आज हम आपको YouTube Channel Monetize Kaise Kare इसके बारे में बता रहे है, अगर आप एक यूट्यूब क्रिएटर है और आप अपने चैनल को मोनेटाइज करना चाहते है तो ऐसे में यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाली है, इसमें हम आपको चैनल मोनेटाइज करने का सबसे आसान तरीका बतायेंगे.

YouTube Channel Monetize Kaise Kare

अक्सर सभी क्रिएटर यूट्यूब से पैसे कमाने के सपने देखते है, ऐसे में चैनल को मोनेटाइज करना आपके लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है,  क्युकी जब आपका चैनल मोनेटाइज हो जाता है तो इसके बाद आप अपने विडियो में ऐड लगाकर हर महीने बहुत ही अच्छी कमाई कर सकते है.

यह भी पढ़े – YouTube Par Copyright Claim Kaise Hataye? मात्र 2 मिनट में

YouTube Channel Monetize Kaise Kare

यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करने के लिए कुछ नियम बनाये गये है जिन्हें पूरा करने के बाद ही आप अपने चैनल को मोनेटाइज कर सकते है, इसके लिए आपके चैनल पर 1 हजार सब्सक्राइबर और पिछले एक साल के अन्दर 4000 घंटे का वाच टाइम होना जरूरी है तभी आप मोनेटाइजेशन के लिए अप्लाई कर सकते है.

अगर आप अपने चैनल पर शोर्ट विडियो अपलोड करते है तो ऐसे में अपने चैनल को मोनेटाइजेशन करने के लिए आपके शोर्ट विडियो पर कुल 10 मिलियन या इससे ज्यादा व्यू होने चाहिए, 10 मिलियन शोर्ट व्यू या 4000 घंटे का वाच टाइम इन दोनों में से किसी भी एक योग्यता को पूरा करने के बाद आप चैनल को मोनेटाइज कर सकते है.

चैनल मोनेटाइज करने का तरीका

यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करने की प्रक्रिया बहुत ही आसान रखी गयी है, अगर आप अपने चैनल को मोनेटाइज करना चाहते है तो इसके लिए आपको निम्न चरणों का पालन करना होगा.

चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन में YouTube Studio एप्लीकेशन ओपन कर लेना है एवं इसके बाद यहाँ पर आपको Earn का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है.

earn par click kare

चरण 2. अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा, इसमें आपको चैनल मोनेटाइज करने के लिए Apply now का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

apply now par click kare

चरण 3. अब आपके सामने Steps to apply का पेज ओपन होगा, इसमें आपको Review Base Terms में Start के ऑप्शन पर क्लिक करना है.

review base terms par click kare

चरण 4. अब आपको Review Base Terms का पेज दिखाई देगा, इसमें आपको सबसे निचे I accept the YouTube Partner Programme terms के ऊपर टिक करना है एवं इसके बाद आपको Accept के ऊपर क्लिक करना है.

policy padhe aur accept par click kare

चरण 5. अब आपको Sign up for AdSense for YouTube का विकल्प दिखाई देगा, इसमें आपको Start के ऑप्शन पर क्लिक करना है.

sing up for google adsense me start par click kare

चरण 6. अब आपको Do you have an exiting AdSense or AdSense for YouTube account का पेज दिखाई देगा, अगर आपका पहले से कोई AdSense अकाउंट बना हुआ नहीं है तो ऐसे में आप No, I need to create one को सेलेक्ट करें एवं इसके बाद Next के ऊपर क्लिक करें.

do you have an adsense account me option select kare

चरण 7. अब आपको Your billing country/territory का विकल्प दिखाई देगा, इसके ऊपर क्लिक करके आपको अपने देश का नाम सेलेक्ट कर लेना है एवं इसके बाद आपको Set up account के ऊपर क्लिक करना है.

country select kare

चरण 8. अब आपको Customer info का पेज दिखाई देगा, इसमें आपको अपना नाम और पता दर्ज करने के लिए कहा जायेग, इसमें आप मांगी गयी सभी जानकारी सही सही दर्ज कर ले एवं अंत में आप Submit के ऊपर क्लिक करें.

customer info type kare

चरण 9. अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, इसमें आपको Redirect to YouTube का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

redirect to youtube par click kare

इतनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपको  Steps to apply के पेज पर Get reviewed का ऑप्शन दिखाई देगा एवं इसके निचे आपको in progress लिखा हुआ दिखाई देगा, इसका अर्थ है की आपने सफलतापूर्वक मोनेटाइजेशन के लिए आवेदन कर लिया है.

जब आप मोनेटाइजेशन के लिए आवेदन करते है तो इसके बाद आपके चैनल को मोनेटाइज होने में कुछ दिन से लेकर कुछ महीने तक का समय लग सकता है, इसलिए जब तक आपके चैनल को अप्रूवल नहीं मिल जाता तब तक आपको इंतज़ार करना होगा.

यूट्यूब विडियो में ऐड कैसे लगाये

अगर आपका चैनल मोनेटाइजेशन हो जाता है तो इसके बाद आप बहुत ही आसानी से एक साथ अपने सभी विडियो में ऐड लगा सकते है, इसके लिए आपको कुछ आसान से चरणों का पालन करना होगा जो की निम्न प्रकार से है.

चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन में YouTube Studio एप्लीकेशन ओपन करना है एवं इसके बाद आपको Earn का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

earn par click kare

चरण 2. अब आपको You’re a YouTube partner का पेज दिखाई देगा, इसमें आपको Watch page ads के ऊपर क्लिक करना है.

watch page ads par click kare

चरण 3. अब आपके सामने Watch page ads का पेज ओपन होगा, इसमें आपको Turn on का विकल्प मिलेगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

turn on par click kare

चरण 4. इसके बाद आपके सामने Review watch page terms का पेज ओपन होगा, उसे आप ध्यान से पढ़ ले एवं इसके बाद आप Accept के ऊपर क्लिक करें.

review watch page terms ko accept kare

चरण 5. अब आपके सामने Review your ad defaults का पेज ओपन होगा, इसमें आपको Next के ऊपर क्लिक कर देना है.

review your ad defaults me next par click kare

चरण 6. अब आपको Monetise existing videos का पेज दिखाई देगा, इसमें आप Monetise all के ऊपर क्लिक करे.

monetise existing videos me all select kare

जैसे ही आप इतनी प्रक्रिया पूरी कर लेते है तो इसके बाद आपके चैनल पर सभी विडियो अपने आप मोनेटाइज हो जायेगे एवं इसके बाद आपके सभी विडियो में ऐड दिखने शुरू हो जायेंगे, इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी से अपने सभी विडियो में एकसाथ ऐड लगा सकते है.

यह भी पढ़े – YouTube Par Community Post Kaise Kare? जानिए सही तरीका

इस लेख में हमने आपको YouTube Channel Monetize Kaise Kare इसके बारे में जानकारी प्रदान की है, अगर आप इससे जुडा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.

पिछला लेखYouTube Par Copyright Claim Kaise Hataye? मात्र 2 मिनट में
अगला लेखYouTube Par Subscribe Button Kaise Lagaye? सबसे आसान तरीका
Admin
में एस. सिंह टेक्नोलॉजी एवं सोशल मीडिया विशेषज्ञ हूँ एवं मुझे इस क्षेत्र में 5 वर्षो से ज्यादा समय का अनुभव है, में आपको प्रत्येक जानकारी पुरे विश्लेषण और सटीकता के साथ प्रदान करता हूँ ताकि आपको बेहतर अनुभव प्राप्त हो सके.

अपना सवाल यहाँ पूछे

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें