आज हम आपको YouTube Par Block Kaise Kare इसके बारे में बता रहे है, अगर आप अपने यूट्यूब चैनल पर किसी भी यूजर को ब्लॉक करना चाहते है तो ऐसे में यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाली है, क्युकी इसमें हम आपको यूट्यूब पर यूजर को ब्लॉक करने का सबसे आसान तरीका बतायेंगे.

YouTube Par Block Kaise Kare

अक्सर कई बार यूजर अलग अलग कारणों से किसी यूट्यूब चैनल अथवा यूजर को ब्लॉक करना चाहते है लेकिन इसकी सही जानकारी पता न होने के कारण वो यूट्यूब पर यूजर को ब्लॉक नहीं कर पाते, अगर आप यूट्यूब पर यूजर को ब्लॉक करने से जुडी विस्तृत जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े.

यह भी पढ़े – YouTube Par Subscribe Button Kaise Lagaye? सबसे आसान तरीका

YouTube Par Block Kaise Kare

यूट्यूब अपने सभी क्रिएटर या यूजर को दुसरे यूजर अथवा चैनल को Block / Hide करने का फीचर उपलब्ध करवाता है, इस फीचर का उपयोग करके आप बहुत ही आसानी से किसी भी यूजर को अपने चैनल पर हाईड कर सकते है, इसके लिए आपको निम्न चरणों का पालन करना होगा.

चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन में यूट्यूब का एप्लीकेशन ओपन करना है एवं इसके बाद आपको इसमें सर्च का आइकॉन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

search par click kare

चरण 2. अब आपको सर्च का विकल्प दिखाई देगा इसमें आपको उस चैनल या यूजर का नाम सर्च करना है जिसको आप ब्लॉक अथवा हाईड करना चाहते  है एवं इसके बाद आपको उस यूजर का नाम दिखाई देगा आपको उसके नाम के ऊपर टैप करना है.

user ke channel par click kare

चरण 3. इतनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपको उस चैनल से जुडी जानकारी दिखाई देगी, इसमें सबसे ऊपर आपको 3 डॉट का एक आइकॉन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

3 dots par click kare

चरण 4. अब आपके सामने कुछ अलग अलग प्रकार के विकल्प दिखाई देंगे, इसमें आपको Hide user form my channel के ऊपर क्लिक करना है.

hide user from my channel par click kare

चरण 5. इसके बाद आपके सामने एक पॉपअप मैसेज ओपन हो जायेगा, इसमें आपको Hide user का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

hide user par click kare

जैसे ही आप इतनी प्रक्रिया पूरी कर लेते है तो इसके बाद आपको उस चैनल से जुड़ा किसी भी प्रकार का विडियो नहीं दिखाई देगा, इस प्रकार से आप अपने चैनल पर किसी भी दुसरे यूट्यूब यूजर या चैनल को हाईड कर सकते है.

यूट्यूब पर अनब्लॉक कैसे करें

अगर आपने गलती से अपने चैनल पर किसी दुसरे यूट्यूब यूजर अथवा चैनल को ब्लॉक कर दिया है और आप उसको अनब्लॉक करना चाहते है तो ऐसे में आपको कुछ आसान से चरणों का पालन करना होगा जो की निम्न प्रकार से है.

चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन में यूट्यूब का एप्लीकेशन ओपन कर लेना है एवं इसके बाद आपको सर्च के ऊपर क्लिक करके उस चैनल का नाम सर्च करना है जिसको आप अनब्लॉक करना चाहते है.

search par click kare

चरण 2. अब आपके सामने कुछ अलग अलग चैनल के नाम दिखाई देंगे, इसमें आप जिस यूजर या चैनल को अनब्लॉक करना चाहते है आपको उसके ऊपर टैप करना है.

user ke channel par click kare

चरण 3. इतनी प्रर्किया पूरी करने के बाद आपके सामने वो चैनल ओपन हो जायेगा, इसमें सबसे ऊपर आपको 3 डॉट्स का आइकॉन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

3 dots par click kare

चरण 4. अब आपके सामने Unhide user form my channel का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है.

unhide user from my channel par click kare

चरण 5. इतनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपके सामने एक पॉपअप ओपन हो जायेगा, इसमें आपको Unhide user के ऊपर क्लिक कर देना है.

unhide user par click kare

जैसे ही आप इतनी प्रक्रिया पूरी कर लेते है तो इसके बाद आपके चैनल से वो यूजर या यूट्यूब चैनल अनब्लॉक हो जाता है, इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी से अपने यूट्यूब चैनल में किसी भी यूजर को अनब्लॉक कर सकते है.

नोट – ध्यान रखे की यह एक अस्थायी फीचर है एवं इस फीचर का उपयोग करके आप बहुत ही आसानी से अपने यूट्यूब चैनल पर किसी भी यूजर को कभी भी ब्लॉक या अनब्लॉक कर सकते है.

यह भी पढ़े – YouTube Channel Monetize Kaise Kare? जानिए सही प्रक्रिया

इस लेख में हमने आपको YouTube Par Block Kaise Kare इसके बारे में जानकारी प्रदान की है, अगर आपको यूट्यूब पर किसी भी यूजर को ब्लॉक करने में कोई भी परेशानी हो रही है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.

पिछला लेखYouTube Par Subscribe Button Kaise Lagaye? सबसे आसान तरीका
अगला लेखYouTube Update Kaise Kare? जानिए सही और सुरक्षित तरीका
Admin
में एस. सिंह टेक्नोलॉजी एवं सोशल मीडिया विशेषज्ञ हूँ एवं मुझे इस क्षेत्र में 5 वर्षो से ज्यादा समय का अनुभव है, में आपको प्रत्येक जानकारी पुरे विश्लेषण और सटीकता के साथ प्रदान करता हूँ ताकि आपको बेहतर अनुभव प्राप्त हो सके.

अपना सवाल यहाँ पूछे

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें