आज हम आपको YouTube Par Copyright Claim Kaise Hataye इसके बारे में बता रहे है, अगर आपने गलती से कोई ऐसा विडियो अपलोड कर दिया है जिसमे आपको कॉपीराइट क्लेम दिखा रहा है तो आप अपने विडियो में कॉपीराइट क्लेम को कैसे हटा सकते है इसकी पूरी प्रक्रिया हम आपको इस लेख में बताने वाले है.
अगर आपने यूट्यूब पर कोई ऐसा विडियो अपलोड किया है जिसमे कोई यूट्यूब कंटेंट है तो इस स्थिति में आपको कॉपीराइट क्लेम मिलने की संभावना काफी ज्यादा बढ़ जाती है, हालांकि अगर आप सही तरीके को फॉलो करते है तो आप बहुत ही आसानी से अपने विडियो में कॉपीराइट क्लेम को हटा सकते है.
यह भी पढ़े – YouTube Par Community Post Kaise Kare? जानिए सही तरीका
YouTube Par Copyright Claim Kaise Hataye
अगर आप अपने विडियो में क्रिएटर की अनुमति के बिना उसके विडियो क्लिप या म्यूजिक क्लिप का उपयोग करते है तो इस परिस्थिति में कंटेंट क्रिएटर आपको कॉपीराइट क्लेम दे सकता है, अगर आपको किसी भी विडियो में कॉपीराइट क्लेम मिला है तो उसे हटाने के लिए आपको निम्न तरीका फॉलो करना होगा.
चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन का ब्राउज़र ओपन करना है एवं इसके बाद आपको यूट्यूब की वेबसाइट पर विजिट करना है, अब आपको यहाँ पर अपने चैनल का Logo दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.
चरण 2. अब आपको कुछ अलग अलग प्रकार के विकल्प दिखाई देंगे, इसमें आपको YouTube Studio के ऊपर क्लिक करना है.
चरण 3. अब आपके सामने YouTube Studio का पेज ओपन हो जायेगा, इसमें आपको विडियो के आइकॉन पर क्लिक करना है.
चरण 4. जैसे ही आप इतनी प्रक्रिया पूरी कर लेते है तो इसके बाद आपके सामने सभी अपलोड विडियो की लिस्ट ओपन हो जाएगी, इसमें आपको वो विडियो सेलेक्ट करना है जिसमे आपको कॉपीराइट क्लेम मिला है एवं इसके बाद आपको See Details का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.
चरण 5. अब आपको Status overview का विकल्प दिखाई देगा इसमें आप कॉपीराइट क्लेम से जुडी जानकारी देख सकते है एवं इसके साथ ही यहाँ पर आपको Select action का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.
चरण 6. जैसे ही आप 3 डॉट्स के ऊपर क्लिक करते है तो इसके बाद आपको Trim out segment, Replace song और Erase song का विकल्प दिखाई देगा इसमें आपको अपनी इच्छानुसार किसी भी एक विकल्प को सेलेक्ट कर लेना है.
- Trim out segment – अगर आप इसके ऊपर क्लिक करते है तो इसमें आपको कॉपीराइट सेगमेंट डिलीट करने का विकल्प दिया जाता है, इसकी मदद से आप अपने विडियो में कॉपीराइट हिस्से को हटा सकते है.
- Replace song – अगर आप इस विकल्प के ऊपर क्लिक करते है तो यहाँ पर आपको कॉपीराइट म्यूजिक को दुसरे म्यूजिक के साथ बदलने का विकल्प दिया जाता है.
- Erase song – अगर आप इस विकल्प पर क्लिक करते है तो इसमें आप कॉपीराइट म्यूजिक को कट कर सकते है.
इन तीनो में से किसी भी तरीके को आप सेलेक्ट कर सकते है, तीनो ही तरीको से आप अपने विडियो के कॉपीराइट क्लेम को हटा पाएंगे.
चरण 7. अब आपको कॉपीराइट विडियो का Start time और End time दिखाई देगा, इसके साथ ही यहाँ पर आपको Save का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.
चरण 8. अब आपके सामने एक पॉपअप ओपन होगा, इसमें आपको Erase song का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है.
जैसे ही आप इतनी प्रक्रिया पूरी कर लेते है तो इसके बाद आपके विडियो से कॉपीराइट वाला हिस्सा हट जायेगा एवं इसके बाद आपके चैनल पर कॉपीराइट क्लेम का मैसेज भी दिखना बंद हो जायेगा, इस प्रकार से आप अपने विडियो में बहुत ही आसानी से कॉपीराइट क्लेम को हटा सकते है.
यूट्यूब पर कॉपीराइट क्लेम आने पर क्या होता है?
यूट्यूब पर कॉपीराइट क्लेम आने पर कॉपीराइट क्लेम वाले विडियो से आपकी कमाई नहीं होगी एवं इससे आपके चैनल पर अलग अलग प्रकार के प्रभाव पड़ सकते है.
यूट्यूब पर कॉपीराइट क्लेम कैसे हटाएं?
यूट्यूब पर कॉपीराइट क्लेम हटाने के लिए या तो आप कॉपीराइट विडियो को डिलीट कर सकते है या हमारे बताये गये तरीके से आप उस विडियो से कॉपीराइट वाला हिस्सा डिलीट कर सकते है.
मुझे कैसे पता चलेगा कि कोई यूट्यूब वीडियो कॉपीराइट है या नहीं?
अगर आप यह पता करना चाहते है की आपको विडियो में कॉपीराइट मिला है या नही तो यह चेक करने के लिए आप यूट्यूब स्टूडियो एप्लीकेशन का इस्तमाल कर सकते है उसमे आपको कॉपीराइट विडियो की पूरी जानकारी दिखाई देगी.
कॉपीराइट क्लेम कब आता है?
जब आप किसी दुसरे क्रिएटर की अनुमति के बिना उसका विडियो या ऑडियो क्लिप कॉपी करके अपने विडियो में लगाते है तो इससे आपको अपने विडियो में कॉपीराइट क्लेम मिल सकता है.
यूट्यूब पर कॉपीराइट से बचने के लिए क्या करें?
अगर आप यूट्यूब पर कॉपीराइट से बचना चाहते है तो ऐसे में आपको यूनिक विडियो बनाने का प्रयास करना चाहिए एवं बिना अनुमति के दुसरे व्यक्ति के विडियो या म्यूजिक का उपयोग करने से बचना चाहिए.
यह भी पढ़े – Mobile Se YouTube Banner Kaise Banaye? सबसे आसान तरीके से
इस लेख में हमने आपको YouTube Par Copyright Claim Kaise Hataye इसके बारे में जानकारी प्रदान की है, अगर आपको कॉपीराइट क्लेम हटाने में किसी भी प्रकार की परेशानी हो रही है तो आप हमे कमेंट करके बता सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.