आज हम आपको YouTube Par Subscribe Button Kaise Lagaye इसके बारे में बता रहे है, अगर आप एक विडियो क्रिएटर है और आप अपने यूट्यूब विडियो में सब्सक्राइब का बटन लगाना चाहते है तो ऐसे में यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाली है, इसमें हम आपको सब्सक्राइब बटन लगाने का सबसे आसान तरीका बतायेंगे.
अगर आप अपने विडियो में सब्सक्राइब का बटन लगाते है तो इससे अपने चैनल पर सब्सक्राइबर बढ़ने की संभावना काफी ज्यादा बढ़ जाती है एवं यूट्यूब अपने सभी क्रिएटर को विडियो में वॉटरमार्क लगाने का फीचर उपलब्ध करवाता है ऐसे में आप इस फीचर का उपयोग करके अपने विडियो में बहुत ही आसानी से सब्सक्राइब का बटन लगा सकते है.
यह भी पढ़े – YouTube Par Copyright Claim Kaise Hataye? मात्र 2 मिनट में
YouTube Par Subscribe Button Kaise Lagaye
यूट्यूब पर सब्सक्राइब का बटन लगाने के लिए सबसे पहले तो आपके फोन या कंप्यूटर में सब्सक्राइब की कॉपीराइट फ्री PNG फाइल होनी चाहिए, इसे आप गूगल से डाउनलोड कर सकते है एवं जब आप पीएनजी फाइल डाउनलोड कर लेते है तो इसके बाद आपको निम्न चरणों का पालन करना होगा.
चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन या कंप्यूटर का ब्राउज़र ओपन कर लेना है एवं इसके बाद आपको इसमें यूट्यूब लिखकर सर्च करना है, अब आपको यूट्यूब की ऑफिसियल वेबसाइट दिखाई देगी आपको उसके ऊपर क्लिक करना है एवं जब आपके सामने यूट्यूब का होमपेज ओपन हो जाता है तो इसके बाद आपको अपने चैनल के Logo के ऊपर क्लिक करना है.
चरण 2. अब आपको कुछ अलग अलग प्रकार के विकल्प दिखाई देंगे, इसमें आपको YouTube Studio के ऊपर क्लिक करना है.
चरण 3. इसके बाद आपके सामने YouTube Studio का पेज खुल जायेगा, इसमें आपको कस्टमाइज का आइकॉन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.
चरण 4. अब आपको चैनल कस्टमाइज करने के कुछ अलग अलग विकल्प दिखाई देंगे, इसमें आपको ब्रांडिंग के ऊपर क्लिक करना है, इसके बाद आपको स्क्रॉल डाउन करके निचे आ जाना है एवं यहाँ पर आपकों विडियो वॉटरमार्क का विकल्प दिखाई देगा, इसके साथ ही इसमें आपको Upload का विकल्प मिलेगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.
चरण 6. इसके बाद आपके फोन या कंप्यूटर का फाइल मेनेजर ओपन हो जायेगा, इसमें आपको सब्सक्राइब के PNG फोटो को सेलेक्ट करके अपलोड कर लेना है.
चरण 7. अब आपके सामने एक पॉपअप बॉक्स दिखाई देगा, इसमें आपको अपने इमेज को अपने हिसाब से सेटअप कर लेना है एवं इसके बाद आपको Done के ऊपर क्लिक करना है.
चरण 8. इसके बाद आपके सामने End of video, Custome start time और Entire video का विकल्प दिखाई देगा इसमें आपको अपनी इच्छानुसार किसी भी एक विकल्प को सेलेक्ट कर लेना है.
- End of video – अगर आप इस विकल्प को सेलेक्ट करते है तो विडियो के अंत में आपको सब्सक्राइब का बटन दिखाई देगा.
- Custome start time – इस विकल्प को सेलेक्ट करके आप खुद से यह सेट कर सकते है की आपका सब्सक्राइब बटन विडियो में कब दिखना चाहिए.
- Entire video – अगर आप इस विकल्प को सेलेक्ट करते है तो इसका अर्थ है की आपके विडियो में सब्सक्राइब का बटन विडियो स्टार्ट होते ही दिखाई देने लगेगा.
जब आप इतनी सेटिंग पूरी कर लेते है तो इसके बाद आपको पब्लिश का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करके अपनी सेटिंग को सेव कर लेना है एवं जैसे ही आप पब्लिश के ऊपर क्लिक कर देते है तो इसके बाद आपके विडियो में सब्सक्राइब का बटन दिखाई देने लगेगा.
विडियो में सब्सक्राइब बटन लगाने से क्या होगा
अगर आप अपने विडियो में वॉटरमार्क के तौर पर सब्सक्राइब का बटन लगाते है तो इससे कोई भी यूजर आपके विडियो को देखेगा तो विडियो में उसे सब्सक्राइब का बटन दिखाई देगा एवं इससे यूजर प्रेरित होकर आपके चैनल को सब्सक्राइब कर सकता है, इसलिए यह बटन आपके सब्सक्राइब बढाने में मददगार साबित हो सकता है.
नोट – यूट्यूब आपको वॉटरमार्क लगाने का विकल्प इसलिए देता है ताकि आप अपने कंटेंट को कॉपी होने से बचा सके एवं अपनी ब्रांड को दर्शा सके, ऐसे में आप इस फीचर का सही तरीके से इस्तमाल करते है तो इससे आपकी ब्रांड को काफी ज्यादा फायदा हो सकता है.
यह भी पढ़े – YouTube Channel Monetize Kaise Kare? जानिए सही प्रक्रिया
इस लेख में हमने आपको YouTube Par Subscribe Button Kaise Lagaye इसके बारे में जानकारी दी है, अगर आपको सब्सक्राइब का बटन लगाने में किसी भी प्रकार की परेशानी हो रही है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.