आज हम आपको YouTube Channel Ka QR Code Kaise Banaye इसके बारे में बता रहे है, अगर आप एक यूट्यूब यूजर है और आप अपने चैनल या यूट्यूब विडियो का QR कोड बनाना चाहते है तो यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाली है, इसमें हम आपको QR कोड बनाने का सबसे आसान तरीका बतायेंगे.

YouTube Channel Ka QR Code Kaise Banaye

यूट्यूब चैनल का QR कोड बनाने की प्रक्रिया बहुत ही आसान होती है, हाल में कई तरह के ऑनलाइन टूल्स उपलब्ध है जो आपको यूट्यूब का QR कोड बनाने की सुविधा उपलब्ध करवाते है, अगर आप QR कोड बनाने की विस्तृत जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े.

यह भी पढ़े – YouTube Par Block Kaise Kare? जानिए सबसे आसान तरीका

YouTube Channel Ka QR Code Kaise Banaye

यूट्यूब चैनल का QR कोड बनाना बहुत ही आसान है, इसके लिए आप किसी भी QR generator वेबसाइट या एप्लीकेशन का उपयोग कर सकते है वहां पर आपको अपने चैनल का QR कोड बनाने का विकल्प मिल जाता है, अगर आप अपने चैनल का QR कोड बनाना चाहते है तो आपको निम्न चरणों का पालन करना होगा.

चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन का ब्राउज़र ओपन करना है एवं इसके बाद आपको इसमें यूट्यूब लिखकर सर्च करना है, अब आपके सामने यूट्यूब की ऑफिसियल वेबसाइट दिखाई देगी आपको उसके ऊपर क्लिक करना है, इसके बाद आपको अपने चैनल का Logo दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें.

click youtube channel logo icon

चरण 2. अब आपको कुछ अलग अलग प्रकार के विकल्प दिखाई देंगे, इसमें आपको View your channel के विकल्प पर क्लिक करना है.

view your channel par click kare

चरण 3. अब आपके सामने यूट्यूब चैनल का होमपेज ओपन हो जायेगा, इसमें आपको more का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

more par click kare

चरण 4. अब आपको अपने चैनल से जुडी कुछ अलग अलग प्रकार की जानकारी दिखाई देगी, इसमें आपको स्क्रॉल डाउन करके निचे आ जाना है एवं यहाँ आपको Share channel का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

share channel par click kare

चरण 5. अब आपके सामने चैनल शेयर करने का एक पॉपअप खुल जायेगा, इसमें आपको अपने चैनल का लिंक दिखाई देगा एवं इसके निचे आपको Copy का लिंक मिलेगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

copy par click kare

चरण 5. अब आपको गूगल पर आना है एवं गूगल में आपको qr code tigerलिखकर सर्च करना है, यहाँ आपको सबसे पहली वेबसाइट qr code tiger की दिखाई देगी आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

qr code tiger par click kare

चरण 6. अब आपके सामने इसका होमपेज ओपन हो जायेगा, इसमें आपको Enter the url का विकल्प मिलेगा, इसमें आपने अपने चैनल का लिंक कॉपी किया था वो आपको पेस्ट कर देना है एवं इसके बाद आपको Generate QR Code के ऊपर क्लिक करना है.

url dale aur generate qr code par click kare

चरण 7. जैसे ही आप इतनी प्रक्रिया पूरी कर लेते है तो इसके बाद आपको कई अलग अलग QR कोड दिखाई देंगे, इसमें आपको अपनी पसंद के अनुसार कोई भी एक Tamplate सेलेक्ट कर लेना है एवं इसके बाद आपको QR कोड डाउनलोड करने का विकल्प दिखाई देगा आपको डाउनलोड के ऊपर क्लिक कर देना है.

qr code download kare

जैसे ही आप इतनी प्रक्रिया पूरी कर लेते है तो इसके बाद आपके चैनल का QR कोड बन जाता है एवं यह आपके फोन में डाउनलोड हो जायेगा, जब आप इसको डाउनलोड कर लेते है तो इसके बाद आप इसे अपने दोस्तों के साथ या अपने रिश्तेदारों के साथ शेयर कर सकते है.

जब आप अपने QR Code को शेयर करते है तो इसके बाद कोई भी यूजर आपके QR Code को स्कैन करेगा तो वो डायरेक्ट आपके चैनल के पेज पर पहुँच जायेगा, इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी से अपने चैनल का QR कोड बना सकते है.

यह भी पढ़े – YouTube Par Subscribe Button Kaise Lagaye? सबसे आसान तरीका

इस लेख में हमने आपको YouTube Channel Ka QR Code Kaise Banaye इसके बारे में जानकारी दी है, अगर आपको QR Code बनाने में किसी भी प्रकार की परेशानी हो रही है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.

पिछला लेखYouTube Update Kaise Kare? जानिए सही और सुरक्षित तरीका
अगला लेखInstagram Account Unfreeze Kaise Kare? जानिए सही तरीका
Admin
में एस. सिंह टेक्नोलॉजी एवं सोशल मीडिया विशेषज्ञ हूँ एवं मुझे इस क्षेत्र में 5 वर्षो से ज्यादा समय का अनुभव है, में आपको प्रत्येक जानकारी पुरे विश्लेषण और सटीकता के साथ प्रदान करता हूँ ताकि आपको बेहतर अनुभव प्राप्त हो सके.

अपना सवाल यहाँ पूछे

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें