यूट्यूब डाटा सेविंग मोड़ ऑन कैसे करें? मात्र 2 मिनट में

By Admin

Published On:

Follow Us

आज हम आपको यूट्यूब डाटा सेविंग मोड़ ऑन कैसे करें इसके बारे में बता रहे है, अगर यूट्यूब चलाते वक्त आपका डाटा बहुत ही जल्दी ख़त्म हो जाता है तो ऐसे में यह लेख आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाला है, क्युकी इसमें हम आपको यूट्यूब का डाटा सेव करने का सबसे आसान तरीका बतायेंगे.

YouTube Data Saving Mode On Kaise Kare

यूट्यूब अपने यूजर को अलग अलग क्वालिटी में विडियो देखने की सुविधा उपलब्ध करवाता है, इसमें आप जितनी हाई क्वालिटी में विडियो देखेंगे आपका डाटा उतना ही ज्यादा खर्च होगा, अगर आपके फोन में सिमित डाटा है तो आपको यूट्यूब में डाटा सेवर ऑन करना जरूरी है ताकि आप कम डाटा में ज्यादा देर तक यूट्यूब चला सके.

यह भी पढ़े – Mobile Me YouTube Kaise Chalaye? जानिए सही तरीका

यूट्यूब डाटा सेविंग मोड़ ऑन कैसे करें

यूट्यूब में डाटा सेवर को ऑन करना बहुत ही आसान होता है, यूट्यूब की सेटिंग में जाकर आप बहुत ही आसानी से अपने यूट्यूब एप्लीकेशन में डाटा सेवर को ऑन कर सकते है, यूट्यूब में डाटा सेवर ऑन करने के लिए आपको निम्न चरणों का पालन करना होगा.

चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन में यूट्यूब का एप्लीकेशन ओपन करना है एवं इसके बाद आपको अपने चैनल का प्रोफाइल पिक्चर दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

youtube channel logo

चरण 2. अब आपके सामने कुछ अलग अलग प्रकार के विकल्प दिखाई देंगे, इसमें आपको सेटिंग के आइकॉन पर क्लिक करना है.

youtube setting icon par click kare

चरण 3. इसके बाद आपको कई तरह की अलग अलग विकल्प दिखाई देंगे, इसमें आपको Data Saving के ऊपर क्लिक कर देना है.

data saving par click kare

चरण 4. अब आपके सामने Data saving mode का विकल्प दिखाई देगा, आपको इसके ऊपर क्लिक करके इसे ऑन कर देना है,

data saving mode on kare

चरण 5. जब आप डाटा सेविंग को ऑन कर लेते है तो इसके बाद आपको Default settings में आना है एवं इसमें आपको Reduce video quality और Reduce download quality  इन दोनों को भी इनेबल कर देना है.

reduce video quality par click kare

जैसे ही आप इतनी सेटिंग पूरी कर लेते है तो इसके बाद आपके यूट्यूब में डाटा सेवर ऑन हो जाता है एवं इसके बाद आप यूट्यूब पर कोई भी विडियो देखेंगे तो उसमे बहुत ही कम डाटा खर्च होगा.

डाटा सेविंग ऑन करने का दूसरा तरीका

अगर ऊपर बताये गये तरीके से डाटा सेविंग ऑन करने में आपको किसी भी प्रकार की परेशानी हो रही है तो हम आपको एक दूसरा तरीका बता रहे है जिसको फॉलो करके आप अपने यूट्यूब की डाटा सेविंग सेटिंग को ऑन कर पाएंगे, इसके लिए आपको निम्न चरणों का पालन करना होगा.

चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन में यूट्यूब खोलना है एवं इसके बाद आपको इसमें अपने चैनल की प्रोफाइल पिक्चर दिखाई देगी आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

youtube channel logo

चरन 2. इसके बाद आपके सामने चैनल पेज ओपन हो जायेगा, इसमें सबसे ऊपर आपको सेटिंग का आइकॉन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

youtube setting icon par click kare

चरण 3. अब आपके सामने कुछ अलग अलग प्रकार के विकल्प दिखाई देंगे, इसमें आपको Video quality preferences के ऊपर क्लिक करना है.

video quality preferences par click kare

चरण 4. अब आपको कुछ अलग अलग प्रकार के विकल्प दिखाई देंगे, इसमें सबसे पहले तो आपको Video quality on mobile networks में जाना है एवं उसमे आपको Data saver सेलेक्ट करना है, इसके बाद आपको Video quality on WI-FI में जाना है एवं इसमें भी आपको Data saver सेलेक्ट करना है.

data saver select kare

जैसे ही आप इतनी सेटिंग पूरी कर लेते है तो इसके बाद आपके यूट्यूब में डाटा सेविंग मोड़ ऑन हो जाता है एवं अब आप यूट्यूब पर कोई भी विडियो देखेंगे तो आपका डाटा बहुत ही कम खर्च होगा एवं पहले की तुलना में आपका डाटा काफी ज्यादा देर तक चलेगा.

यूट्यूब डाटा सेविंग ऑन करने से क्या होगा

जब आप यूट्यूब का डाटा सेविंग मोड़ ऑन करते है तो इसके बाद आपके विडियो की क्वालिटी को कम कर दिया जाता है, ऐसे में आपको यूट्यूब के विडियो थोड़े Low quality में दिखाए जाते है जिससे की आपका डाटा कम खर्च होता है एवं आपका डाटा ज्यादा देर तक चलता है.

हालांकि अगर आप चाहो तो कभी भी अपने विडियो की क्वालिटी को मैन्युअल तरीके से बढ़ा भी सकते है, डाटा सेविंग मोड़ को आप अपने यूट्यूब में किसी भी वक्त ऑन या ऑफ कर सकते है, यह आपके विडियो की क्वालिटी को कम करके आपके डाटा को बचाने में मदद करेगा.

यह भी पढ़े – YouTube Par Subscriber Kaise Badhaye? जानिए सबसे बेहतरीन तरीके

इस लेख में हमने आपको यूट्यूब डाटा सेविंग मोड़ ऑन कैसे करें इसके बारे में जानकारी प्रदान की है, अगर आपको डाटा सेविंग मोड़ ऑन करने में किसी भी प्रकार की परेशानी हो रही है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.

Admin

में एस. सिंह टेक्नोलॉजी एवं सोशल मीडिया विशेषज्ञ हूँ एवं मुझे इस क्षेत्र में 5 वर्षो से ज्यादा समय का अनुभव है, में आपको प्रत्येक जानकारी पुरे विश्लेषण और सटीकता के साथ प्रदान करता हूँ ताकि आपको बेहतर अनुभव प्राप्त हो सके.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment