आज हम आपको YouTube का मालिक कौन है इसके बारे में बता रहे है, अगर आप यूट्यूब का उपयोग करते है तो अक्सर आपने सोचा होगा की आखिर यूट्यूब का मालिक कौन होगा एवं इसे किसने बनाया होगा तो ऐसे में यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाली है, इसमें हम आपको यूट्यूब से जुडी बेहद ही उपयोगी जानकारी बताने वाले है.
यूट्यूब का उपयोग अक्सर ऑनलाइन विडियो देखने के लिए एवं यूट्यूब पर विडियो अपलोड करने के लिए किया जाता है, यह एक विडियो शेयरिंग प्लेटफार्म है जहाँ पर आप निशुल्क विडियो देख सकते है, अगर आप इसके मालिक के बारे में जानना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े ताकि आपको पूरी जानकारी प्राप्त हो सके.
यह भी पढ़े – YouTube Video Delete Kaise Kare? मात्र 2 मिनट में
यूट्यूब क्या है
यूट्यूब एक बहुत ही बड़ा विडियो शेयरिंग प्लेटफार्म है जहां पर आप विभिन्न प्रकार के विडियो निशुल्क देख सकते है एवं अगर आप चाहो तो अपना कंटेंट बनाकर यूट्यूब पर अपलोड कर सकते हो, यूट्यूब मनोरंजन के साथ साथ कमाई का भी एक बहुत ही बड़ा श्रोत है.
अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते है तो ऐसे में आप यूट्यूब पर विडियो अपलोड करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते है, यूट्यूब का उपयोग अक्सर मनोरंजन के लिए एवं किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए किया जाता है, हर दिन लाखो लोग ऑनलाइन विडियो देखने के लिए यूट्यूब का उपयोग करते है.
YouTube का मालिक कौन है
यूट्यूब पर मालिकाना हक़ गूगल कंपनी का है, चैड हर्ले, स्टीव चेन और जावेद करिम इन तीनो ने मिलकर एक छोटे विचार के रूप में यूट्यूब को बनाया था एवं उस वक्त इसका निर्माण आसानी से ऑनलाइन विडियो अपलोड करने के लिए किया गया था, लेकिन बादमे इसकी बढती लोकप्रियता को देखते हुए गूगल ने इसे 2006 में खरीद लिया था.
गूगल के इतिहास का यह सबसे बड़ा अधिग्रहण था एवं उस वक्त YouTube को 1.65 बिलियन अमेरिकी डॉलर में खरीदा था, गूगल के द्वारा यूट्यूब को ख़रीदे जाने के बाद यह गूगल का एक हिस्सा बन गया एवं इसके बाद गूगल ने यूट्यूब पर कई प्रकार के बदलाव किये और इसे पहले की तुलना में कई गुना ज्यादा बेहतर और प्रभावी बनाया.
यूट्यूब पर शॉर्ट्स विडियो की शुरुआत
पहले यूट्यूब पर केवल बड़े विडियो अपलोड किये जाते थे, लेकिन बादमे TikTok लांच हुआ जहां पर केवल शोर्ट विडियो अपलोड किये जाते थे एवं इस कंपनी ने बहुत ही कम समय में कई देशो में बहुत ही बड़ी सफलता प्राप्त कर ली थी, ऐसे में TikTok की सफलता को देखते हुए यूट्यूब ने शोर्ट विडियो पर ज्यादा ध्यान केन्द्रित किया और यूट्यूब पर शोर्ट का फीचर लांच किया.
हाल में यूट्यूब अपने यूजर को बड़े विडियो के साथ शोर्ट विडियो भी दिखाता है एवं यूट्यूब ने अपने सभी क्रिएटर को शोर्ट विडियो अपलोड करने का फीचर उपलब्ध करवाया जिसका उपयोगं करके कोई भी क्रिएटर अपने यूट्यूब चैनल पर शोर्ट विडियो अपलोड कर सकता है.
यूट्यूब पर पहला विडियो किसने अपलोड किया
YouTube पर पहला विडियो 23 अप्रैल, 2005 में अपलोड किया गया था एवं इसको YouTube के संस्थापकों में से एक जावेद करिम ने अपलोड किया था, इस विडियो का शीर्षक ‘Me at the zoo’ था एवं यह मात्र 19 सैकेंड का विडियो था जिसे एक जू में रिकॉर्ड किया गया था, इस विडियो को जावेद करिम ने खुद रिकॉर्ड करके अपलोड किया गया, आज भी यह विडियो YouTube पर उपलब्ध है.
यूट्यूब का मुख्यालय कहाँ है
यूट्यूब का मुख्यालय सैन ब्रूनो, कैलिफ़ोर्निया, संयुक्त राज्य अमेरिका में स्थित है एवं ध्यान रखे की यूट्यूब का केवल एक ही मुख्यालय नहीं है, यूट्यूब के कई देशो में अलग अलग मुख्यालय स्थित है, भारत में मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु और हैदराबाद जैसे बड़े बड़े शहरों में यूट्यूब के कार्यालय स्थित है.
यूट्यूब के फीचर
यूट्यूब अपने यूजर और क्रिएटर को कई प्रकार के अलग अलग फीचर उपलब्ध करवाता है जिसके कारण इसकी लोकप्रियता में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है, हम आपको यूट्यूब के कुछ बेहतरीन फीचर बता रहे है जो निम्न प्रकार से है.
निशुल्क विडियो देखना
यूट्यूब पर आप निशुल्क विडियो देख सकते है एवं इसमें आपको बिना किसी चार्ज के असीमित विडियो देखने की सुविधा प्रदान की जाती है, इसके साथ ही यूट्यूब विडियो की गुणवत्ता और विडियो की स्पीड में आप अपनी इच्छानुसार बदलाव कर सकते है एवं विडियो को बेहतर तरीके से समझने के लिए आप इसमें कैप्शन का भी उपयोग कर सकते है.
विडियो अपलोड करना
यूट्यूब पर आप खुद के विडियो बनाकर भी अपलोड कर सकते है, यूट्यूब अपने सभी यूजर को यूट्यूब पर विडियो अपलोड करने का फीचर उपलब्ध करवाता है एवं यूट्यूब पर आप खुद का कंटेंट बनाकर अपने चैनल को मोनेटाइज भी कर सकते है, इससे आपके विडियो पर जितने ज्यादा व्यू आयेंगे उतनी ही ज्यादा आपकी कमाई होगी.
विडियो लाइक शेयर करना
जब आप किसी यूट्यूब विडियो को देखते है तो उस वक्त आपको विडियो लाइक करने का एवं विडियो पर कमेंट करें का फीचर भी दिया जाता है इसके साथ ही आप उस विडियो को अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते है, अगर आपको किसी चैनल के विडियो पसंद आते है तो आप उस चैनल को निशुल्क में सब्सक्राइबर कर सकते है.
लाइव स्ट्रीमिंग करना
अक्सर कई लोगो को अपने चैनल पर लाइव स्ट्रीमिंग करना पसंद होता है, अगर आप यूट्यूब पर लाइव आना चाहते है तो ऐसे में यूट्यूब आपको लाइव आने का फीचर भी उपलब्ध करवाता है जिसके माध्यम से आप यूट्यूब पर लाइव आ सकते है एवं अपने चैनल पर लाइव विडियो बना सकते है.
यूट्यूब शोर्ट विडियो
अगर आपको शोर्ट विडियो देखना पसंद है तो ऐसे में आप यूट्यूब पर शोर्ट विडियो भी देख सकते है, यूट्यूब अपने सभी यूजर को शोर्ट विडियो देखने का फीचर उपलब्ध करवाता है एवं आप यूट्यूब पर शोर्ट विडियो देखने के साथ साथ शोर्ट विडियो बनाकर अपलोड भी कर सकते हो.
इस प्रकार से यूट्यूब अपने यूजर को कई तरह के बेहतरीन फीचर उपलब्ध करवाता है एवं अगर आप एक यूट्यूब क्रिएटर है तो यूट्यूब आपको यूट्यूब स्टूडियो का फीचर भी उपलब्ध करवाता है जहां पर आप अपने चैनल से जुडी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर पाएंगे.
यह भी पढ़े – YouTube Par Photo Kaise Upload Kare? मात्र 2 मिनट में
इस लेख में हमने आपको YouTube का मालिक कौन है इसके बारे में जानकारी प्रदान की है, अगर आपके मन में यूट्यूब से जुड़ा किसी भी प्रकार का सवाल है तो आप हमे कमेंट करके बता सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.