WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

YouTube Channel Search Me Kaise Laye? जानिए सही तरीका

By Admin

Published On:

Follow Us

आज हम आपको YouTube Channel Search Me Kaise Laye इसके बारे में बता रहे है, अगर आपका कोई यूट्यूब चैनल है और वो चैनल यूट्यूब पर सर्च करने पर दिखाई नहीं दे रहा है तो ऐसे में यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाली है, इसमें हम आपको यूट्यूब चैनल सर्च में लाने का सबसे आसान तरीका बतायेंगे.

YouTube Channel Search Me Kaise Laye

अक्सर सभी लोग चाहते है की उनका यूट्यूब चैनल सर्च में दिखाई दे, क्युकी इससे आपके चैनल को यूट्यूब पर ढूंढना आसान हो जाता है एवं इससे आपके सब्सक्राइबर बढ़ने की संभावना काफी ज्यादा बढ़ जाती है, हालांकि यूट्यूब चैनल को सर्च में लाने के लिए आपको कुछ खास बाते ध्यान में रखनी होती है जिनके बारे में हम आपको बताने वाले है.

यह भी पढ़े – YouTube पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर किसके है? जानिए टॉप 10 चैनल

YouTube Channel Search Me Kaise Laye

अगर आपका यूट्यूब चैनल सर्च में नहीं दिखाई दे रहा है तो इसके कई अलग अलग कारण हो सकते है, हालंकि आप कुछ खास तरीको को अपनाकर अपने चैनल को सर्च में ला सकते हो, अपने चैनल को सर्च में लाने के लिए आपको निम्न तरीके फॉलो करने होगे.

चैनल का यूनिक नाम रखे

अगर आपने किसी बड़े क्रिएटर के चैनल का नाम कॉपी करके अपने चैनल पर रखा है तो ऐसे में आपका चैनल सर्च में नहीं दिखाई देगा एवं जब भी आप अपने चैनल का नाम सर्च करेगे तो उस वक्त आपको बड़े क्रिएटर के चैनल ही दिखाई देने लगेगे, ऐसे में आपको अपने चैनल का नाम यूनिक रखने का प्रयास करना चाहिए.

अगर आपके चैनल का नाम यूनिक है एवं उस नाम का दूसरा कोई पॉपुलर चैनल नहीं है तो ऐसे में बहुत ही कम समय में आपका चैनल यूट्यूब सर्च में दिखाई देने लगेगा एवं कोई भी यूजर आपके चैनल का नाम यूट्यूब पर सर्च करेगा तो उसे आपका चैनल दिखने लग जायेगा.

रेगुलर विडियो बनाये

अपने चैनल को सर्च में लाने का सबसे बेहतरीन और आसान तरीका यही है की आप नियमित रूप से अपने चैनल पर हाई क्वालिटी के विडियो बनाकर पब्लिश करे, अगर आप नियमित रूप से हाई क्वालिटी के विडियो बनाकर अपने चैनल पर डालते है तो इससे कुछ ही समय में आपका चैनल सर्च में दिखाई देने लगेगा.

अगर आपका चैनल नया है तो ऐसे में वो चैनल सर्च में दिखाई देना मुश्किल है, ऐसे में अगर आप कुछ दिन तक नियमित रूप से विडियो बनाकर अपने चैनल पर डालेंगे तो इससे आपके चैनल की रिच तेजी से बढ़ने लग सकती है एवं इससे आपका चैनल सर्च में आने लग जायेगा.

एक ही केटेगरी को चुने

आपको अपने चैनल पर किसी एक केटेगरी का चुनाव करके उसके ऊपर विडियो बनाने का प्रयास करना चाहिए, अगर आप एक केटेगरी के ऊपर काम करते है तो इससे आपके विडियो के रैंक होने की संभावना काफी ज्यादा बढ़ जाती है एवं इससे आपका चैनल भी तेजी से ग्रो होने लग सकता है, चैनल पर एक ही केटेगरी के विडियो अपलोड करके आप बहुत ही कम समय में अपने चैनल को सर्च में ला सकते है.

चैनल की सेटिंग में कीवर्ड डाले

जब आप अपना यूट्यूब चैनल बना लेते है तो इसके बाद आपको अपने चैनल की सेटिंग करने का विकल्प दिया जाता है जिसकी मदद से आप अपने चैनल का SEO कर सकते है, अगर आप अपने चैनल की सेटिंग में जाकर टैग के सेक्शन में सही कीवर्ड को दर्ज करते  है तो इससे आपके चैनल के सर्च में आने की संभावना काफी ज्यादा बढ़ जाती है, अपने चैनल में टैग डालने के लिए आपको निम्न प्रकार फॉलो करनी होगी.

  • सबसे पहले आपको अपने फोन या कंप्यूटर का ब्राउज़र ओपन करना है एवं इसके बाद आपको इसमें यूट्यूब की वेबसाइट पर विजिट करना है, अब आपको सबसे ऊपर अपने चैनल का Logo दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

click youtube channel logo icon

  • अव आपको कुछ अलग अलग विकल्प दिखाई देंगे, इसमें आपको YouTube studio के ऊपर क्लिक करना है.

select youtube studio option

  • अब आपके सामने YouTube studio  ओपन हो जायेगा, इसमें आपको सेटिंग का आइकॉन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

click setting icon

  • अब आपको यहाँ Basic info  का विकल्प दिखाई देगा, इसमें सबसे पहले तो आपको Country of residence के ऊपर क्लिक करके अपने देश का नाम सेलेक्ट करना है एवं इसके बाद आपको कीवर्ड के ऊपर टैप करके इसमें अपने चैनल का नाम और अपने चैनल से जुड़े कीवर्ड दर्ज करने है.

select basic info option

जैसे ही आप चैनल के टैग में चैनल का नाम और चैनल से जुड़े कीवर्ड टाइप करके सेव कर लेते है तो इसके बाद आपका चैनल जल्दी ही सर्च में दिखाई देने लग सकता है.

विडियो में चैनल का लिंक डाले

जब भी आप यूट्यूब पर कोई विडियो अपलोड करते है तो उस वक्त आपको विडियो का टाइटल, डिस्क्रिप्शन और टैग डालने का विकल्प दिखाई देता है, ऐसे में आप अपने विडियो के डिस्क्रिप्शन में अपने चैनल का लिंक डाल सकते है एवं अपने विडियो के टैग में अपने चैनल का नाम डाल सकते है, इससे आपके चैनल के सर्च में आने की संभावना काफी ज्यादा बढ़ जाती है.

हाई क्वालिटी कंटेंट बनाये

किसी भी चैनल को सर्च में लाने के लिए हाई क्वालिटी कंटेंट बहुत ही महत्वपूर्ण होते है, अगर आप अपने चैनल पर हाई क्वालिटी के विडियो बनाकर अपलोड करते है तो इससे आपके विडियो के रैंक होने की संभावना काफी ज्यादा बढ़ जाती है एवं इससे आपका चैनल बहुत ही तेजी से सर्च में दिखाई देने लग सकता है, हाई क्वालिटी कंटेंट बनाने के साथ ही आपको अपने विडियो के SEO पर भी ध्यान देना चाहिए.

सोशल मीडिया पर शेयर करें

जब आप नया चैनल बनाते है तो उस वक्त आपके चैनल पर ज्यादा विजिटर नहीं आ पाते, ऐसे में आपको अपने चैनल की लिंक सोशल मीडिया पर शेयर करनी चाहिए, अगर आप सोशल मीडिया पर अपने चैनल की लिंक शेयर करते है तो इससे सोशल मीडिया पर कोई भी यूजर आपकी लिंक पर क्लिक करके आपके चैनल पर आ सकता है एवं आपके चैनल को सब्सक्राइब कर सकता है.

अगर आप अपने चैनल की लिंक को सोशल मीडिया पर शेयर करते है तो इससे आपके चैनल के सर्च में आने की संभावना काफी ज्यादा बढ़ जाती है एवं बहुत ही कम समय में आपका चैनल यूट्यूब सर्च में दिखाई देने लग सकता है, यह तरीका चैनल को सर्च में लाने का एक बेहतरीन तरीका साबित हो सकता है.

चैनल पर सब्सक्राइबर बढ़ाये

किसी भी चैनल को यूट्यूब सर्च में लाने के लिए उस चैनल के सब्सक्राइबर भी बहुत ही महत्वपूर्ण होते है, अगर आपके चैनल पर कोई भी सब्सक्राइबर नहीं है तो ऐसे में आपका चैनल सर्च में दिखने की संभावना काफी कम होती है, ऐसे में अगर आप अपने चैनल पर ज्यादा से ज्यादा सब्सक्राइबर प्राप्त कर लेते है तो इससे आपका चैनल जल्दी ही सर्च में दिखाई देने लग सकता है.

अगर आप इन सभी तरीको को फॉलो करते है तो इससे आपके चैनल का सर्च में आने की संभावना काफी ज्यादा बढ़ जाती है एवं अपने चैनल को तेजी से सर्च में लाने के लिए आपको अपने चैनल पर हाई क्वालिटी कंटेंट पब्लिश करने का प्रयास करना चाहिए.

यह भी पढ़े – यूट्यूब चैनल का नाम कैसे बदले? जानिए सबसे आसान तरीका

इस लेख में हमने आपको YouTube Channel Search Me Kaise Laye इसके बारे में जानकारी प्रदान की है, अगर आपको अपना चैनल सर्च में लाने में किसी भी प्रकार की परेशानी आ रही है तो आप हमे कमेंट करके बता सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.

Leave a Comment