WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Mobile Se YouTube Banner Kaise Banaye? सबसे आसान तरीके से

By Admin

Published On:

Follow Us

आज हम आपको YouTube Banner Kaise Banaye इसके बारे में बता रहे है, अगर आपका YouTube पर चैनल है और आप अपने YouTube चैनल के लिए Banner बनाना चाहते है तो यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाली है क्युकी इसमें हम आपको YouTube का banner बनाने की पूरी प्रक्रिया बताने वाले है.

YouTube Banner Kaise Banaye

प्रतिदिन कई लोग YouTube पर अपना चैनल बनाते है लेकिन उन्हें banner बनाने की जानकारी नही होती,अगर आप अपने YouTube चैनल को एक प्रोफेशनल लुक देना चाहते है तो ऐसे में आपको अपने चैनल के लिए एक आकर्षक banner बनाने का प्रयास करना चाहिए इससे आपके चैनल को एक प्रोफेशनल लुक मिलता है.

यह भी पढ़े – YouTube Video Viral Kaise Kare? जानिए सही और सटीक तरीका

YouTube Banner Kaise Banaye

YouTube चैनल का banner बनाने के लिए इंटरनेट पर कई तरह के टूल्स उपलब्ध है जिनका उपयोग करके आप अपने चैनल के लिए मनचाहा banner बना सकते है, हम आपको एंड्राइड एप्लीकेशन की मदद से YouTube banner बनने का तरीका बताने वाले है, अगर आप एक एंड्राइड यूजर है तो आप यह तरीका अपनाकर अपने चैनल के लिए banner बना सकते है.

चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर ओपन करना है एवं इसके बाद आपको PixelLab लिखकर सर्च करना है, अब आपके सामने कई तरह के अलग अलग एप्लीकेशन दिखाई देंगे इसमें आपको सबसे पहले एप्लीकेशन के ऊपर टैप करना है.

PixelLab search kare

चरण 2. अब आपके सामने  PixelLab एप्लीकेशन से जुडी कुछ अलग अलग प्रकार की जानकारी दिखाई देगी, इसमें आपको इनस्टॉल का विकल्प मिलेगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

PixelLab application install kare

चरण 3. जब आप इस एप्लीकेशन को इनस्टॉल कर लेते है तो इसके बाद आप इस एप्लीकेशन को अपने फोन में ओपन कर ले एवं इसके बाद एप्लीकेशन में सबसे ऊपर आपको 3 डॉट्स का एक आइकॉन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

open pixellab and click 3 dots

चरण 4. अब आपके सामने कुछ अलग अलग प्रकार के विकल्प दिखाई देंगे, इसमें आपको image size के विकल्प पर क्लिक करना है.

click image size option

चरण 5. अब आपको aspect ratio का विकल्प दिखाई देगा, इसमें आपको Preset के सामने Custom का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

Custom par click kare

चरण 6. अब आपके सामने कई तरह के अलग अलग विकल्प दिखाई देंगे, इसमें आप YouTube channel banner के ऊपर क्लिक कर दे एवं बादमे आपको OK के ऊपर क्लिक कर देना है.

youtube channel banner par click kare

चरण 7. अब आपके सामने banner बनाने के लिए एक Blank पेज ओपन हो जायेगा, इसमें सबसे निचे आपको कलर बदलने का आइकॉन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर टैप करना है एवं इसके बाद आपको color के ऊपर टैप करना है.

color par click kare

चरण 8. इसके बाद आपके सामने color और gradient का विकल्प दिखाई देगा, इसके माध्यम से आपको अपने banner के लिए अपनी पसंद के अनुसार किसी भी कलर या ग्रेडिएंट का चुनाव कर लेना है.

color ya gradient select kare

चरण 9. इसके बाद आपको एप्लीकेशन में सबसे ऊपर + का आइकॉन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर टैप कर देना है.

plus icon par click kare

चरण 10. अब आपको यहाँ पर Text के ऊपर क्लिक करना है एवं आप अपने banner में जो भी टेक्स्ट लगाना चाहते है वो आपको यहाँ पर टाइप कर लेना है एवं टेक्स्ट को अपनी इच्छानुसार कस्टमाइज कर लेना है.

Text select kare

चरण 11. अब आपको दुबारा से + के आइकॉन पर क्लिक करना है, अगर आप अपने banner में sticker या shapes लगाना चाहते है तो उसे सेलेक्ट करके स्टीकर या शेप लगा सकते है एवं बादमे आपको form gallery का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

form gallery par click kare

चरण 12. अब आपको अपने फोन की गैलेरी दिखाई देगी, इसमें आप अपने banner में जो भी फोटो लगाना चाहते है वो आपको सेलेक्ट कर लेनी है.

select photo

चरण 13. अब आपको उस फोटो का ratio सेलेक्ट करने के लिए कहा जायेगा, इसमें आप अपनी इच्छानुसार ratio सेलेक्ट कर ले और जरुरत के हिसाब से फोटो को क्रॉप कर ले, अंत में आपको ✓ का विकल्प मिलेगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

image ratio select kare

चरण 14. अब आपको banner में फोटो और टेक्स्ट आदि को अपनी जरूरत के हिसाब से सेट कर लेना है एवं जैसे ही आप सब कुछ सेट कर लेते है तो इसके बाद सबसे ऊपर आपको 3 डॉट्स का आइकॉन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है, इसके बाद आपको export image के ऊपर क्लिक करना है.

export image par click kare

चरण 15. इसके बाद आपके सामने Image format और quality दिखाई देगी उसे आप चेक कर ले इसका width 2560 और height 1440 होनी चाहिए एवं इसके बाद आपको SAVE TO GALLERY के ऊपर क्लिक करना है.

image ko save kare

इतनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपके चैनल का banner आपके फाइल मेनेजर में सेव हो जाता है, इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी से अपने चैनल का एक प्रोफेशनल banner बना सकते है एवं इसको आप अपने YouTube चैनल पर अपलोड कर सकते है.

मेरा यूट्यूब बैनर फिट क्यों नहीं हो रहा है?

अगर आपके चैनल का बैनर फिट नहीं हो रहा है तो इसका मुख्य कारण यही है की आपने बैनर को सही साइज़ में नहीं बनाया है इसलिए वो फिट नहीं हो रहा है.

यूट्यूब के लिए बैनर का साइज कितना होना चाहिए?

यूट्यूब के लिए बैनर का साइज 2560px x 1440px होना चाहिए.

यूट्यूब पर बैनर कैसे बनाते हैं?

यूट्यूब पर बैनर बनाने के लिए कई तरह के अलग अलग टूल्स उपलब्ध है जिनका आप उपयोग कर सकते है एवं इसकी पूरी जानकारी इस लेख में बताई गयी है.

मुझे अपने यूट्यूब बैनर पर क्या लिखना चाहिए?

यूट्यूब बैनर में आप अपनी इच्छानुसार कुछ भी लिख सकते है, सामान्यत इसमें चैनल का नाम, चैनल से जुडी जानकरी, क्रिएटर का नाम और संपर्क से जुडी जानकारी लिखी जाती है.

यह भी पढ़े – YouTube Channel Unfreeze Kaise Kare? जानिए सही तरीका

इस लेख में हमने आपको YouTube Banner Kaise Banaye इसके बारे में जानकारी प्रदान की है, अगर आपको अपने चैनल का banner बनाने में किसी भी प्रकार की परेशानी हो रही है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.

Leave a Comment