WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

YouTube Par Photo Kaise Upload Kare? मात्र 2 मिनट में

By Admin

Published On:

Follow Us

आज हम आपको YouTube Par Photo Kaise Upload Kare इसके बारे में बता रहे है, अगर आपका यूट्यूब चैनल बना हुआ है और आप अपने चैनल पर कोई फोटो अपलोड करना चाहते है तो ऐसे में यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाली है, इसमें हम आपको यूट्यूब पर फोटो अपलोड करने का सबसे आसान तरीका बतायेंगे.

YouTube Par Photo Kaise Upload Kare

अक्सर कई लोग अपने यूट्यूब चैनल पर अलग अलग प्रकार के फोटो अपलोड करना चाहते है लेकिन सही जानकारी पता न होने के कारण वो अपने चैनल पर फोटो अपलोड नहीं कर पाते, यूट्यूब पर किसी भी प्रकार का फोटो अपलोड करना बहुत ही आसान होता है, अगर आप इससे जुडी विस्तृत जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े.

यह भी पढ़े – YouTube Video Delete Kaise Kare? मात्र 2 मिनट में

YouTube Par Photo Kaise Upload Kare

यूट्यूब पर कोई भी फोटो अपलोड करने के लिए आपके चैनल पर कम्युनिटी टैब ऑन होना चाहिए, अगर आपके चैनल पर कम्युनिटी पोस्ट का फीचर सक्रिय है तो ऐसे में आप अपने कम्युनिटी टैब का उपयोग करके यूट्यूब पर कोई भी फोटो अपलोड कर सकते है, यूट्यूब पर फोटो डालने के लिए आपको निम्न चरणों का पालन करना होगा.

चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन में यूट्यूब का एप्लीकेशन ओपन करना होगा एवं इसके बाद आपको इसमें + का आइकॉन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

youtube plus icon

चरण 2. अब आपको कुछ अलग अलग प्रकार के विकल्प दिखाई देंगे इसमें आपको Post के ऊपर क्लिक करना है एवं इसके बाद आपको इमेज का आइकॉन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

photo ke icon par click kare

चरण 3. अब आपके फोन की गैलरी ओपन हो जाएगी, इसमें आपको वो फोटो सेलेक्ट करनी है जिसको आप यूट्यूब पर अपलोड करना चाहते है.

community ke liye photo select kare

चरण 4. अब आपको फोटो में टेक्स्ट, फ़िल्टर और स्टीकर डालने का विकल्प दिखाई देगा, अगर आप फोटो में कोई भी टेक्स्ट, फ़िल्टर या स्टीकर डालना चाहते है तो यहाँ से डाल सकते है एवं इसके बाद आपको Next के ऊपर क्लिक करना है.

photo me text ya stickers dale

चरण 5. अब आपके सामने Create post का पेज दिखाई देगा एवं इसमें आपको Write a message का विकल्प दिखाई देगा, इसमें आप अपनी पोस्ट के लिए जो भी टाइटल लिखना चाहते है वो लिख सकते है एवं  इसके बाद आपको Post के ऊपर क्लिक करना है.

image ka title dale

जब आप पोस्ट के ऊपर क्लिक करेंगे तो आपका फोटो यूट्यूब पर पोस्ट होना शुरू हो जायेगा एवं जब तक आपका फोटो यूट्यूब पर अपलोड होता है तब तक आपको इंतज़ार करना होगा एवं जैसे ही आपका फोटो यूट्यूब पर पब्लिश हो जाता है तो इसके बाद आप अपने चैनल पर जाकर बहुत ही आसानी से उस फोटो को देख सकते है.

यूट्यूब पर फोटो डालने के फायदे

अगर आप अपने चैनल पर फोटो अपलोड करते है तो इसके कई प्रकार के अलग अलग फायदे हो सकते है, हम आपको इससे होने वाले कुछ बेहतरीन फायदे बता रहे है जो निम्न प्रकार से है.

  • चैनल की रिच बढना – अगर आप नियमित रूप से अपने चैनल पर हाई क्वालिटी के फोटो अपलोड करते है तो इससे आपके चैनल की रिच तेजी से बढ़ने लग सकती है एवं आपका चैनल तेजी से ग्रो हो सकता है.
  • अपडेट देना – अपने चैनल पर फोटो पोस्ट करके आप अपने यूजर को किसी भी प्रकार की अपडेट प्रदान कर सकते है, इससे यूजर को अपडेट की जानकारी प्राप्त होगी.
  • शुभकामना देना –  अक्सर हमारे देश में कई तरह के अलग अलग त्यौहार आते है ऐसे में अगर आप अपने यूजर को किसी त्यौहार की शुभकामना देना चाहते है तो ऐसे में आप अपने चैनल पर उस त्यौहार से जुडी फोटो पोस्ट कर सकते है.
  • सेलिब्रेशन मनाना – आपका चैनल ग्रो होता है या आपको प्ले बटन मिलता है तो ऐसे में आप अपने यूजर के साथ सेलिब्रेशन मनाने के लिए फोटो पोस्ट कर सकते है.

इस प्रकार से सभी क्रिएटर अपने चैनल पर अलग अलग कारणों से फोटो पोस्ट करते है, आप अपनी जरुरत के हिसाब से चैनल पर किसी भी प्रकार का फोटो पोस्ट कर सकते है एवं फोटो के माध्यम से कोई भी जानकारी अपने यूजर तक पंहुचा सकते है.

यह भी पढ़े – YouTube Par Video Kab Upload Kare? जानिए सही तरीका

इस लेख में हमने आपको YouTube Par Photo Kaise Upload Kare इसके बारे में जानकारी प्रदान की है, अगर आपको फोटो अपलोड करने में किसी भी प्रकार की परेशानी हो रही है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.

Leave a Comment