YouTube नहीं चल रहा है तो क्या करे? जानिए सही तरीका

By Admin

Published on:

आज हम आपको YouTube नहीं चल रहा है तो क्या करे इसके बारे में बता रहे है, अगर आपके फोन में YouTube नहीं चल रहा है तो इसके कई अलग अलग कारण हो सकते है, हालांकि सही तरीके को फॉलो करके आप इस समस्या से निजात प्राप्त कर सकते है, इस लेख में हम आपको उन्ही तरीको के बारे में बतायेगे.

youtube nahi chal raha hai to kya kare

YouTube एक बहुत ही लोकप्रिय विडियो शेयरिंग प्लेटफार्म है जहां पर अलग अलग प्रकार के विडियो शेयर किये जाते है, YouTube का उपयोग हम अलग अलग प्रकार के विडियो देखने के लिए करते है, अगर आपके फोन में YouTube नहीं चल रहा है तो ऐसे में आप हमारे बताये गये तरीके को फॉलो करके इस समस्या से निजात प्राप्त कर सकते है.

यह भी पढ़े – YouTube Video Download Kaise Kare? जानिए सबसे आसान तरीका

YouTube नहीं चल रहा है तो क्या करे

अगर आपके फोन में YouTube नहीं चल रहा है तो इसके कई अलग अलग कारण हो सकते है एवं इस समस्या को हल करने के लिए कुछ अलग अलग तरीके फॉलो करने होगे तभी आप इस समस्या को हल कर सकते है, इसके लिए आप निम्न तरीके फॉलो कर सकते है.

फोन को रीस्टार्ट करें

कई बार किसी तकनीकी समस्या के कारण भी आपके फोन में YouTube से जुडी समस्या हो सकती है, ऐसे में आपको अपने फोन को एक बार रीस्टार्ट करके देखना चाहिए, अगर आप अपने फोन को रीस्टार्ट कर लेते है तो इससे आपका फोन रिफ्रेश हो जाता है एवं इसके बाद आप अपने फोन में YouTube चलाएंगे तो इससे आपके फोन में YouTube सही से चलना शुरू हो जायेगा.

इंटरनेट कनेक्शन चेक करें

अगर आपके फोन में इंटरनेट सही से नहीं चल रहा है तो इसके कारण भी आपको YouTube चलाने में दिक्कत हो सकती है, क्युकी YouTube का उपयोग करने के लिए आपके फोन में इंटरनेट का चलना बेहद ही महत्वपूर्ण है, अगर आपके फोन में नेट की समस्या है तो ऐसे में आप अपने फोन में YouTube नहीं चला पाएंगे.

ऐसे में आपको अपने फोन में नेट से जुडी समस्या को हल करने का प्रयास करना चाहिए एवं एक बार आप अपने फोन में WiFi कनेक्ट करके भी YouTube को चेक कर सकते है, अगर WiFi से आपके फोन में इंटरनेट सही से चल रहा है तो इसका अर्थ है की आपके फोन में नेट बहुत स्लो है या नेट नहीं चल रहा है.

YouTube को अपडेट करें

अक्सर ज्यादातर मामलो में YouTube अपडेट न करने के कारण इस प्रकार की समस्या होती है, अगर आपने अपने YouTube एप्लीकेशन को ज्यादा समय से अपडेट नहीं किया है तो ऐसे में आपको इस प्रकार की समस्या झेलनी पड़ सकती है, इससे बचने के लिए आपको अपने फोन में YouTube एप्लीकेशन को अपडेट करना होगा, YouTube अपडेट करने के लिए आप निम्न तरीके को फॉलो कर सकते है.

  • सबसे पहले आपको अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर ओपन करना है एवं इसके बाद आपको सर्च का आइकॉन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

open google play store

  • अब आपके सामने सर्च बॉक्स ओपन होगा, इसमें आपको YouTube लिखकर सर्च करना है एवं इसके बाद आपको कुछ अलग अलग एप्लीकेशन की लिस्ट दिखाई देगी उसमे आप YouTube के एप्लीकेशन पर क्लिक करें.

youtube application search kare

  •  इतनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपको YouTube एप्लीकेशन अपडेट करने का विकल्प दिखाई देगा, इसमें आपको अपडेट के ऊपर क्लिक कर देना है.

youtube update kare

जैसे ही आप अपडेट के ऊपर क्लिक करते है तो इसके बाद आपके फोन में YouTube अपडेट होना शुरू हो जायेगा एवं जैसे ही आपके फोन में यह एप्लीकेशन अपडेट हो जाता है तो इसके बाद आप अपने फोन में YouTube का उपयोग कर पाएंगे.

YouTube एप्लीकेशन की कैश क्लियर करें

कई बार फोन में YouTube की कैश जमा होने के कारण भी इस तरह की समस्या हो सकती है, ऐसे में आपको अपने फोन की सेटिंग में जाकर YouTube एप्लीकेशन की कैश फाइल क्लीअर करनी होगी, YouTube की कैश क्लियर करने के लिए आप निम्न तरीके को फॉलो करें.

  • सबसे पहले आपको अपने फोन की सेटिंग ओपन करनी है एवं इसके बाद आपको App management के विकल्प पर क्लिक करना है.

app management par click kare

  • अब आपको कुछ अलग अलग प्रकार के विकल्प दिखाई देंगे, इसमें आपको App list के ऊपर क्लिक करना है.

app list par click kare

  • अब आपको अपने फोन में इनस्टॉल सभी एप्लीकेशन की लिस्ट दिखाई देगी, इसमें आपको YouTube Application को सेलेक्ट करना है.

youtube application select kare

  • अब आपको YouTube Application से जुडी कुछ अलग अलग प्रकार की सेटिंग दिखाई देगी, इसमें आपको Storage & cache के ऊपर क्लिक करना है.

storage cache select kare

  • इतनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपको यहाँ पर Clear cache का विकल्प दिखाई देगा आपको इसके ऊपर क्लिक कर देना है.

clear cache par click kare

जैसे ही आप इतनी प्रक्रिया पूरी कर लेते है तो इसके बाद आपके एप्लीकेशन की कैश फाइल क्लियर हो जाती है एवं इसके बाद आप अपने फोन में YouTube Application ओपन करेगे तो आपके फोन में यह एप्लीकेशन सही से काम करने लग जायेगा.

अगर आप यह सोच रहे है की आपके फोन में YouTube क्यों नहीं चल रहा है तो ऐसे में यह कुछ आसान से तरीके है जिन्हें अपनाकर आप अपने फोन में YouTube एप्लीकेशन से जुडी समस्या को ठीक कर सकते है एवं अपने फोन में YouTube एप्लीकेशन का सही तरह से इस्तमाल करना शुरू कर सकते है.

यह भी पढ़े – YouTube Channel Description Me Kya Likhe? जानिए सही तरीका

इस लेख में हमने आपको YouTube नहीं चल रहा है तो क्या करे इसके बारे में जानकारी प्रदान की है, अगर आपके मन में इससे जुडा किसी भी प्रकार का सवाल है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.

Admin

में एस. सिंह टेक्नोलॉजी एवं सोशल मीडिया विशेषज्ञ हूँ एवं मुझे इस क्षेत्र में 5 वर्षो से ज्यादा समय का अनुभव है, में आपको प्रत्येक जानकारी पुरे विश्लेषण और सटीकता के साथ प्रदान करता हूँ ताकि आपको बेहतर अनुभव प्राप्त हो सके.

Leave a Comment