WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

YouTube Channel Unfreeze Kaise Kare? जानिए सही तरीका

By Admin

Published On:

Follow Us

आज हम आपको YouTube Channel Unfreeze Kaise Kare इसके बारे में बता रहे है, अगर आपका चैनल फ्रीज हो चूका है तो ऐसे में कई विडियो अपलोड करने के बाद भी आपको अपने विडियो में ज्यादा व्यू प्राप्त नहीं हो पाएंगे, ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे तरीके बतायेंगे जिन्हें अपनाकर आप बहुत ही आसानी से अपने चैनल को Unfreeze कर सकते है.

YouTube Channel Unfreeze Kaise Kare

अक्सर कई बार अलग अलग कारणों से क्रिएटर के चैनल फ्रीज़ हो जाते है एवं इस स्थिति में उन चैनल पर अनुमानित स्थिति की तुलना में बहुत ही कम व्यू प्राप्त होते है, हालांकि अगर आप सही प्रक्रिया को फॉलो करेंगे तो इससे आपके चैनल के Unfreeze होने की संभावना काफी ज्यादा बढ़ जाएगी.

यह भी पढ़े – YouTube Channel Search Me Kaise Laye? जानिए सही तरीका

YouTube Channel Unfreeze Kaise Kare

किसी भी चैनल के फ्रीज़ होने के कई अलग अलग कारण हो सकते है जैसे की चैनल पर ज्यादा समय तक विडियो अपलोड ना करना, हाई क्वालिटी कंटेंट न बनाना, कॉपीराइट विडियो अपलोड करना आदि, अगर आपका चैनल फ्रीज़ हो चूका है तो चैनल को Unfreeze करने के लिए निम्न तरीके फॉलो करने होगे.

1. रेगुलर विडियो अपलोड करें

अगर आप ज्यादा समय तक विडियो अपलोड नहीं करते तो इसके कारण आपका चैनल फ्रीज हो सकता है, ऐसे में आपको नियमित रूप से अपने चैनल पर विडियो अपलोड करने का प्रयास करना चाहिए, अगर आप नियमित रूप से अपने चैनल पर नए नए कंटेंट अपलोड करते है तो इससे आपका चैनल धीरे धीरे Unfreeze होने लग जायेगा.

2. हाई क्वालिटी कंटेंट बनाये

अगर आप Low quality कंटेंट अपलोड करते है तो इसके कारण भी आपका चैनल फ्रीज हो सकता है, किसी भी चैनल को Unfreeze करने के लिए आपको अपने चैनल पर हाई क्वालिटी के कंटेंट बनाकर पब्लिश करने चाहिए, जब आप अपने चैनल पर हाई क्वालिटी कंटेंट अपलोड करना शुरू कर देते है तो इसके बाद धीरे धीरे आपका चैनल Unfreeze होने लग जायेगा.

3. एक ही केटेगरी के ऊपर काम करें

कुछ लोग अपने चैनल पर कई तरह की अलग अलग केटेगरी के विडियो अपलोड करते है, अगर आप भी यह गलती कर रहे है तो इसके कारण आपका चैनल फ्रीज हो सकता है, किसी भी चैनल को Unfreeze करने के लिए आपको उस चैनल पर एक ही केटेगरी के ऊपर काम करना चाहिए और एक ही केटेगरी के ऊपर विडियो बनाकर अपलोड करने चाहिए.

4. पुराने कंटेंट को ऑप्टिमाइज़ करें

चैनल की ग्रोथ बढाने के लिए एवं अपने चैनल को Unfreeze करने के लिए आपको अपने पुराने विडियो ऑप्टिमाइज़ करने का प्रयास करना चाहिए, इसके लिए आप अपने विडियो के टाइटल, डिस्क्रिप्शन और टैग को ऑप्टिमाइज़ कर सकते है एवं अपने चैनल को हाल में चल रहे ट्रेंड के अनुसार अपडेट कर सकते है, इससे आपके विडियो दुबारा से रैंक होने शुरू हो सकते है.

5. हाई क्वालिटी थंबनेल लगाये

हाई क्वालिटी थंबनेल आपके विडियो का सीटीआर बढाने में मदद करता है एवं इससे आपके विडियो पर ज्यादा व्यू प्राप्त हो सकते है, अगर आपका कोई चैनल फ्रीज हो गया है और आप उसे Unfreeze करना चाहते है तो ऐसे में आपको अपने सभी विडियो में एक आकर्षक थंबनेल बनाकर अपलोड करना चाहिए, इससे आपके विडियो पर ज्यादा व्यू आयेंगे एवं आपका चैनल जल्दी ही Unfreeze होना शुरू हो जायेगा.

6. ट्रेडिंग टॉपिक पर विडियो बनाये

ट्रेडिंग टॉपिक वो टॉपिक होते है जो हाल में बहुत ही ज्यादा चर्चा में चल रहे है एवं बहुत ही भारी संख्या में यूजर उस टॉपिक को सर्च कर रहे है, अगर आप अपने चैनल पर ट्रेडिंग टॉपिक के ऊपर विडियो बनाते है तो इससे आपके विडियो के वायरल होने की संभावना काफी ज्यादा बढ़ जाती है एवं इससे आपका चैनल जल्दी ही Unfreeze हो सकता है.

7. सही कीवर्ड का चुनाव करें

किसी भी विडियो के लिए उसका कीवर्ड बहुत ही महत्वपूर्ण होता है, जब  भी आप कोई विडियो बनाते है तो उससे पहले आपको अपने विडियो के लिए कीवर्ड रिसर्च करनी बेहद ही आवश्यक है, अगर आप सही कीवर्ड का चुनाव करके उसके ऊपर विडियो बनाते है और अपने विडियो में कीवर्ड को सही तरह से ऑप्टिमाइज़ करते है तो इससे आपका विडियो उस कीवर्ड के ऊपर रैंक हो सकता है एवं इससे आपका जल्दी ही Unfreeze हो सकता है.

8. Paid Promotion करें

अगर आप थोड़े बहुत पैसे खर्च करने में सक्षम है तो ऐसे में आप अपने विडियो का Paid Promotion कर सकते है, अगर आप अपने विडियो या अपने चैनल का Paid Promotion करते है तो इसके माध्यम से आप टारगेट ऑडियंस तक अपने विडियो को पहुंचा सकते है एवं वहां से आपको एक क्वालिटी ट्रैफिक मिल सकता है जो आपके चैनल  Unfreeze करने में फायदेमंद साबित होता है.

9 विडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करें

जब भी आप अपने चैनल पर विडियो अपलोड करते है तो इसके बाद आपको वो विडियो सोशल मीडिया पर शेयर करना चाहिए, जब आप अपने विडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते है तो वहां से आपके विडियो पर ट्रैफिक मिल सकता है  एवं यह ट्रैफिक आपके विडियो को रैंक करने में मदद कर सकता है एवं इससे आपका चैनल Unfreeze हो सकता है.

10. चैनल पर लाइव स्ट्रीम करें

अगर आप अपने चैनल को तेजी से Unfreeze करना चाहते है तो इसके लिए आपको अपने चैनल पर नियमित रूप से लाइव स्ट्रीम करने का प्रयास करना चाहिए, आप अपने चैनल पर जितनी ज्यादा लाइव स्ट्रीम करेंगे आपका चैनल उतनी ही तेजी से Unfreeze हो सकता है एवं लाइव स्ट्रीम के माध्यम से आप अपने सब्सक्राइबर के साथ अपना अच्छा संबंध बना सकते है.

ध्यान रखे की चैनल को Unfreeze होने में समय लगता है, इसलिए आपको धैर्य रखना चाहिए, अगर आप धैर्य रखते है और निरंतर प्रयास करते है तो इससे आपके चैनल के Unfreeze होने की संभावना काफी ज्यादा बढ़ जाएगी एवं चैनल को Unfreeze करने के लिए आपको किसी भी गलत तरीके को अपनाने से बचना चाहिए.

यूट्यूब चैनल को अनफ्रीज करने में कितने दिन लगते हैं

किसी भी यूट्यूब चैनल को अनफ्रीज होने में कितना समय लगेगा इसकी कोई निश्चित अवधि नहीं होती, चैनल को अनफ्रीज होने में कुछ दिनों से लेकर कुछ महीनो तक का समय लग सकता है.

यूट्यूब चैनल अनफ्रीज कैसे करें?

अपने चैनल को अनफ्रीज करने के लिए आपको अपने चैनल पर नियमित रूप से हाई क्वालिटी कंटेंट बनाकर पब्लिश करने चाहिए एवं अपने चैनल का प्रमोशन करना चाहिये.

यूट्यूब चैनल फ्रिज क्यों होता है?

अगर आप Low quality विडियो अपलोड करते है या आप लम्बे समय से अपने चैनल पर विडियो अपलोड नहीं कर रहे है तो इसके कारण आपका चैनल फ्रीज हो सकता है.

यह भी पढ़े – Instagram Delete Post Recover Kaise Kare? मात्र 2 मिनट में

इस लेख में हमने आपको YouTube Channel Unfreeze Kaise Kare इसके बारे में जानकारी प्रदान की है, अगर आपको चैनल Unfreeze करने में किसी भी प्रकार की परेशानी हो रही है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.

Leave a Comment