15.8 C
New York
Sunday, September 8, 2024

Buy now

HomeYouTubeYoutube Par Tag Kaise Lagaye? जानिए टैग लगाने का सही तरीका

Youtube Par Tag Kaise Lagaye? जानिए टैग लगाने का सही तरीका

- Advertisement -

आज हम आपको Youtube Par Tag Kaise Lagaye इसके बारे में बता रहे है, अगर आप अपने विडियो को वायरल करना चाहते है या अपने विडियो में व्यू बढ़ाना चाहते है तो ऐसे में आपको अपने विडियो में सही Tag लगाने बहुत ही जरुरी है, इस लेख में हम आपको किसी भी विडियो में Tag कैसे लगाते है इसकी पूरी जानकारी बताने वाले है.

Youtube Par Tag Kaise Lagaye

- Advertisement -

अक्सर हर एक क्रिएटर अपने विडियो के व्यू को बढ़ाना चाहता है लेकिन उन्हें इसका सही तरीका पता नहीं होता, अगर आप अपने विडियो में सही Tag का उपयोग करते है तो इससे आप अपना विडियो टारगेट ऑडियंस तक पंहुचा  सकते है एवं इससे आपके विडियो के वायरल होने की संभावना काफी ज्यादा बढ़ जाती है.

यह भी पढ़े – YouTube Par Subscriber Kaise Badhaye? जानिए सबसे बेहतरीन तरीके

Youtube Par Tag Kaise Lagaye

YouTube विडियो में Tag लगाने की प्रक्रिया बहुत ही आसान होती है, हालांकि विडियो में Tag लगाने से पहले आपको अपने विडियो के लिए बेहतरीन और ज्यादा सर्च किये जाने वाले Tag का चुनाव करना आवश्यक है, हम आपको YouTube Video के लिए Tag कैसे सर्च करते है और उन्हें अपने विडियो में कैसे लगाते है इसकी पूरी प्रक्रिया बता रहे है जो की निम्न प्रकार से है.

चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन में ब्राउज़र ओपन करना है एवं इसमें आपको YouTube Tag Generator लिखकर सर्च करना है, अब आपको यहाँ पर कुछ अलग अलग वेबसाइट दिखाई देगी, इसमें आपको सबसे पहली वेबसाइट के ऊपर क्लिक करना है.

youtube tag generator ki website par jaye

चरण 2. अब आपके सामने Tag खोजने की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन हो जाएगी, इसमें सबसे पहले आपको अपना कीवर्ड टाइप करना है एवं इसके बाद आपको सबमिट के ऊपर क्लिक करना है.

keyword type kare

चरण 3. अब आपको कुछ अलग अलग कीवर्ड की लिस्ट दिखाई देगी, इसमें से आप जिस कीवर्ड को अपने विडियो में लगाना चाहते है उन्हें आपको कॉपी कर लेना है.

tag copy karen

चरण 4. अब आपको अपने फोन में YouTube studio एप्लीकेशन ओपन करना है एवं इसके बाद आपको Content का आइकॉन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

youtube studio application khole

चरण 5. अब आपको अपने YouTube चैनल में अपलोड सभी विडियो की लिस्ट दिखाई देगी, इसमें आपको उस विडियो के ऊपर क्लिक करना है जिसमे आप Tags लगाना चाहते है.

tag ke liye video select kare

चरण 6. अब आपको उस विडियो से जुडी जानकारी दिखाई देगी, इसमें आपको पेन्सिल का आइकॉन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

video edit par click kare

चरण 7. अब आपको विडियो एडिट करने का पेज दिखाई देगा, इसमें आपको More option के विकल्प पर क्लिक करना है.

more option par click kare

चरण 8. अब आपके सामने Tag का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है एवं इसमें आपको कॉपी किये गये टैग पेस्ट कर देने है, अंत में आपको सेव के ऊपर क्लिक करके सेटिंग सेव कर लेनी है.

add tags me video ke tag dale

इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी से अपने किसी भी विडियो में अपने कंटेंट से Relevent tags लगा सकते है एवं इसकी मदद से आप अपने विडियो की रैंकिंग को बेहतर बना सकते है.

ब्राउज़र से विडियो में टैग लगाना

अगर आप किसी ब्राउज़र के माध्यम से अपना YouTube चैनल मैनेज करते है तो ऐसे में आप अपने ब्राउज़र का उपयोग करके भी बहुत ही आसानी से अपने विडियो में टैग लगा सकते  है, ब्राउज़र से विडियो में टैग लगाने के

चरण 1. सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर या मोबाइल का ब्राउज़र ओपन करना है एवं इसके बाद आपको YouTube की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना है, अब आपको YouTube चैनल का Logo दिखाई देगा आपको उसके ऊपर टैप करना है.

click youtube channel logo icon

चरण 2. अब आपको कुछ अलग अलग विकल्प दिखाई देंगे, इसमें आपको YouTube Studio के विकल्प पर क्लिक करना है.

select youtube studio option

चरण 3. अब आपको YouTube Studio का होमपेज दिखाई देगा, इसमें आपको विडियो के आइकॉन पर क्लिक करना है.

video ke icon par click kare

चरण 4. अब आपको अपने चैनल पर अपलोड सभी विडियो की लिस्ट दिखाई देगी, इसमें आपको वो विडियो सेलेक्ट करना है जिसमे टैग डालना चाहते है.

tag ke liye video ko select kare

चरण 5. अब आपके सामने विडियो एडिट करने का पेज ओपन हो जायेगा, अब आपको टैग के सेक्शन में जाना है एवं इसमें अपने विडियो के टैग टाइप करने है, अंत में आपको सेव के ऊपर क्लिक करना है.

tag dale aur save karen

इतनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपके विडियो में टैग सेव हो जायेंगे, इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी से अपने किसी भी विडियो में मनचाहे टैग लगा सकते है एवं अपने विडियो को टारगेट ऑडियंस तक पहुंचा सकते है.

कौन से यूट्यूब टैग्स को सबसे ज्यादा व्यूज मिलते हैं?

कीवर्ड की ट्रेंड में अक्सर बदलाव होते रहते है ऐसे में यह कहना मुश्किल है की कौनसे टैग्स पर आपको ज्यादा व्यू प्राप्त हो सकते है, हालांकि ज्यादा व्यू प्राप्त करने के लिए आपको ज्यादा सर्च किये जाने वाले कीवर्ड का उपयोग करना चाहिए.

यूट्यूब वीडियो में कितने टैग लगाना चाहिए?

यूट्यूब विडियो में टैग लगाने की सीमा निश्चित होती है, इसकी निश्चित सीमा के दायरे में ही आप टैग लगा सकते है, अगर आपके टैग बड़े है तो आप कम टैग लगा पाएंगे एवं अगर आपके टैग छोटे छोटे है तो आप विडियो में ज्यादा टैग लगा पाएंगे.

यूट्यूब में टैग कैसे सेट करें?

यूट्यूब में टैग लगाने के लिए सबसे पहले आपको विडियो एडिट पेज पप्र जाना है, यहाँ आपको टैग डालने का विकल्प दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करके आप अपने टैग दर्ज कर सकते है.

यूट्यूब टैग में क्या लिखें?

यूट्यूब टैग में आपको कुछ अलग अलग वाक्यांश लिखने होते है, आप अपने विडियो के टैग में विडियो से सम्बंधित कीवर्ड टाइप कर सकते है.

यह भी पढ़े –  YouTube History Delete Kaise Kare? जानिए सबसे आसान तरीका

इस लेख में हमने आपको Youtube Par Tag Kaise Lagaye इसके बारे में जानकारी प्रदान की है, अगर आपको विडियो में टैग लगाने में किसी भी प्रकार की परेशानी हो रही है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.

- Advertisement -
Admin
Adminhttps://www.mobilephone91.com
में एस. सिंह टेक्नोलॉजी एवं सोशल मीडिया विशेषज्ञ हूँ एवं मुझे इस क्षेत्र में 5 वर्षो से ज्यादा समय का अनुभव है, में आपको प्रत्येक जानकारी पुरे विश्लेषण और सटीकता के साथ प्रदान करता हूँ ताकि आपको बेहतर अनुभव प्राप्त हो सके.
RELATED ARTICLES

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular