WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

YouTube Ke Handle Me Kya Likhe? जानिए सटीक जानकारी

By Admin

Published On:

Follow Us

आज हम आपको YouTube Ke Handle Me Kya Likhe इसके बारे में बता रहे है, अगर आपका YouTube पर चैनल बना हुआ है और आप अपने चैनल में कस्टम यूआरएल सेट करना चाहते है तो ऐसे में आपको YouTube हैंडल के बारे में जानकारी पता होनी चाहिए.

YouTube Ke Handle Me Kya Likhe

YouTube अपने सभी क्रिएटर और यूजर को अपने चैनल पर हैंडल सेलेक्ट करने का फीचर उपलब्ध करवाता है, इसमें आप अपने चैनल का नाम डाल सकते है या फिर अपने चैनल से जुड़ा कोई दूसरा यूनिक नाम डाल सकते है, इसमें आप जो नाम डालते है वो आपके चैनल के यूआरएल के रूप में सेट होता है.

यह भी पढ़े – यूट्यूब पर सब्सक्राइबर कैसे देखे? जानिए सबसे आसान तरीका

YouTube Ke Handle Me Kya Likhe

YouTube हैंडल में आपको अपने चैनल का नाम डालना होता है, आप जो हैंडल डाल रहे है वो पहले से रजिस्टर है तो ऐसे में आप उस हैंडल का इस्तमाल नहीं कर पाएंगे, ऐसे में आप अपने हैंडल में थोडा बहुत बदलाव कर सकते है, ध्यान रखे की YouTube पर आप केवल यूनिक हैंडल का ही इस्तमाल कर सकते है.

YouTube के हैंडल का उपयोग करके आप अपने चैनल के लिए एक कस्टम यूआरएल बना सकते है, इसमें आप जो यूआरएल बनाते है उसकी मदद से कोई भी यूजर बहुत ही आसानी से आपके चैनल तक पहुँच सकता है, YouTube चैनल के हैंडल में अप्क्को आने चैनल का नाम टाइप करना होता है,

जब आप अपने चैनल का हैंडल सेट करते है तो यह आपके चैनल के यूआरएल के साथ लिंक हो जाता है, इससे आपके चैनल का यूआरएल काफी ज्यादा प्रोफेशनल दिखाई देता है एवं इसकी मदद से कोई भी यूजर आसानी से आपके चैनल तक पहुँच सकता है.

यूट्यूब चैनल का हैंडल कैसे बनाएं?

YouTube चैनल पर हैंडल सेट करने की प्रक्रिया बहुत ही आसान रखी गयी है, अगर आप अपने चैनल में हैंडल सेट करना चाहते है तो इसके लिए आपको कुछ आसान सी प्रक्रिया को फॉलो करना होता है जो की निम्न प्रकार से है.

चरण 1. सबसे पहले आपको ब्राउज़र ओपन करना है एवं इसके बाद आपको YouTube Handle की वेबसाइट पर जाना है, अब आपको Change Handle का विकल्प दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें.

YouTube Handle

YouTube Handle ki website par jaye

चरण 2. अब आपको हैंडल टाइप करने के लिए कहा जायेगा, इसमें आपको यूनिक हैंडल टाइप कर लेना है एवं इसके बाद आपको Confirm selection के ऊपर क्लिक करना है.

handle type kare

जैसे ही आप इतनी प्रक्रिया पूरी कर लेते है तो इसके बाद आपके चैनल का हैंडल सफलतापूर्वक बदल जायेगा, इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी से अपने चैनल का हैंडल रख सकते है एवं पहले से हैंडल सेट किया हुआ है तो उसे बदल सकते है.

YouTube एप्लीकेशन से हैंडल कैसे रखे

अगर आप YouTube एप्लीकेशन का उपयोग करते है तो ऐसे में आप YouTube एप्लीकेशन के माध्यम से भी अपने चैनल का हैंडल बदल सकते है, इसके लिए आपको निम्न प्रक्रिया फॉलो करनी होगी.

चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन में YouTube का ऑफिसियल एप्लीकेशन खोलना है, अब आपको इसमें अपने चैनल का Logo दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

youtube channel logo

चरण 2. जब आप प्रोफाइल फोटो के ऊपर क्लिक करेंगे तो इसके बाद आपको कुछ अलग अलग विकल्प मिलेगे, इसमें आपको View Channel के ऊपर क्लिक करना है.

click view channel option

चरण 3. अब आपको अपने चैनल का होमपेज दिखाई देगा, इसमें आपको पेंसिल का आइकॉन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

click pencil icon

चरण 4. अब आपके सामने चैनल की सेटिंग एडिट करने का पेज ओपन होगा, इसमें आपको Handle के आगे पेंसिल का आइकॉन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

handle par click kare

चरण 5. इसके बाद आपको हैंडल टाइप करने के लिए कहा जायेगा, इसमें आप अपने चैनल के लिए जो भी हैंडल रखना चाहते है वो टाइप करें एवं इसके बाद आपको सेव के ऊपर क्लिक करना है.

handle type kare aur save kare

इतनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपके चैनल का हैंडल सेट हो जायेगा, इस प्रकार से आप YouTube एप्लीकेशन का उपयोग करके भी बहुत ही आसानी से अपने चैनल का हैंडल सेट कर सकते है.

यह भी पढ़े – यूट्यूब कम्युनिटी पोस्ट को वायरल कैसे करें? जानिए सही तरीका

इस लेख में हमने आपको YouTube Ke Handle Me Kya Likhe इसके बारे में जानकारी प्रदान की है, अगर आपको अपने चैनल का हैंडल सेट करने में किसी भी प्रकार की परेशानी हो रही है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.

Leave a Comment