आज हम आपको YouTube Channel Ka Logo Kaise Banaye इसके बारे में बता रहे है, अगर आपका कोई यूट्यूब चैनल बना हुआ है और आप अपने चैनल के लिए एक प्रोफेशनल Logo बनाना चाहते है तो ऐसे में यह लेख आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगा, इसमें हम आपको सबसे आसान तरीके से Logo बनाना सिखायेंगे.
यूट्यूब चैनल का Logo बनाने के लिए कई तरह के टूल्स और एप्लीकेशन उपलब्ध है जिनका उपयोग करके आप बिल्कुल फ्री में अपने चैनल का Logo बना सकते है, हालांकि प्रोफेशनल Logo बनाने के लिए आपको इसका सही तरीका पता होना आवश्यक है, अगर आप इससे जुडी विस्तृत जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो यह लेख ध्यान से पढ़े.
यह भी पढ़े – YouTube Ko Background Me Kaise Chalaye? बिना किसी एप्लीकेशन के
YouTube Channel Ka Logo Kaise Banaye
अगर आप एक एंड्राइड यूजर है तो आप एंड्राइड एप्लीकेशन या Logo Maker टूल्स का उपयोग करके अपने चैनल के लिए मनचाहा Logo बना सकते है, इस लेख में हम आपको Canva के द्वारा निशुल्क प्रोफेशनल Logo किस प्रकार से बनाते है इसके बारे में बता रहे है, इसके लिए आपको निम्न चरणों का पालन करना होगा.
चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर ओपन करना है एवं इसके बाद आपको सर्च का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है, अब आपके सामने प्ले स्टोर का सर्च बॉक्स ओपन होगा इसमें आपको Canva लिखकर सर्च करना है.
चरण 2. अब आपके सामने कुछ अलग अलग प्रकार के एप्लीकेशन दिखाई देंगे, इसमें आपको Canva के ऊपर क्लिक करना है एवं इस एप्लीकेशन को अपने फोन में इनस्टॉल कर देना है.
चरण 3. अब आपको Canva ओपन करना है एवं जीमेल अकाउंट से Canva में लॉग इन कर लेना है, इसके बाद आपको Canva का होमपेज दिखाई देगा इसमें आपको + के आइकॉन पर क्लिक करना है.
चरण 4. अब आपको सर्च का विकल्प दिखाई देगा, आपको इसके ऊपर क्लिक करना है एवं इसमें आपको YouTube channel logo लिखकर सर्च करना है.
चरण 5. अब आपको YouTube Channel Logo का विकल्प दिखाई देगा एवं Logo की साइज़ दिखाई देगी, आपको इसके ऊपर क्लिक कर देना है.
चरण 6. इसके बाद आपके सामने Logo बनाने का पेज ओपन हो जायेगा, इसमें सबसे पहले आपको Design का विकल्प मिलेगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.
चरण 7. अब आपके सामने कुछ अलग अलग प्रकार की डिजाईन दिखाई देगी, इसमें से आप जिस डिजाईन में Logo बनाना चाहते है आपको वो सेलेक्ट कर लेना है.
चरण 8. अब आपको टेक्स्ट के ऊपर 2 बार टैप करना है, इसके बाद आपको टेक्स्ट एडिट करने का विकल्प दिखाई देगा इसमें आप उस टेक्स्ट को अपनी जरुरत के हिसाब से एडिट कर सकते है.
चरण 9. टेक्स्ट को एडिट करने के बाद दुबारा से आपको टेक्स्ट के ऊपर क्लिक करना है एवं इसके बाद आपको Font का विकल्प दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करके आप अपने टेक्स्ट का फॉण्ट बदल सकते है.
चरण 10. अब आपको Color का विकल्प दिखाई देगा, अगर आप अपने फॉण्ट का कलर बदलना चाहते है तो ऐसे में आप कलर के ऊपर क्लिक करके फॉण्ट का कलर बदल सकते है.
चरण 11. जब आप अपने Logo को पूरी तरह से कस्टमाइज कर लेते है तो इसके बाद सबसे ऊपर आपको Export का आइकॉन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.
चरण 12. अब आपके सामने Logo डाउनलोड करने का पेज ओपन हो जायेगा, इसमें आपको Download के ऊपर क्लिक करना है.
चरण 13. अब आपको Logo डाउनलोड करने के लिए Download का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है.
इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी से Canva का उपयोग करके मनचाहा प्रोफेशनल Logo बना सकते है एवं अपने Logo को अपनी पसंद के अनुसार डिजाईन या कस्टमाइज कर सकते है, यह तरीका YouTube Channel Logo बनाने का सबसे आसान और बेहतरीन तरीका है.
यह भी पढ़े – YouTube Par Video Kaise Upload Kare? जानिए सही तरीका
इस लेख में हमने आपको YouTube Channel Ka Logo Kaise Banaye इसके बारे में जानकारी प्रदान की है, अगर आपको Logo बनाने में किसी भी प्रकार की परेशानी हो रही है तो आप हमे कमेंट करके बता सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.