आज हम आपको यूट्यूब पर सब्सक्राइबर कैसे देखे इसके बारे में बता रहे है, अगर आप एक यूट्यूब क्रिएटर है और आप अपने चैनल के सब्सक्राइबर देखना चाहते है तो ऐसे में यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाली है, इसमें हम आपको सब्सक्राइबर देखने का सबसे आसान और प्रभावी तरीका बताने वाले है.

youtube par subscriber kaise dekhe

अक्सर कई बार यूजर अलग अलग कारणों से अपने चैनल के सब्सक्राइबर चेक करना चाहते है लेकिन सही जानकारी पता न होने के कारण वो अपने सब्सक्राइबर चेक नहीं कर पाते, अगर आप यह जानना चाहते है की आपके चैनल को किस किस व्यक्ति ने सब्सक्राइब किया हुआ है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े.

यह भी पढ़े – यूट्यूब कम्युनिटी पोस्ट को वायरल कैसे करें? जानिए सही तरीका

यूट्यूब पर सब्सक्राइबर कैसे देखे

यूट्यूब के सब्सक्राइबर देखने के लिए आपको यूट्यूब  स्टूडियो का उपयोग करना होगा, इसके माध्यम से आप बहुत ही आसानी से सब्सक्राइबर को चेक कर सकते है, इसके लिए आपको निम्न चरणो का पालन करना होगा.

चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन का ब्राउज़र ओपन करना है एवं इसके बाद आपको सबसे ऊपर 3 डॉट्स का आइकॉन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

browser me 3 dots par click kare

चरण 2. अब आपको कुछ अलग अलग प्रकार के विकल्प दिखाई देंगे, इसमें आपको Desktop site के विकल्प पर क्लिक करना है.

desktop site par click kare

चरण 3. अब आपको अपने ब्राउज़र में YouTube की अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना है, इसके बाद सबसे ऊपर आपको अपने चैनल का प्रोफाइल फोटो दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

youtube channel ke logo par click kare

चरण 4. अब आपको कुछ अलग अलग प्रकार के विकल्प दिखाई देंगे, इसमें आपको YouTube Studio के ऊपर क्लिक करना है.

youtube studio par click kare

चरण 5. इसके बाद आपके सामने YouTube Studio का पेज ओपन हो जायेगा, इसमें आपको Recent subscribers के सेक्शन में जाना है एवं वहां पर आपको See all के ऊपर क्लिक करना है.

recent subscriber me sell all par click kare

चरण 6. अब आपके सामने एक पॉपअप ओपन होगा, इसमें आपको अपने चैनल के सभी सब्सक्राइबर की लिस्ट दिखाई देगी.

see all subscribers

इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी से अपने चैनल के सभी सब्सक्राइबर देख सकते है एवं यह पता कर सकते है की आपके चैनल को किस किस व्यक्ति ने सब्सक्राइब किया हुआ है, यह तरीका अपनाकर आप अपने सब्सक्राइबर की लिस्ट को बेहद ही आसानी से देख पायेंगे.

यूट्यूब चैनल पर कितने सब्सक्राइबर है कैसे देखे

अगर आप अपने चैनल के सब्सक्राइबर की संख्या देखना चाहते है की आपके चैनल को अब तक कितने लोगो ने सब्सक्राइब किया हुआ है तो इसके लिए आपको निम्न चरणों का पालन करना होगा.

चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन में YouTube का एप्लीकेशन ओपन करना है एवं इसके बाद आपको अपने चैनल का Logo दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

click your youtube channel icon

चरण 2.  अब आपको कुछ अलग अलग विकल्प दिखाई देंगे, इसमें सबसे ऊपर आपको View channel का विकल्प मिलेगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

click view channel option

चरण 3. अब आपको अपने चैनल का होमपेज दिखाई देगा, इसमें आप अपने चैनल के सब्सक्राइबर की संख्या को देख सकते है, यहाँ आपको पता चल जायेगा की आपने चैनल को कुल कितने लोगो ने सब्सक्राइब किया हुआ है.

subscriber check kare

इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी से अपने चैनल के सब्सक्राइबर की संख्या को देख सकते है एवं यह पता कर सकते है की आपके चैनल पर कुल कितने सब्सक्राइबर पुरे हो चुके है.

नोट – जब आप यूट्यूब स्टूडियो में यह चेक करेंगे की आपके चैनल को किस किस व्यक्ति ने सब्सक्राइब किया हुआ है तो वहां पर आपको सभी सब्सक्राइबर के नाम नहीं दिखाई देंगे, यहाँ आपको कुछ सब्सक्राइब के नाम ही दिखाई देंगे, इसलिए सभी सब्सक्राइबर के नाम आप यूट्यूब स्टूडियो में नहीं देख पाएंगे.

यह भी पढ़े – YouTube Short Se Paise Kaise Kamaye? जानिए सबसे बेहतरीन तरीके

इस लेख में हमने आपको यूट्यूब पर सब्सक्राइबर कैसे देखे इसके बारे में जानकारी प्रदान की है, अगर आपको सब्सक्राइबर देखने में किसी भी प्रकार की परेशानी हो रही है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.

पिछला लेखयूट्यूब कम्युनिटी पोस्ट को वायरल कैसे करें? जानिए सही तरीका
अगला लेखYouTube Ke Handle Me Kya Likhe? जानिए सटीक जानकारी
Admin
में एस. सिंह टेक्नोलॉजी एवं सोशल मीडिया विशेषज्ञ हूँ एवं मुझे इस क्षेत्र में 5 वर्षो से ज्यादा समय का अनुभव है, में आपको प्रत्येक जानकारी पुरे विश्लेषण और सटीकता के साथ प्रदान करता हूँ ताकि आपको बेहतर अनुभव प्राप्त हो सके.