आज हम आपको YouTube Channel Kaise Banaye इसके बारे में बता रहे है, अगर आप YouTube पर विडियो अपलोड करना चाहते है तो ऐसे में पहले आपको अपना YouTube चैनल बनाना जरूरी है, इस लेख में हम आपको YouTube चैनल बनाने का सबसे आसान और सबसे बेहतरीन तरीका बताने वाले है.
अक्सर कई लोग YouTube पर अपना चैनल बनाना चाहते है एवं YouTube पर अपना कंटेंट अपलोड करना चाहते है लेकिन ज्यादातर लोगो को चैनल बनाने की सही जानकारी पता न होने के कारण वो अपना YouTube चैनल नहीं बना पाते, हालांकि YouTube पर चैनल बनाने की प्रक्रिया बहुत ही आसान होती है.
यह भी पढ़े – YouTube Video Viral Kaise Kare? जानिए सही और सटीक तरीका
YouTube Channel Kaise Banaye
YouTube पर चैनल बनाने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है, अगर आप अपना नया YouTube चैनल बनाने की सोच रहे है तो ऐसे में आपको कुछ आसान से चरणो का पालन करना होगा जो की निम्न प्रकार से है.
चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन में YouTube एप्लीकेशन ओपन करना है एवं इसके बाद सबसे ऊपर आपको यूजर का आइकॉन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.
चरण 2. अब आपके सामने Do more with YouTube का पेज ओपन हो जायेगा, इसमें आपको Sing in के ऊपर क्लिक करना है.
चरण 3. अब आपको गूगल अकाउंट लॉग इन करने के लिए कहा जायेगा, अगर आपका पहले से जीमेल अकाउंट बना हुआ है तो उसे आप लॉग इन कर ले अन्यथा आपको Create account के ऊपर क्लिक करना है, अब आपको दो विकल्प दिखाई देंगे पहला Myself का और दूसरा Business account का इसमें आपको अपनी जरुरत के हिसाब से किसी एक विकल्प को सेलेक्ट करना है.
चरण 4. अब आपको अपना नाम डालने के लिए कहा जायेगा, इसमें पहले आपको अपना पहला नाम दर्ज करना है एवं इसके बाद आपको अपना सरनाम दर्ज करना है एवं इसके बाद आपको Next के ऊपर क्लिक करना है.
चरण 5. इसके बाद आपको जन्म तिथि और लिंग का चुनाव करने के लिए कहा जायेगा, इसमें पहले आपको अपनी जन्म तारीख दर्ज करनी है एवं इसके बाद आपको अपना Gender सेलेक्ट कर लेना है एवं अंत में आपको Next के ऊपर क्लिक करना है.
चरण 6. इसके बाद आपको Choose how you’ll sing in का पेज दिखाई देगा, इसमें आपको अपने ईमेल के लिए यूनिक यूजरनाम का चुनाव कर लेना है.
चरण 7. अब आपको Create a strong password का पेज दिखाई देगा, इसमें आपको अपने गूगल अकाउंट के लिए एक मजबूत पासवर्ड दर्ज करना है.
चरण 8. अब आपको Review your account info का पेज दिखाई देगा, इसमें आपको अपने अकाउंट का Review कर लेना है एवं इसके बाद आपको Next के ऊपर क्लिक करना है.
चरण 9. अब आपको YouTube का होमपेज दिखाई देगा, इसमें आपको YouTube चैनल के Icon पर क्लिक करना है.
चरण 10. अब आपके सामने कुछ अलग अलग प्रकार के विकल्प दिखाई देंगे इसमें आपको Your channel के ऊपर क्लिक करना है.
चरण 11. अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा, इसमें आपको अपने YouTube चैनल का Logo अपलोड करना है एवं इसके बाद आपको अपने चैनल का नाम दर्ज करना है और अंत में आपको चैनल का Handle दर्ज करके Create channel के ऊपर क्लिक करें.
इतनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपका चैनल सफलतापूर्वक बनकर तैयार हो जायेगा, इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी से अपना एक नया YouTube चैनल बना सकते है एवं उस चैनल पर विडियो आदि बनाकर अपलोड कर सकते है.
YouTube चैनल का डिस्क्रिप्शन कैसे लिखे
जब आप अपना YouTube चैनल बनाते है तो उस वक्त आपके चैनल का नाम और चैनल का Logo ही दिखाई देता है ऐसे में अगर आप अपने चैनल पर banner और description सेट करना चाहते है तो इसके लिए आपको निम्न चरणो का पालन करना होगा.
चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन में YouTube का एप्लीकेशन ओपन करना है एवं इसके बाद आपको अपने YouTube चैनल का Logo दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.
चरण 2. अब आपको अपने चैनल का होमपेज दिखाई देगा, इसमें आपको View Channel के विकल्प पर क्लिक करना है.
चरण 3. अब आपके YouTube चैनल का पेज ओपन हो जायेगा, इसमें आपको पेन्सिल का आइकॉन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है,
चरण 4. अब आपको चैनल का कवर फोटो और डिस्क्रिप्शन डालने का विकल्प दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करके आपको अपने चैनल के लिए कवर फोटो अपलोड कर लेना है एवं इसके बाद आपको अपने चैनल के लिए डिस्क्रिप्शन लिख लेना है.
इतनी सेटिंग पूरी करने के बाद आपके चैनल पर banner और description सफलतापूर्वक सेट हो जाता है एवं अब कोई भी यूजर आपके चैनल पर विजिट करेगा तो उस यूजर को अपने चैनल का banner और description भी दिखाई देने लगेगा.
YouTube चैनल कस्टमाइज कैसे करें
YouTube बनाने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है लेकिन जब आप अपना YouTube चैनल बना लेते है तो इसके बाद आपको अपने चैनल की कुछ जरूरी सेटिंग करनी भी अनिवार्य है, हम आपको YouTube चैनल कस्टमाइज करने की कुछ जरुरी सेटिंग बता रहे है जो निम्न प्रकार से है.
चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन का ब्राउज़र ओपन करना है एवं इसके बाद आपको YouTube की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना है, अब आपको यहाँ पर अपने चैनल का Logo दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.
चरण 2. अब आपको कुछ अलग अलग प्रकार के विकल्प दिखाई देंगे, इसमें आपको YouTube Studio के ऊपर क्लिक करना है.
चरण 3. अब आपके सामने YouTube Studio का पेज दिखाई देगा, इसमें आपको Setting के आइकॉन पर क्लिक करना है.
चरण 4. इसके बाद आपको Basic info का विकल्प दिखाई देगा, इसमें सबसे पहले आपको Country of residence में अपने देश का नाम सेलेक्ट करना है एवं इसके बाद Keyword में आपको अपने चैनल से जुड़े कीवर्ड टाइप करने है.
चरण 5. अब आपको Advanced settings का विकल्प दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें एवं यहाँ पर आपको Do you want to set your channel as made for kids? का विकल्प दिखाई देगा, अगर आप बच्चो के लिए विडियो बनाते है तो यहाँ पर आपको Yest सेलेक्ट करना है अन्यथा आपको No सेलेक्ट करना है.
चरण 6. अब आपको Feature eligibility के विकल्प पर क्लिक करना है एवं इसके बाद आपको Intermediate features के ऊपर क्लिक करना है
चरण 7. इसके बाद आपको Verify phone number का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.
चरण 8. अब आपके सामने मोबाइल नंबर दर्ज करने का विकल्प दिखाई देगा, इसमें आपको अपने फोन नंबर दर्ज करने है एवं इसके बाद आपको Next के ऊपर क्लिक करना है.
चरण 9. इसके बाद आपने जो नंबर दर्ज किये है उस नंबर पर 6 अंको का एक Confirmation code प्राप्त होगा वो कोड आपको यहाँ पर दर्ज करना है एवं इसके बाद आपको Submit पर क्लिक करना है.
चरण 10. अब आपको Feature eligibility के सेक्शन में Advanced features का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.
चरण 11. अब आपके सामने Access features का विकल्प दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें एवं इसके बाद विडियो वेरिफिकेशन, Valid id या चैनल हिस्ट्री के माध्यम से इसको Enable कर देना है.
चरण 12. इसके बाद आपको Upload defaults के विकल्प पर क्लिक करना है एवं इसके बाद आपको Advanced settings के ऊपर क्लिक करना है, यहाँ पर आपको निम्न प्रकार की सेटिंग करनी है.
- Category के ऊपर क्लिक करके आप अपने चैनल की केटेगरी का चुनाव करें.
- Video Language के ऊपर क्लिक करके आप कौनसी भाषा में विडियो बनाते है वो सेलेक्ट करें.
- Caption certification के ऊपर क्लिक करके This content has never aired on television in the U.S सेलेक्ट करें.
इतनी सेटिंग पूरी करने के बाद अंत में आपको Save के ऊपर क्लिक कर देना है एवं पूरी सेटिंग को सेव कर लेना है, इतनी सेटिंग पूरी करने के बाद आपके YouTube Channel का Basic customization पूरा हो जायेगा.
यह भी पढ़े – Instagram Me Email Kaise Change Kare? जानिए पूरी प्रक्रिया
इस लेख में हमने आपको YouTube Channel Kaise Banaye इसके बारे में जानकारी प्रदान की है, अगर आपको YouTube चैनल बनाने में किसी भी प्रकार की परेशानी हो रही है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.