एक WhatsApp यूजर है और आप अपनी प्रोफाइल को कस्टमाइज करना चाहते है तो ऐसे में यह लेख आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाला है, इसमें हम आपको WhatsApp अबाउट से जुडी बेहद ही खास जानकारी देने वाले है.

WhatsApp Par About Me Kya Likhe

व्हाट्सएप अपने सही यूजर को अपनी पसंद का अबाउट लगाने का फीचर देता है, इसकी मदद से आप अपनी व्हाट्सएप प्रोफाइल में अपना पसंदीदा अबाउट लिख सकते है एवं अपनी व्हाट्सएप प्रोफाइल को पहले से कई गुना ज्यादा आकर्षक बना सकते है, अगर आप अबाउट से जुडी विस्तृत जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े.

यह भी पढ़े – WhatsApp Number Unban Kaise Kare? जानिए पूरी प्रक्रिया

WhatsApp Par About Me Kya Likhe

व्हाट्सएप पर कंपनी की तरफ से आपको कुछ बेहतरीन और उपयोगी अबाउट दिए जाते है जिन्हें आप एक क्लिक में अपनी प्रोफाइल में सेट कर सकते है, सबसे पहले तो हम आपको व्हाट्सएप पर मिलने वाली सभी अबाउट लाइन बता रहे है एवं उनका अर्थ बता रहे है जो की निम्न प्रकार से है.

Hey there! I am using WhatsApp – इसका अर्थ है की आप व्हाट्सएप का उपयोग कर रहे है.

Available – इसका अर्थ है की आप उपलब्ध है.

Busy – इसका अर्थ है की आप व्यस्त है.

At school – इसका अर्थ है की आप स्कूल में है.

At the movies – इसका अर्थ है की आप फिल्म देखने गये है..

At work – इसका अर्थ है की आप काम पर है

Battery about to die – इसका अर्थ है की आपके फोन की बैटरी खत्म होने वाली है.

Can’t talk, WhatsApp only – इसका अर्थ है की आप बात नहीं कर सकते, केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें

In a meeting – इसका अर्थ है की आप मीटिंग में है एवं बादमे बात करेंगे.

At the gym – इसका अर्थ है की आप जिम में है, बादमे बात करेंगे.

Sleeping – इसका अर्थ है की आप सो रहे है.

Urgent calls only – इसका अर्थ है की केवल आवश्यक हो तभी कॉल करें.

WhatsApp पर अबाउट कैसे बदले

व्हाट्सएप पर अबाउट लगाने के लिए आपको इसका सही तरीका पता होना चाहिए, हम आपको व्हाट्सएप पर अबाउट कैसे लगाते है इसकी पूरी प्रक्रिया बता रहे है जिसे अपनाकर आप बहुत ही आसानी से अपने व्हाट्सएप अकाउंट का अबाउट बदल पाएंगे, इसके लिए निम्न तरीका फॉलो करें.

चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन में व्हाट्सएप का एप्लीकेशन खोलना है एवं इसके बाद सबसे ऊपर आपको 3 डॉट्स का आइकॉन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

whatsapp me 3 dots par click kare

चरण 2. अब आपको कुछ अलग अलग प्रकार के विकल्प दिखाई देंगे, इसमें आपको Setting के ऊपर क्लिक करना है.

whatsapp setting par click kare

चरण 3. अब आपको अपने व्हाट्सएप अकाउंट की सेटिंग खुल जाएगी, इसमें सबसे ऊपर आपको अपना प्रोफाइल नाम दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

whatsapp name par click kare

चरण 4. अब आपको यहाँ पर नाम, अबाउट और फ़ोन नंबर आदि के विकल्प दिखाई देंगे, इसमें आपको अबाउट के सामने पेन्सिल के आइकॉन पर क्लिक करना है.

about section par click kare

चरण 5. अब आपको Currently set to में वर्त्तमान अबाउट लाइन दिखाई देगी, इसमें आपको दौबारा से पेन्सिल के आइकॉन पर क्लिक करना है.

currently set to par click kare

चरण 6. इसके बाद आपको Add About का पेज दिखाई देगा, इसमें आपको जो भी अबाउट लिखना है वो अबाउट लिखकर Save के ऊपर क्लिक करें.

add about me new about line dale aur save kare

जैसे ही आप इतनी प्रक्रिया पूरी कर लेते है तो इसके बाद आपके अकाउंट में सफलतापूर्वक नया अबाउट सेव हो जायेगा एवं कोई भी यूजर आपकी प्रोफाइल पर जायेगा तो वहां पर उसे नई अबाउट लाइन दिखाई देने लगेगी.

यह भी पढ़े – WhatsApp का मालिक कौन है एवं यह किस देश की कंपनी है?

इस लेख में हमने आपको WhatsApp Par About Me Kya Likhe इसके बारे में जानकारी दी है, अगर आपके मन में इससे जुड़ा किसी भी प्रकार का सवाल है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.

Admin

में एस. सिंह टेक्नोलॉजी एवं सोशल मीडिया विशेषज्ञ हूँ एवं मुझे इस क्षेत्र में 5 वर्षो से ज्यादा समय का अनुभव है, में आपको प्रत्येक जानकारी पुरे विश्लेषण और सटीकता के साथ प्रदान करता हूँ ताकि आपको बेहतर अनुभव प्राप्त हो सके.

Leave a Comment